October 30, 2024
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने आमजन से ट्रेडिंग योजनाओं के जरिये हो रही धोखाधड़ी को लेकर एडवाइजरी जारी की है। इसमें सेबी ने निवेशकों को सतर्क किया है कि ऑनलाइन ट्रेडिंग कोर्स, सेमिनार और शेयर बाजार में मेंटरशिप प्रोग्राम के जरिए सोशल मीडिया पर लुभाने वाली योजनाओं से सावधान रहें। धोखाधड़ी का तरीका सेबी के अनुसार, कई लोग व्हाट्सएप, टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म का उपयोग करके पीड़ितों को फर्जी योजनाओं में शामिल करने का प्रयास कर रहे हैं। वे सेबी-पंजीकृत विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) या विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) के साथ संबद्धता का दावा करते हुए लोगों को शेयर बाजार में निवेश के झूठे अवसर देने का प्रयास कर रहे हैं। निवेशकों के लिए स्पष्टीकरण पुलिस साइबर क्राइम महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने कहा कि एफपीआई निवेश भारतीय निवासियों के लिए नहीं है। साथ ही, "संस्थागत खाते" या "एफपीआई खाते" के माध्यम से ट्रेडिंग का कोई प्रावधान नहीं है। निवेशकों के पास सेबी-पंजीकृत ब्रोकर के माध्यम से डीमेट और ट्रेडिंग खाता होना आवश्यक है। निवेशकों को सलाह सेबी ने निवेशकों से अपील की है कि किसी भी सोशल मीडिया संदेश, व्हाट्सएप ग्रुप, टेलीग्राम चैनल, या ऐप पर आने वाले ऐसे किसी भी प्रस्ताव से बचें जो एफपीआई या सेबी-पंजीकृत माध्यमों के जरिये शेयर बाजार तक पहुंच का दावा करते हैं। ऐसी योजनाएं धोखाधड़ी का हिस्सा हैं और सेबी द्वारा समर्थित नहीं हैं।
October 27, 2024
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: नई दिल्ली: दुनिया भर में आतंक को फैलाने वाले पाकिस्तान को उसी को बोए कांटे चुभ रहे हैं। पाकिस्तान में आए दिन आतंकी हमले हो रहे हैं और अब तहरीक-ए-तालिबान ने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पिछले 48 घंटों में ताबड़तोड़ हमले कर तहलका मचा दिया है। इन हमलों में कम से कम 15 सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं। इन हमलों की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान ने ले ली है। अलग-अलग जगहों पर किया घातक हमला: सबसे घातक हमला प्रांत के डेरा इस्माइल (DI) खान में हुआ, जहां शुक्रवार की सुबह दरज़िंडा शहर में एक सुरक्षा चौकी पर लक्षित हमले में कम से कम 10 फ्रंटियर कांस्टेबुलरी (एफसी) के जवान मारे गए और तीन घायल हो गए। पाकिस्तान के गृह मंत्रालय के अनुसार 6 जवान दक्षिणी वजीरिस्तान के थे, जबकि 4 करक शहर के थे। मंत्रालय के जारी बयान में कहा गया, “हम FC (फ्रंटियर कोर) के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं। बलिदान से आतंकवाद को खत्म करने के लिए बलों के दृढ़ संकल्प को मजबूती मिलती है।” प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए इसे सैन्य अभियान का बदला बताया,जिसमें बाजौर जिले में सुरक्षा बलों ने उसके कम से कम 9 सदस्यों को मार गिराया था। मस्जिद में घुसकर सैन्यकर्मी को मार डाला: एक अलग घटना में शुक्रवार को प्रांत के बन्नू और लक्की मरवत जिलों में बंदूकधारी आतंकियों ने कम से कम 3 सुरक्षाकर्मियों को गोलियों से भून डाला।एक अन्य आतंकी हमले में हमलावरों ने पुलिस गश्ती वाहन पर गोलीबारी की। इस हमले में बन्नू के जानी खेल इलाके में स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) रहमान और कांस्टेबल मीर सैयद की मौत हो गई। खैबर पख्तूनख्वा के लक्की मरवत जिले में, शाम की नमाज के दौरान एक स्थानीय मस्जिद के अंदर हमलावरों ने एक अंडर-ट्रेनिंग सैनिक जीसी (जेंटलमैन कैडेट) अरिफुल्ला की हत्या कर दी। मस्जिद पर हमला आतंकियों की विचारधार को दिखाता है: पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने कहा कि कैडेट छुट्टी पर अपने गांव आया हुआ था। हमले के दौरान घायल हुए दो अन्य लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ISPR ने कहा, “मस्जिद पर जघन्य और कायराना हमला आतंकवादियों की असली विचारधारा को दर्शाता है।” खैबर जिले में शुक्रवार सुबह मालागोरी पुलिस स्टेशन के अंदर हमलावरों ने एक पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी। दक्षिण वजीरिस्तान में एक सुरक्षा चौकी पर हमले में एक सैनिक शहीद हो गया, जबकि केपी के वाना इलाके में हुए विस्फोट में दो पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए।
October 17, 2024
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने जर्मनी यात्रा के तीसरे दिन म्यूनिख स्थित फ्लिक्स बस मुख्यालय का दौरा कर कंपनी के सीईओ आंद्रे श्वाम्लेन और सीओओ मैक्स ज़्यूमर के साथ मुलाकात की। इस बैठक में दोनों पक्षों के बीच राजस्थान में परिवहन कनेक्टिविटी को मजबूत करने के उद्देश्य से एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया। फ्लिक्स बस का उद्देश्य राजस्थान के परिवहन नेटवर्क को बढ़ावा देना, रोजगार सृजन करना और पर्यटकों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराना है। मुख्यमंत्री ने जर्मनी के निवेशकों को राजस्थान में निवेश के लिए आमंत्रित किया और बताया कि राज्य सरकार हर संभव सहयोग करेगी। इस अवसर पर ऑटोमोटिव कंपनी वेउली टेक्निक्स जीएमबीएच के साथ भी एक एमओयू साइन किया गया, जो राजस्थान में ऑटोमोटिव पार्ट्स निर्माण सुविधा स्थापित करेगी। इस दौरे के दौरान, पार्टेक्स एनवी जैसी अन्य कंपनियों के साथ भी समझौते किए गए, जिससे राज्य में फार्मा हब बनाने के प्रयासों को गति मिलेगी। मुख्यमंत्री ने 'राइजिंग राजस्थान' टूरिस्ट मीट में राज्य की सांस्कृतिक और पर्यटन क्षमताओं को प्रस्तुत करते हुए पर्यटकों और निवेशकों को आमंत्रित किया। उपमुख्यमंत्री सुश्री दिया कुमारी ने राजस्थान के पर्यटन महत्व को रेखांकित करते हुए राज्य की विविधता को विश्व स्तर पर प्रस्तुत करने का आह्वान किया। अब यह प्रतिनिधिमंडल लंदन के लिए रवाना हो गया है, जहां 16-19 अक्टूबर तक वहां के व्यवसायिक और औद्योगिक नेताओं से चर्चा होगी। राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024: यह त्रि-दिवसीय समिट 9-11 दिसंबर को जयपुर में आयोजित होगी, जिसमें कृषि, ऊर्जा, शिक्षा, पर्यटन, स्टार्टअप, खनन, आईटी और अन्य क्षेत्रों पर विशेष सत्र होंगे। समिट का आयोजन फिक्की और पीडब्ल्यूसी इंडिया के सहयोग से किया जा रहा है।
October 15, 2024
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार का प्रतिनिधिमंडल राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत जर्मनी के म्यूनिख में इन्वेस्टर रोड शो आयोजित कर रहा है। मुख्यमंत्री ने जर्मनी को इस समिट का ‘पार्टनर कंट्री’ बनने का आमंत्रण दिया, साथ ही ऑटोमोबाइल, ईएसडीएम, लॉजिस्टिक्स, पर्यटन, और अक्षय ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में निवेश के लिए आमंत्रित किया। अब तक 15 लाख करोड़ रुपये से अधिक के एमओयू पर हस्ताक्षर कर राजस्थान ने निवेश के लिए सकारात्मक वातावरण का निर्माण किया है। इस रोड शो में राजस्थान सरकार ने अल्बाट्रॉस प्रोजेक्ट्स, फ्लिक्सबस, पार्टेक्स एनवी, वेउली टेक्निक्स जीएमबीएच जैसी कई प्रमुख जर्मन कंपनियों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए। पैकेजिंग क्षेत्र की अग्रणी कंपनी मल्टीवैक ने राज्य में अपने व्यापार का विस्तार करने में रुचि दिखाई। मुख्यमंत्री ने जर्मनी में अक्षय ऊर्जा में निवेश की अपार संभावनाओं को साझा करते हुए कहा कि 2031-32 तक राज्य की अक्षय ऊर्जा क्षमता को 115 गीगावाट तक बढ़ाने का लक्ष्य है, जिसमें 5.4 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश आएगा। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने राजस्थान को नवाचार, तकनीकी प्रगति और अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे में निवेश के लिए आदर्श गंतव्य बताया। म्यूनिख में भारत के महावाणिज्यदूत श्री शत्रुघ्न सिन्हा ने राजस्थान और संभावित जर्मन निवेशकों के बीच समन्वय स्थापित करने की प्रतिबद्धता जताई।
October 14, 2024
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जर्मनी की राजधानी म्यूनिख पहुंचे हैं, जहां वे विभिन्न विदेशी निवेशकों और उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य राजस्थान में निवेश को आकर्षित करना और राज्य में औद्योगिक विकास के नए अवसरों को बढ़ावा देना है। म्यूनिख यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री शर्मा कई उच्चस्तरीय बैठकों में हिस्सा लेंगे और निवेशकों को राज्य में उद्योगों के विकास के लिए बनाए गए अनुकूल माहौल और योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे। मुख्यमंत्री शर्मा के साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी है, जिसमें राज्य के वरिष्ठ अधिकारी और उद्योग विभाग के प्रतिनिधि शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इस यात्रा में मुख्यमंत्री शर्मा राजस्थान की नई औद्योगिक नीति और विभिन्न योजनाओं को प्रस्तुत करेंगे, जिससे विदेशी निवेशकों को आकर्षित किया जा सके। इस यात्रा के दौरान जर्मनी में भारतीय समुदाय से भी मुख्यमंत्री की मुलाकात तय है, जहां वे प्रवासी भारतीयों को राजस्थान में उनके योगदान के लिए सम्मानित करेंगे और राज्य के विकास में उनकी भागीदारी बढ़ाने के लिए चर्चा करेंगे।
October 9, 2024
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री के नेतृत्व में राज्य के प्रतिनिधिमंडल ने सिंगापुर की विदेश राज्य मंत्री सुश्री सिम एन से राजस्थान में निवेश बढ़ाने में सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की ,प्रतिनिधिमंडल ने सिंगापुर के शहरी पुनर्विकास प्राधिकरण और सुरबाना जुरोंग के परिसरों का दौरा किया, यूआरए, सुरबाना जुरोंग, एसटी इंजीनियरिंग, एसटी टेलीमीडिया और डीबीएस बैंक के अधिकारियों से की मुलाकात, सिंगापुर की कंपनियों ने राजस्थान में औद्योगिक पार्क और शहरी विकास, एविएशन एमआरओ, इंजीनियरिंग, डेटा सेंटर, और हॉस्पिटैलिटी जैसे क्षेत्रों में परियोजनाओं के विकास में रुचि दिखाई
October 5, 2024
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: 10 साल बाद भारत का कोई विदेश मंत्री पाकिस्तान का दौरा करेगा। पाकिस्तान में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट में भारत की ओर से हिस्सा लेने विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर जाएंगे. एस जयशंकर बतौर विदेश मंत्री पहली बार इस्लामाबाद का दौरा करने वाले हैं। वहां की राजधानी इस्लामाबाद में यह बैठक 15-16 अक्टूबर, 2024 को होगी, जिसमें एस जयशंकर ही इंडिया का प्रतिनिधित्व करेंगे.बता दें कि SCO में भारत के अलावा चीन, रूस, पाकिस्तान, कजाखस्तान, किर्गिजस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान जैसे देश शामिल हैं। इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को दी।
October 1, 2024
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: जमैका के प्रधानमंत्री डॉ. एंड्रयू होलनेस ने अपनी पहली द्विपक्षीय भारत यात्रा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी को एक खास उपहार दिया। उन्होंने 1999 में पीएम मोदी की मोंटेगो बे, जमैका यात्रा की एक तस्वीर भेंट की, जब पीएम मोदी तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ G-15 बैठक के लिए जमैका गए थे। तस्वीर में पीएम मोदी भारतीय प्रवासी सदस्यों से मिलते हुए नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी ने बदले में जमैका के प्रधानमंत्री को भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा हस्ताक्षरित एक क्रिकेट बैट भेंट किया।
September 18, 2024
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: बेरूत। मंगलवार को लेबनान की राजधानी बेरूत में हुए सिलसिलेवार पेजर धमाकों के बाद हिजबुल्ला ने इस्राइल से बदला लेने की धमकी दी है। हिजबुल्ला ने धमाकों का आरोप इस्राइल पर लगाया है। हालांकि अभी तक इस्राइल की तरफ से इसे लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है। वहीं हमलों में ईरान के राजदूत भी घायल हुए हैं। ऐसे में ईरान और इस्राइल के बीच भी तनाव, जो पहले से ही बढ़ा हुआ है, उसके और भी बढ़ने की आशंका है। आइए जानते हैं कि पेजर धमाकों में अब तक क्या-क्या हुआ- 1. हिजबुल्ला ने चेतावनी देते हुए कहा है कि इस्राइल को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। लेबनान में हुए सिलसिलेवार धमाकों में करीब तीन हजार लोग घायल हुए हैं और नौ लोगों की मौत हुई है। हिजबुल्ला ने इस्राइल की इस कथित कार्रवाई को भडकाऊ करार दिया और इसका खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकी दी। 2. हिजबुल्ला ने कहा है कि धमाकों में इसके दो सदस्यों की मौत हुई है और मृतकों में एक युवा लड़की भी शामिल हैं। 3. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री फिरास अबैद ने कहा है कि 2800 लोग घायल हुए हैं और इनमें से कई की हालत गंभीर है। अधिकतर लोगों के मुंह, हाथ और पेट पर चोट लगी है। 4. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लेबनान में नियुक्त ईरान के राजदूत भी पेजर धमाकों में घायल हुए हैं। हालांकि उनकी हालत गंभीर नहीं है। ईरान के विदेश मंत्री ने इसे लेकर लेबनान के विदेश मंत्री के साथ टेलीफोन पर बात भी की है और राजदूत की सेहत के बारे में जानकारी ली। 5. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस्राइल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने इस हमल को अंजाम दिया। लेबनान के सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि मोसाद ने ताइवान में बने पेजर्स में उत्पादन के समय ही एक गुप्त विस्फोटक पेजर्स में प्लांट कर दिया था। यह विस्फोटक पेजर की बैटरी के पास ही प्लांट किया गया था, जैसे ही कोड डाला गया, वैसे ही ये विस्फोटक फट गए और उसके असर से बैटरी में भी धमाका हुआ।
September 11, 2024
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: ह्यूस्टन: ये कैसी विचारधारा है। एक ही पार्टी के दो नेताओं के अलग- अलग बयान सामने आ रहे हैं। एक नेता भारत की खामियां निकाल रहा है यानी बुराई कर रहा है तो दूसरा नेताभारत के बढ़ते वैश्वकि प्रभाव को रेखांकित कर रहा है। दरअसल, कांग्रेस के दो नेता अमेरिका में हैं, राहुल गांधी अमेरिका के टेक्सास शहर में भारतीय अमेरिकी समुदाय और जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में संवाद किया। तो वहीं शशि थरूर ने ह्यूस्टन में राइस यूनिवर्सिटी के बेकर इंस्टीट्यूट में संवाद किया। दोनों नेताओं के बयान में भारत को लेकर जमी आसमान का अंतर देखने को मिला। ऐसे में थरूर ने राहुल गांधी को मुंह तोड़ जवाब देने का काम किया है।
September 10, 2024
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने सियोल प्रवास के दूसरे दिन सियोल टेक्निकल हाई स्कूल का दौरा किया, जहां उन्होंने विद्यालय की उत्कृष्ट शैक्षणिक व्यवस्था का अवलोकन किया। यह स्कूल कौशल विकास पर विशेष रूप से केंद्रित है और इसे आधुनिक शिक्षा प्रणाली का महत्वपूर्ण अंग माना जाता है। मुख्यमंत्री ने विद्यालय प्रबंधन और अध्ययनरत छात्रों से आत्मीय बातचीत की और सभी को "पधारो म्हारे देस" की भावना के साथ वीर भूमि राजस्थान आने का सादर निमंत्रण दिया। साथ ही, उन्होंने विद्यालय के कौशल विकास मॉडल से प्रेरणा लेते हुए राजस्थान में इसी तरह की उन्नत शैक्षणिक संस्थाओं की स्थापना पर भी अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया। मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा, राजस्थान सरकार अपने प्रत्येक विद्यार्थी के उज्ज्वल भविष्य के लिए गुणवत्तापूर्ण, नवाचारी, व्यावहारिक, रोजगारोन्मुखी और समावेशी शिक्षा प्रदान करने हेतु पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। हम कौशल विकास को विशेष महत्व दे रहे हैं और राज्य में विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान कर रहे हैं। राजस्थान सरकार की यह पहल राज्य के युवाओं को नए अवसर देने और राष्ट्र निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
September 9, 2024
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: दक्षिण कोरिया में ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के रोड शो में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया। मुख्यमंत्री शर्मा ने दक्षिण कोरियाई निवेशकों को राजस्थान में निवेश के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान निवेश को सरल बनाने के लिए प्रक्रियाओं और नीतियों को लगातार सुधार रहा है। हमारी सरकार निवेशकों की समस्याओं के समाधान और व्यापार को और आसान बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। हम कोरिया के साथ व्यापारिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए उत्सुक हैं। आपका सहयोग हमारी साझा समृद्धि और सफलता की कुंजी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान जल्द ही कई नीतियां जैसे औद्योगिक नीति, निर्यात प्रोत्साहन नीति, MSME नीति, और एक जिला-एक उत्पाद नीति लॉन्च कर रहा है। राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना (RIPS) के माध्यम से विशेष पैकेज और अनुदान प्रदान कर रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान सरकार ने 5 वर्षों में प्रदेश को 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य निश्चित किया है और हम आपकी सक्रिय भागीदारी से निश्चित तौर पर सफल होंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved