Post Views 121
October 15, 2024
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार का प्रतिनिधिमंडल राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत जर्मनी के म्यूनिख में इन्वेस्टर रोड शो आयोजित कर रहा है। मुख्यमंत्री ने जर्मनी को इस समिट का ‘पार्टनर कंट्री’ बनने का आमंत्रण दिया, साथ ही ऑटोमोबाइल, ईएसडीएम, लॉजिस्टिक्स, पर्यटन, और अक्षय ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में निवेश के लिए आमंत्रित किया।
अब तक 15 लाख करोड़ रुपये से अधिक के एमओयू पर हस्ताक्षर कर राजस्थान ने निवेश के लिए सकारात्मक वातावरण का निर्माण किया है। इस रोड शो में राजस्थान सरकार ने अल्बाट्रॉस प्रोजेक्ट्स, फ्लिक्सबस, पार्टेक्स एनवी, वेउली टेक्निक्स जीएमबीएच जैसी कई प्रमुख जर्मन कंपनियों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए। पैकेजिंग क्षेत्र की अग्रणी कंपनी मल्टीवैक ने राज्य में अपने व्यापार का विस्तार करने में रुचि दिखाई।
मुख्यमंत्री ने जर्मनी में अक्षय ऊर्जा में निवेश की अपार संभावनाओं को साझा करते हुए कहा कि 2031-32 तक राज्य की अक्षय ऊर्जा क्षमता को 115 गीगावाट तक बढ़ाने का लक्ष्य है, जिसमें 5.4 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश आएगा।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने राजस्थान को नवाचार, तकनीकी प्रगति और अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे में निवेश के लिए आदर्श गंतव्य बताया। म्यूनिख में भारत के महावाणिज्यदूत श्री शत्रुघ्न सिन्हा ने राजस्थान और संभावित जर्मन निवेशकों के बीच समन्वय स्थापित करने की प्रतिबद्धता जताई।
राजस्थान सरकार के प्रयासों को निवेशकों का उत्साहवर्धक प्रतिसाद मिल रहा है। ‘राइजिंग राजस्थान’ समिट का आयोजन 9-11 दिसंबर को जयपुर में किया जाएगा, जिसमें कृषि, ऑटोमोबाइल, पर्यटन, और स्टार्टअप सहित कई क्षेत्रों पर विशेष सत्र होंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved