Post Views 271
October 5, 2024
10 साल बाद भारत का कोई विदेश मंत्री पाकिस्तान का दौरा करेगा।
पाकिस्तान में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट में भारत की ओर से हिस्सा लेने विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर जाएंगे. एस जयशंकर बतौर विदेश मंत्री पहली बार इस्लामाबाद का दौरा करने वाले हैं। वहां की राजधानी इस्लामाबाद में यह बैठक 15-16 अक्टूबर, 2024 को होगी, जिसमें एस जयशंकर ही इंडिया का प्रतिनिधित्व करेंगे.बता दें कि SCO में भारत के अलावा चीन, रूस, पाकिस्तान, कजाखस्तान, किर्गिजस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान जैसे देश शामिल हैं। इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को दी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved