June 1, 2017
राजस्थान न्यूज़: जयपुर-सहकारिता मंत्रीअजय सिंह किलक ने गुरूवार को बताया कि राज्य में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद हेतु 17 जिलों में राजफैड के माध्यम से 75 केन्द्र स्थापित कर खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक राजफैड के माध्यम से 2 लाख 24 हजार 978 मै.टन समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि राज्य में गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद का कार्य 15 जून तक चलेगा
June 1, 2017
राजस्थान न्यूज़: जयपुर -अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजित किया जायेगा। उपखण्ड मजिस्टे्रट फागी श्री सावन कुमार चायल ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी के संबंध में बताया कि 32 नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी के साथ प्रशिक्षण एवं सहायक योग प्रशिक्षण नियुक्त किये हैं। उन्होंने सभी नोडल अधिकरी व प्रशिक्षकों को निर्धारित शिविरों में उपस्थित होकर निर्देंशों की पालना एवं दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिये हैं।ग्राम पंचायत स्तर पर मनाये जाने वाले योग दिवस हेतु ग्राम पंचायत सचिव, पटवारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, अध्यापक, अध्यापिका, स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन, विभागीय अधिकारी, स्वयं सेवी संस्थाओं, धार्मिक सामाजिक शैक्षणिक संस्थानों, संगठनों व अन्य विभागों के समस्त कार्मिक के सहयोग से उत्कृष्ट विशाल स्तर पर अन्तर्राष्ट्रीय योग शिविर आयोजन करने की सुनिश्चितता करने के निर्देश दिये गए हैं। इसके लिए पर्यवेक्षण अधिकारी भी नियुक्त किये गये हैं।
June 1, 2017
राजस्थान न्यूज़: जयपुर- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को सही मायने में साकार कर रहा है राजस्थान का महुवा विधानसभा क्षेत्र। यहां के अस्पताल, विद्यालय और पुलिस थानों सहित अन्य सरकारी कार्यालयों का डिजिटलाइजेशन किया गया है। क्षेत्रीय विधायक ओम प्रकाश हुडला के प्रयासों से किए गए इस कार्य के चौंकाने वाले सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं और अन्य जनप्रतिनिधि भी इससे प्रेरणा लेकर अपने क्षेत्र को डिजीटलाइजेशन की ओर तेजी से बढ़ा रहे हैं। डिजिटलाइजेशन की इस महत्वाकांक्षी पहल से महुवा विधानसभा क्षेत्र में न केवल सुशासन स्थापित हुआ है,
June 1, 2017
राजस्थान न्यूज़: जयपुर-- मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने जिला कलक्टरों का आह्वान करते हुए कहा कि राज्य सरकार गरीबों, पिछड़ों, ग्रामीणों, महिलाओं, युवाओं सहित समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चला रही है। इन जनहितकारी योजनाओं में राजकोष की बड़ी धनराशि खर्च की जा रही है। जिला कलक्टर यह सुनिश्चित करें कि जनता की गाढ़ी कमाई की एक-एक पाई का सदुपयोग जनहित में हो
June 1, 2017
May 31, 2017
राजस्थान न्यूज़: रिपोर्ट -चीन के दक्षिण चीन सागर में विस्तार को लेकर चिंताओं के बीच बीजिंग ने आज अपने पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत का जलावतरण किया है जो यूक्रेन से खरीदे गए मौजूदा पोत के साथ शामिल होगा। इससे बीजिंग की सैन्य क्षमताओं में भी बढ़ोतरी होगी। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार चीन शिपबिल्डिंग इंडस्ट्री कॉपोर्रेशन (सीएसआईसी) के पूवोर्त्तर डालियान शिपयार्ड में प्रक्षेपण समारोह के दौरान 50,000 टन के इस नए विमानवाहक पोत को सूखे डॉक से पानी ने स्थानांतरित किया गया।
May 30, 2017
राजस्थान न्यूज़: उद्योग आयुक्त एवं सचिव सीएसआर कुंजी लाल मीणा ने एसएपी लैब्स इण्डिया के प्रबंध निदेशक दिलीप कुमार खण्डेलवाल के साथ मंगलवार को उद्योग भवन में राज्य में सीएसआर गतिविधि को बढ़ावा देते हुए आईटी सॉल्यूशन कंपनी एसएपी के सहयोग सेगुणवत्तापूर्णशिक्षा, कौशल विकास, सुरक्षित पेयजल और स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण गतिविधियों के संचालन की ग्रामीण विकास इनिशिएटिव परियोजना की लॉचिंग की। देश की जानी मानी आईटी सॉल्यूशन कंपनी एसएपी की इस सीएसआर गतिविधि से भरतपुर जिले के 30 गांवों के लगभग 60 हजार लोग लाभांवित होंगे। सीएसआर सचिव कुंजी लाल मीणा ने बताया कि इस समय प्रदेश में कारपोरेट सोशियल रेस्पांसब्लिटी के तहत 103 कंपनियों के सहयोग से 422 परियोजनाओं का संचालन किया जा रहा है। प्रदेश में कार्यरत उद्योगों द्वारा सर्वाधिक 101 परियोजनाएं स्वास्थ्य सुरक्षा, भूख व गरीबी उन्मूलन जैसी गतिविधियोें के लिए संचालित की जा रही है। कारपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत ही शैक्षिक गतिविधियों के लिए 86 परियोजनाएं संचालित हो रही है
May 30, 2017
राजस्थान न्यूज़: राजस्व लोक अदालत अभियान - न्याय आपके द्वार शिविर ग्रामीणों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं, इससे राजस्व से संबंधित काम झटपट हो रहे हैं। शिविर में आने के चन्द घण्टों में ही हाथों-हाथ सारी कार्यवाही पूरी हो जाती है। ग्रामीणों के स्वप्न साकार हो रहे हैं और वह सरकार और शिविर संचालकों की सराहना करते हुए खुशी-खुशी अपने घर लौटते हैं।राजसमन्द जिले में राजस्व लोक अदालत अभियान - न्याय आपके द्वार शिविर रोजाना नई-नई उपलब्धियों के कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं जहाँ आकर ग्रामीणों को सुकून भी मिल रहा है। राजसमन्द तहसील अन्तर्गत मुण्डोल ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सोमवार को आयोजित शिविर में कई उल्लेखनीय कार्य हुए जिसमें राजस्व रिकार्ड में पहले से एक महिला का गलत नाम चला आ रहा था
May 30, 2017
राजस्थान न्यूज़: मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने मंगलवार को एसएमएस अस्पताल एवं ट्रोमा सेन्टर के बीच बनाये जाने वाले अंडरपास का शिलान्यास किया। राजे ने शिलान्यास के बाद कहा कि इस अंडरपास के बनने से मरीजों और उनके परिजनों को अस्पताल के मुख्य भवन से ट्रोमा सेन्टर जाने के लिये ट्रैफिक को पार नहीं करना पड़ेगा और उन्हें परेशानियों से छुटकारा मिलेगा। उन्होंने अंडरपास के मॉडल का अवलोकन किया और अधिकारियों को निर्देश दिये कि अंडरपास का काम तय समय यानि 15 माह में पूरा कर लिया जाए। जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त वैभव गालरिया ने अंडरपास में बनने वाले रैम्प और दुकानों के बारे में जानकारी दी
May 30, 2017
राजस्थान न्यूज़: कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने कहा कि मुहाना मंडी में अत्याधुनिक वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था विकसित की जाएगी। उन्होंने बताया कि मंडियों में वेस्ट आधारित बायोगैस प्लांट और जैविक उर्वरक बनाने के लिए कोटा में आयोजित ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट में एक एमओयू भी किया गया है। सैनी मंगलवार को महात्मा ज्योतिबा फुले फल एवं सब्जी मंडी समिति मुहाना में चौधरी चरण सिंह राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान, जयपुर और राजस्थान कृषि विपणन बोर्ड के संयुक्त तत्वाधन में आयोजित एकदिवसीय स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मंडियों में निकलने वाला ज्यादातर कचरा जैविक होता है......
May 30, 2017
राजस्थान न्यूज़: मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने प्रदेश में गुणात्मक शिक्षा के संवाहक बने आदर्श एवं उत्कृष्ट विद्यालयों सहित अन्य विद्यालयों में भामाशाहों के सहयोग से आधारभूत सुविधाएं विकसित करने की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। राजे ने मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में राजस्थान में अभूतपूर्व काम हुआ है। हर ग्राम पंचायत में आदर्श एवं उत्कृष्ट विद्यालयों, स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल, शारदे बालिका छात्रावास सहित अन्य नवाचारों से प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा में गुणात्मक सुधार आया है और इसका असर परीक्षा परिणामों में भी दिखाई देता है
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved