Post Views 11
April 7, 2025
राजकीय जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GNM) ट्रेनिंग सेंटर जे एल एन अजमेर में विश्व स्वास्थ्य दिवस का आयोजन
हर साल की तरह इस साल भी WHO द्वारा 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस एक नई थीम के साथ मनाया जाता है । इस वर्ष की थीम स्वास्थ्य शुरुआत आशाजनक भविष्य (Healthy Beginning, Hopeful Future) रखी गई है।
विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में राजकीय जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GNM) ट्रेनिंग सेंटर जे एल एन अजमेर पर हार्टफुलनेस संस्थान के सहयोग से योग एवं ध्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वल से हुई। श्रीमती सुनीता जी रोहिल्ला ने बताया कि इस वर्ष की थीम स्वस्थ शुरुआत आशावान भविष्य है। जिसमें गर्भवती महिला एवं नवजात शिशुओं की समुचित देखभाल कर लाखों जान बचाई जा सकती है और बताया कि युवाओं के अंदर आज की जीवन शैली के कारण कई प्रकार के रोग देखने को मिल रहे हैं जिन्हें ध्यान एवं योग के माध्यम से दूर किया जा सकता है और लाइफ स्टाइल को मोडिफाई करके भविष्य को स्वस्थ बनाए जा सकता है। इस अवसर पर हार्टफूलनेस ध्यान संस्थान अजमेर के
डॉ विकास सक्सैना और दीपक छीपा ने ध्यान और योग करवाया। इसमें डॉक्टर विकास सक्सेना ने सभी छात्र और छात्राओं को ध्यान और योग का महत्व समझाया और तीन दिन के इस सत्र में आज उन्होंने बच्चों को रिलैक्सेशन के बारे में बता कर उनको रिलैक्सेशन करवाया गया जिसमें समस्त उपस्थित छात्र छात्राओं एवं स्टाफ ने ध्यान पूर्वक किया । कार्यक्रम का संचालन श्री महेश सोनी नर्सिंग ट्यूटर एवं अन्य नर्सिंग ट्यूटर गजेंद्र जी राठौड़ नीलू चतुर्वेदी जी घनश्याम जी गोयल राधेश्याम जी उपाध्याय की मौजूदगी में किया गया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved