Post Views 191
July 28, 2024
पाकिस्तानी युवती मेहविश से शादी करने वाले युवक रहमान और उसके परिवार के खिलाफ पहली पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया है। पहली पत्नी फरीदा बानो का आरोप है कि उसने अपने गहने बेचकर पति को विदेश में बिजनेस खुलवाया, लेकिन वह बेवफा निकला। उसने मुझे और मेरे दो बच्चों को छोड़ दिया।
केंद्र सरकार से अपने और अपने बच्चों के लिए न्याय की मदद मांगी है। फरीदा के पिता ने सरकार से न्याय मांगा है। उसने पाकिस्तानी युवती मेहविश को पाक जासूस बताते हुए कहा कि वो लड़की गैर-कानूनी तरीक से अटारी के बॉर्डर से भारत और वहां से चूरू के गांव पिथिसर आई है और वह जासूस है। पाकिस्तान के लाहौर की रहने वाली युवती मेहविश चूरू के पिथिसर के रहमान से शादी करने के बाद शनिवार को अपना ससुराल देखने चूरू पहुंची थी। युवक अभी कुवैत में है। मेहविश 45 दिन का टूरिस्ट वीजा लेकर भारत आई है।
पाकिस्तानी दुल्हन मेहविश रहमान के प्यार में पहुंची चूरू के पिथिसर गांव, पुलिस ने की पूछताछ
थानाधिकारी हनुमाना राम बिश्नोई ने बताया कि भादरा निवासी फरीदा बानो ने बताया है कि उसकी शादी 17 मार्च 2011 में चूरू जिले के पिथिसर गांव के रहने वाले रहमान खान के साथ हुई थी। शादी के बाद से 8 साल की बेटी और 4 साल का बेटा है।
शादी के कुछ समय बाद रहमान विदेश चला गया। रहमान के बिजनेस के लिए उसने अपने पीहर फोन करके मदद मांगी, जिसके बाद उसने अपने, अपनी भाभी और परिवार की ज्वेलरी बेच दी। इनसे जो पैसे मिले वो पति को दिए। करीब 1 साल पहले रहमान के पाकिस्तानी महिला से शादी करने के बारे में पता चला तो मैंने इसका विरोध किया।
फरीदा ने बताया कि पति रहमान, देवर सलीम खान, ननद जुबैदा, सास जैतुन और ससुर अली मोहम्मद पर दहेज के लिए भी प्रताड़ित करते थे। इससे परेशान होकर करीब 6 महीने पहले वो अपनी पीहर आ गई।
फरीदा बानो ने बताया कि पति रहमान ने उसे फोन पर तीन बार तलाक-तलाक कहा। रहमान ने कहा कि मैंने दूसरा निकाह पाकिस्तान की लड़की मेहविश से कर लिया है। उसे जल्द ही गैर-कानूनी रूप से भारत भेज दूंगा।
फरीदा ने बतया कि 26 जुलाई को मैंने मोबाइल में वीडियो देखा कि कुछ लोग एक पाकिस्तानी को रहमान की पत्नी बताकर भारत में प्रवेश करा रहे हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved