Post Views 21
April 7, 2025
अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के फायसागर रोड से 45 कॉलोनी के लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन,
कलेक्टर को ज्ञापन देकर नगर निगम सीमा में ही रखने की करी अपील, प्रशासन का जताया आभार
अजमेर की उत्तर विधानसभा अंतर्गत फॉयसागर रोड स्थित 45 कॉलोनियों में रहने वाले नागरिकों ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए कॉलोनी को नगर निगम सीमा क्षेत्र में शामिल करने के आदेश को यथावत रखने की मांग की।
करीब 27 कालोनियों के बैनर तले जिला कलेक्टर लोकबंधु को ज्ञापन भी दिया गया। कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर कॉलोनीवासियों ने बताया कि हाल ही में प्रकाशित परिसीमन सूची में उनके क्षेत्र को निगम में शामिल कर लिया गया है। जिसके लिए प्रशासन का आभार व्यक्त करते हैं। लेकिन समाचार पत्रों में सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला कि कुछ ग्रामीणों ओर क्षेत्रवासियो ने पुरानी पंचायत को यथावत रखने के लिए आपत्ति दर्ज करा कर यथावत रखने की मांग की है ।
जबकि हमारा कहना है कि पंचायत में रहते हुए इन कॉलोनी का विकास रुका हुआ है। निगम क्षेत्र अधिकार के बाहर बताकर पंचायत कार्य नहीं करती ऐसे में निगम कार्यालय से मात्र 4 किलोमीटर की दूरी पर बसी सभी कॉलोनी के क्षेत्रवासी अभावग्रस्त जीवन यापन कर रहे हैं। इसी के विरोध में आज फॉयसागर रोड की 45 कॉलोनी में रहने वाले क्षेत्रवासी कलेक्ट्रेट पहुंचे और विरोध जताया है। विरोध जता कर जिला कलेक्टर लोकबंधु को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन देकर ग्राम पंचायत हाथीखेड़ा बोराज काजीपुरा के अंतर्गत वरुण सागर मुख्य रोड की सभी कॉलोनी को यथावत अजमेर नगर निगम में रखने की मांग की गई है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved