Post Views 751
May 31, 2017
रिपोर्ट -अमेरिका के ओरलांडो एयरपोर्ट पर करीब तीन घंटे की अफरा—तफरी की स्थिति के बाद एक बंदूकधारी को हिरासत में लिया गया। इस पूरे प्रकरण में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन इस पूरे हालात को लेकर भ्रम और अनिश्चितता पैदा हो गई क्योंकि सोशल मीडिया में पोस्ट वीडियो और तस्वीरों के जरिए यह दिख रहा था कि पुलिस अपने हथियारों के साथ तैयार खड़ी है। ओरलांडो पुलिस ने ट्वीट किया, बंदूकधारी हिरासत में है। सभी लोग सुरक्षित हैं।इससे पहले, ग्लोरियालिज कोइयान प्लाजा नामक लड़की ने बताया कि जब वह वर्जिन अटलांटिक एयरलाइंस से काम खत्म करके लौट रही थी तो देखा कि हर कोई छिप रहा है। वह एलीवेटर से बाहर निकली तो देखा कि संदिग्ध व्यक्ति रेंटल कार एरिया के निकट मौजूद है। वह चिल्ला रहा था और पुलिस वालों ने उसे घेर रखा था। प्लाजा ने कहा कि उसने न तो गोलीबारी की आवाज सुनी न तो किसी को घायल अवस्था में देखा।एयरपोर्ट पर किसी संदिग्ध की होने की जानकारी सबसे पहले शाम करीब 7:24 बजे (स्थानीय समयानुसार) आई थी। इसके बाद अधिकारी हरकत में आए और पूरे टर्मिनल को बंद कर दिया गया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved