Post Views 51
April 7, 2025
सरवाड़ निवासी किसान को इनकम टैक्स और जीएसटी डिपार्मेंट ने 143 करोड रुपए के मामले में भेजा नोटिस,
किसान के पैन कार्ड के जरिए मुंबई में खोली गई कंपनी, कंपनी ने किया 143 करोड़ का ट्रांजैक्शन, पीड़ित किसान ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय और राहत की गुहार, कहा पूरा गांव भी बेच दूंगा तो भी नहीं चुका सकता 143 करोड़
अजमेर जिले के सरवाड़ निवासी रामराज चौधरी भले ही लखपति भी ना हो लेकिन इनकमटैक्स डिपार्टमेंट और जीएसटी डिपार्टमेंट ने उसे 143 करोड़ का मालिक बता कर उसे वसूली का नोटिस जरूर भेज दिया अब बेचारा किसान थाने के देवरे ढोक रहा है लेकिन कोई उसकी मदद नहीं करता। आखिर आज हार कर पुलिस कप्तान की शरण में पहुंचा और न्याय व राहत दिलाने की अपील की।
दरअसल 12वीं पास किसान रामराज चौधरी के पैन कार्ड से फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है। किसान के पैन कार्ड से बदमाशों ने मुंबई में एक कंपनी खोलकर 143 करोड़ का लेनदेन कर दिया। पीड़ित को इसकी जानकारी आयकर विभाग ओर जीएसटी डिपार्टमेंट की ओर दिए गए नोटिस के बाद मिली। सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे पीड़ित ने एसपी को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। सरवाड़ जिला अजमेर निवासी रामराज चौधरी ने बताया कि उसे 3 अप्रैल को एक नोटिस आयकर विभाग की ओर से प्राप्त हुआ जिसमें उसे जानकारी हुई कि उसके पैन कार्ड का दुरुपयोग कर धोखाधड़ी की गई है पैन कार्ड से नीतिया एक्जिम नाम से वित्तीय वर्ष 2020-21 में एक कंपनी खोली गई। कोटक महिंद्रा बैंक में इस कंपनी ने खाता भी
खोला जिसकी उसे कोई जानकारी नहीं है। ना ही उसने कभी कोटक महिंद्रा बैंक में अपना अकाउंट खुलवाया। रामराज ने बताया कि वह कभी मुंबई भी नहीं गया और उसके नाम से कोई फर्म नहीं बनवाई वह सिर्फ एक 12वीं पास किसान है जो खेती किसानी कर अपना परिवार पालता है।
उसे तो इस फर्जीवाड़े की जानकारी नोटिस मिलने के बाद मिली।
पीड़ित ने बताया कि उसके पैन कार्ड से दुरुपयोग कर फर्म बनाकर 143 करोड रुपए का ट्रांजैक्शन किया गया। इतनी बड़ी राशि लेनदेन उसके लिए संभव ही नहीं। इस फर्जीवाड़े के कारण अब वह परेशान हो रहा है।
जब वह इसकी शिकायत देने संबंधित थाने और साइबर थाने पहुंचा तो उसकी कोई सुनवाई नहीं की गई आखिर आज उसने अजमेर एसपी वंदिता राणा को शिकायत दी है। शिकायत देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है।
रामराज ने मीडिया के सामने व्यथा जाहिर करते हुए बताया कि उसने अपनी जिंदगी में 43 लाख रुपए नहीं देखे तो 143 करोड़ कहां से देखेगा वह बोले कि पूरा गांव भी बेच दूंगा तो भी 143 करोड़ नहीं चुका पाऊंगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved