Post Views 251
August 27, 2024
जय शाह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के नए चेयरमैन बन गए हैं। ICC ने बताया कि शाह को निर्विरोध चेयरमैन चुना गया। शाह 1 दिसंबर को चेयरमैन का पद संभालेंगे। वह फिलहाल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव हैं।
BCCI को अब सचिव पद पर नई पोस्टिंग करनी होगी। अरुण जेटली के बेटे और दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के प्रेसिडेंट रोहन जेटली BCCI के नए सचिव बन सकते हैं। शाह के पद छोड़ते ही उनकी नियुक्ति हो सकती है।
30 नवंबर को खत्म होगा बार्कले का कार्यकाल
ICC के मौजूदा चेयरमैन न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म होगा। ICC ने 20 अगस्त को बताया था कि बार्कले लगातार तीसरी बार चेयरमैन नहीं बनेंगे। वह 2020 से इस पद पर थे। नवंबर में वह अपना पद छोड़ देंगे।
ICC चेयरमैन पद के लिए नॉमिनेशन फाइल करने की आखिरी तारीख आज ही थी। जय शाह के अलावा पद के लिए किसी भी उम्मीदवार ने नॉमिनेशन नहीं भरा। जिस कारण शाह को निर्विरोध ICC चेयरमैन चुन लिया गया। शाह फिलहाल ICC के फाइनेंस और कॉमर्स मामलों की सब-कमेटी का हिस्सा भी हैं।
शाह बोले- चेयरमैन चुनने के लिए धन्यवाद
जय शाह ने कहा, "मुझे ICC का चेयरमैन चुनने के लिए सभी का धन्यवाद। मैं क्रिकेट को ग्लोबली बढ़ाने के लिए काम करते रहूंगा। फिलहाल क्रिकेट के मल्टिफल फॉर्मेट को बढ़ावा देना जरूरी है। मैं खेल में नई टेक्नोलॉजी लाने की कोशिश करूंगा, साथ ही वर्ल्ड कप जैसे इवेंट्स को ग्लोबल मार्केट्स तक भी पहुंचाउंगा।"
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved