Post Views 51
April 7, 2025
आज दिनांक 7 अप्रैल 2025 को कम्युनिटी मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र खन्ना ने बताया कि आज जे एल एन मेडिकल कॉलेज अजमेर प्रिंसिपल एवं नियंत्रक महोदय अनिल कुमार सामारिया की अध्यक्षता में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा एमबीबीएस विधार्थीयो में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गयाl इस अवसर पर प्रधानाचार्य जी ने सबको स्वस्थ रहने का मंत्र दिया और कहा जब मानव स्वयं स्वस्थ रहेगा तभी वह समाज की चिंता करेगा एवं समाज को स्वस्थ रखेगा! चिकित्सक को अपने को स्वस्थ रखते हुए अपने समाज को भी स्वस्थ रखना है!
आज जेएलएन कॉलेज से जो टीम इस प्रतियोगिता में विजय रही उनका मुक़ाबला पूरे राज्य के समस्त मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों के समक्ष किया जाएगा,हर साल विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक नई थीम होती हे इस साल 2025 में उसका नाम स्वस्थ शुरुआत, आशाजनक भविष्य" हे,कार्यक्रम में उपस्थित अस्पताल अधीक्षक डॉ अरविंद खरे , डॉ सुनील माथुर अतिरिक्त प्रधानाचार्य ,डॉ गरिमा बाफना अतिरिक्त प्रधानाचार्य, डॉ रंजना, डॉक्टर गीता परिहार, डॉ विकास,डॉ नागपाल, डॉ जीसी मीणा , डॉक्टर मेहता,डॉ बीएल जाट , डॉ दीप्ति , डॉ पूनम,डॉ रुचिता बांसुरिया डॉ अशोक कुमार एवं कहीं संकाय सदस्य ,पीजी रेजिडेंट डॉक्टर एवं एमबीबीएस के छात्र थे!
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved