May 31, 2017
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: रिपोर्ट -अमेरिका उत्तर कोरिया को फिर से आतंकी देश घोषित कर सकता है। अमेरिका का डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन फिलहाल इस मुद्दे पर विचार कर रहा है। विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने बुधवार को कहा, ट्रंप प्रशासन अभी इस बात की समीक्षा कर रहा है कि उत्तर कोरिया को आतंकवाद को प्रायोजित करने वाले देशों की सूची में फिर से शामिल करना चाहिए या नहीं।
May 31, 2017
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: रिपोर्ट -पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में कक्षा की सफाई करने से इनकार करने वाली 14 साल की एक लड़की को उसकी दो शिक्षिकाओं ने स्कूल की इमारत की छत से कथित तौर पर धक्का दे दिया। मीडिया की खबर के अनुसार, नौवीं कक्षा की छात्रा फज्जर नूर लाहौर के घुरकी अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है।
May 31, 2017
May 31, 2017
May 31, 2017
May 31, 2017
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: रिपोर्ट -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिशन यूरोप पर हैं। चार देशों की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी जर्मनी के बाद दूसरे दिन स्पेन की राजधानी मैड्रिड पहुंचे। यहां उन्होंने आतंकवाद पर चर्चा करते हुए कहा, आज हर देश आतंकवाद की समस्या से परेशान है।आतंकवाद आज एक चुनौती की तरह सामने खड़ा है। राष्ट्रपति रजॉय से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि आतंकवाद मानवता के लिए बड़ा खतरा है। इसका जल्द खात्मा जरूरी है।
May 31, 2017
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: रिपोर्ट -अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार सुबह जबरदस्त कार बम विस्फोट होने की खबर है। बताया जा रहा है कि यह विस्फोट भारतीय दूतावास के पास हुआ। अफगान स्वास्थ मंत्रालय ने बताया है कि हमले में कम से कम 50 लोग हताहत हुए हैं। अफगान मीडिया के अनुसार, इस धमाके में भारतीय दूतावास के सभी अधिकारी सुरक्षित हैं। विस्फोट से भारतीय दूतावास के भवन की खिड़कियों को थोड़ा नुकसान पहुंचा है
May 30, 2017
May 30, 2017
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में कक्षा की सफाई करने से’ इनकार करने वाली 14 साल की एक लड़की को उसकी दो शिक्षिकाओं ने स्कूल की इमारत की छत से कथित तौर पर धक्का दे दिया. नौवीं कक्षा की छात्रा फज्जर नूर लाहौर के घुरकी अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है. उसकी हड्डियां कई जगह से टूट गई हैं और उसकी रीढ़ की हड्डी भी टूट गई है. मेरी कक्षा की शिक्षिकाओं बुशरा और रेहाना ने मुझे कक्षा की सफाई करने का आदेश दिया क्योंकि आज (23 मई) को कक्षा की सफाई करने की बारी मेरी थी. मैंने उन्हें कहा कि मैं स्वस्थ महसूस नहीं कर रही और किसी अन्य दिन सफाई कर दूंगी. इस पर वे मुझे एक दूसरे कमरे में ले गईं और मुझे थप्पड़ मारने शुरू कर दिए. इसके बाद वे मुझे छत पर ले गईं और मुझे छत साफ करने का आदेश दिया. जब मैंने अपनी बात रखी तो उन्होंने मुझे छत से धक्का दे दिया.
May 30, 2017
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: बीजिंग चीन ने सीमा विवाद का बातचीत के जरिए हल करने के लिए भारत से संयमित और नपा तुला रुख कायम रखने को कहा है. गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम को अरुणाचल प्रदेश से जोड़ने वाले एक रणनीतिक पुल का उद्घाटन किया था. चीन, अरुणाचल प्रदेश के दक्षिणी तिब्बत होने का दावा करता है.
May 30, 2017
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: ढाका- चक्रवाती तूफान मोरा के मंगलवार को बांग्लादेश पहुंचने से कई घर क्षतिग्रस्त हो गए. अधिकारियों ने तटीय क्षेत्रों से हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. तूफान के बांग्लादेशी तट पर दस्तक देने के दौरान 117 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. बांग्लादेश के मौसम विज्ञान विभाग ने एक विशेष मौसम बुलेटिन में बताया कि चक्रवात कोक्स बाजार और चटगांव के मुख्य बंदरगाह के बीच स्थानीय समयानुसार सुबह छह बजे पहुंचा. उन्होंने बताया कि चक्रवात के उत्तरी दिशा की ओर आगे बढ़ने की संभावना है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved