Post Views 51
October 17, 2024
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने जर्मनी यात्रा के तीसरे दिन म्यूनिख स्थित फ्लिक्स बस मुख्यालय का दौरा कर कंपनी के सीईओ आंद्रे श्वाम्लेन और सीओओ मैक्स ज़्यूमर के साथ मुलाकात की। इस बैठक में दोनों पक्षों के बीच राजस्थान में परिवहन कनेक्टिविटी को मजबूत करने के उद्देश्य से एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया। फ्लिक्स बस का उद्देश्य राजस्थान के परिवहन नेटवर्क को बढ़ावा देना, रोजगार सृजन करना और पर्यटकों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराना है।
मुख्यमंत्री ने जर्मनी के निवेशकों को राजस्थान में निवेश के लिए आमंत्रित किया और बताया कि राज्य सरकार हर संभव सहयोग करेगी। इस अवसर पर ऑटोमोटिव कंपनी वेउली टेक्निक्स जीएमबीएच के साथ भी एक एमओयू साइन किया गया, जो राजस्थान में ऑटोमोटिव पार्ट्स निर्माण सुविधा स्थापित करेगी।
इस दौरे के दौरान, पार्टेक्स एनवी जैसी अन्य कंपनियों के साथ भी समझौते किए गए, जिससे राज्य में फार्मा हब बनाने के प्रयासों को गति मिलेगी। मुख्यमंत्री ने 'राइजिंग राजस्थान' टूरिस्ट मीट में राज्य की सांस्कृतिक और पर्यटन क्षमताओं को प्रस्तुत करते हुए पर्यटकों और निवेशकों को आमंत्रित किया। उपमुख्यमंत्री सुश्री दिया कुमारी ने राजस्थान के पर्यटन महत्व को रेखांकित करते हुए राज्य की विविधता को विश्व स्तर पर प्रस्तुत करने का आह्वान किया।
अब यह प्रतिनिधिमंडल लंदन के लिए रवाना हो गया है, जहां 16-19 अक्टूबर तक वहां के व्यवसायिक और औद्योगिक नेताओं से चर्चा होगी।
‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024:
यह त्रि-दिवसीय समिट 9-11 दिसंबर को जयपुर में आयोजित होगी, जिसमें कृषि, ऊर्जा, शिक्षा, पर्यटन, स्टार्टअप, खनन, आईटी और अन्य क्षेत्रों पर विशेष सत्र होंगे। समिट का आयोजन फिक्की और पीडब्ल्यूसी इंडिया के सहयोग से किया जा रहा है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved