May 31, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: नई दिल्ली - भारत मेक इन इंडिया पॉलिसी के तहत सिर्फ औद्योगिक विकास को ध्यान में रखकर ही आगे नहीं बढ़ रहा है, बल्कि रक्षा क्षेत्र में भी अपनी ताकत में इजाफा कर रहा है। हालांकि अभी तक हमारे 70 फीसद सैन्य उपकरण रूसी मूल के हैं और अब हम अधिक सह-उत्पादन और संयुक्त उपक्रमों और भारत में रक्षा वस्तुओं के अधिक उत्पादन की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। सैन्य तैयारियों को लेकर रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि कोई भी देश केवल अन्य देशों से हथियार खरीद कर या आयात करके हर बार युद्ध नहीं जीत सकता। किसी देश की सुरक्षा तैयारियां तब तक पूरी नहीं होंगी, जब तक वह सिर्फ आयात पर ही निर्भर रहेगा।टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, रक्षा क्षेत्र की सरकारी कंपनियों के एक अवॉर्ड कार्यक्रम में जेटली ने भारत को हथियार निर्माण का गढ़ बनने की अपनी क्षमता प्रदर्शित करने की जरूरत पर जोर दिया। सरकार ने रक्षा उत्पादन में देश के निजी क्षेत्र की भूमिका बढ़ाने के लिए स्ट्रैटिजिक पार्टनरशिप पॉलिसी को हाल ही में हरी झंडी दी है। इस पॉलिसी के तहत प्राइवेट सेक्टर की चुनिंदा कंपनियां मेक इन इंडिया के दायरे में लड़ाकू विमान, हेलिकॉप्टर, सबमरीन और टैंक जैसे बख्तरबंद वाहनों की मैन्युफैक्चिरंग के लिए वैश्विक हथियार कंपनियों के साथ भागीदारी कर पाएंगी।रक्षा मंत्री ने कहा, सुरक्षा जरूरतें इस बात से तय होती हैं कि आपके पड़ोसी कैसे हैं और स्वाभाविक तौर पर भूराजनैतिक दृष्टि से इलाके में अजीब परिस्थितियों के मद्देनजर हमारी तैयारी ही सर्वोत्तम प्रतिरोधक है। जहां तक बात हमारे क्षेत्र की है, यही शांति की गारंटी है। अर्थव्यवस्था की ओर इशारा करते हुए जेटली ने कहा कि यह पिछले तीन वर्षों में प्रभावशाली वृद्धि दर्ज कर रहा है। उन्होंने कहा, हमें आजाद हुए लगभग सात दशक पूरे हो चुके हैं। पिछले तीन वर्षों से हमारी अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ी है। हमें सबसे तेज़ी से बढ़ रही वैश्विक अर्थव्यवस्था होने का गौरव प्राप्त हुआ है। हम एक विकासशील अर्थव्यवस्था से विकसित अर्थव्यवस्था तक का सफर जल्द पूरा करने की आशा रखते हैं।
May 31, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: पटना- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मंगलवार को जारी किए गए रिजल्ट के बाद अनुतीर्ण हुए छात्र हंगामा-प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार को काफी संख्या में इंटर काउंसिल के कार्यालय के बाहर पहुंचे छात्र हंगामा कर रहे हैं।छात्र आक्रोशित हो गए हैं और पुलिस से भिड़ गए हैं। पुलिस को छात्रों को नियंत्रित करने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा है। पुलिस छात्रों को खदेड़-खदेड़कर भगा रही है। इससे कई छात्र घायल हो गए हैं। आठ छात्र घायल बताए जा रहे हैं।पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर छात्रों को पीटा है, पुलिस ने आस-पास की दुकानें में खड़े छात्रों पर भी जमकर लाठियां बरसायी हैं। इंटर काउंसिल कार्यालय के पास प्रदर्शन कर रहे छात्रों आक्रोशित छात्रों को पुलिस ने खदेड़कर पिटायी की।छात्रों की ओर से पत्थर भी फेंके गये हैं। पुलिस ने कई छात्रों को हिरासत में लिया है।
May 31, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: मैड्रिड - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को स्पेन पहुंचे। स्पेन के मैड्रिड में वे वहां के राष्ट्रपति मैरियानो राजोय से मिले। बर्लिन के बाद यह उनका दूसरा पड़ाव है। प्रधानमंत्री मोदी पिछले तीन दशक में स्पेन का दौरा करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वे यहां के राष्ट्रपति के साथ दोनों देशों के आर्थिक सहयोग द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने समेत अन्य वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
May 31, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: नई दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट में जजों का काम सिर्फ मामलों का निपटारा करना और फैसला सुनाना है तो आप गलत है। जजों को इसके अलावा कई प्रशासनिक जिम्मेदारियां भी निभानी पड़ती हैं। जैसे कि फर्नीचरों का रिप्लेसमेंट, सुरक्षा के इंतजाम, वकीलों के लिए चैंबरों का आवंटन और कोर्ट म्यूजियम का ऑपरेशन सुनिश्चित करना जैसे काम उनके ही हिस्से हैं।जजों से बनी ऐसी कमिटियों की संख्या 39 है। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को भी इन गतिविधियों पर नजर रखनी पड़ती है।दरअसल, सत्ता में आने के एक महीने के भीतर ही मोदी सरकार ने 50 से ज्यादा ग्रुप्स ऑफ मिनिस्टर्स जीओएमएस और एम्पावर्ड ग्रुप्स ऑफ मिनिस्टर्स ईजीओएमएस को खत्म कर दिया था।
May 31, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: नई दिल्ली- श्रीलंका के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज़ सनथ जयसूर्या इन दिनों सुर्खियों में बने हुए है, लेकिन जयसूर्या ये सुर्खियां एक गलत कारण से बटौर रहे हैं। श्रीलंका के इस क्रिकेट खिलाड़ी ने संन्यास लेने के बाद राजनीति के मैदान पर कदम रखा था और अब उन पर आरोप लग रहा है कि उन्होंने पूर्व पत्नी के साथ कुछ अंतरंग पलों का एमएमएस जानबूझकर लीक करवा दिया है।
May 31, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: नई दिल्ली- गुजरात दंगों से जुड़े बिलकिस बानो सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले में खराब जांच के दोषी ठहराए गए गुजरात के आइपीएस अधिकारी आरएस भगोरा को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली। शीर्ष अदालत ने भगोरा की दोषसिद्धि पर रोक लगाने से इन्कार कर दिया। मामले को आवश्यक न मानते हुए अदालत ने अंतरिम आदेश नहीं दिया। याचिका पर जुलाई के दूसरे सप्ताह में सुनवाई होगी।भगोरा ने बांबे हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी है। बांबे हाई कोर्ट ने चार मई को भगोरा सहित छह पुलिसकर्मियों और डाक्टरों को कर्तव्य में लापरवाही और साक्ष्य नष्ट करने का दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई थी
May 31, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: रिपोर्ट -योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि के करीब 40% प्रोडक्ट हरिद्वार की एक लैब में क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गए हैं। हमारे सहयोगी अखबार हिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार यह खुलासा एक आरटीआई के जरिए हुआ। आरटीआई के अनुसार 2013 से 2016 के बीच 82 सैंपल लिए गए थे, जिसमें से 32 उत्पाद की क्वालिटी मानकों पर खरी नहीं उतरी है। इसमें पतंजलि आंवला दिव्य जूस और शिवलिंगी बीज भी शामिल है।
May 31, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: नई दिल्ली- भारतीय रिजर्व बैंक आरबीआई के डिप्टी गवर्नर एस.एस. मुंद्रा ने मंगलवार को बैंकों पर जोर दिया कि वो अपने ग्राहकों को बिना अपना अकाउंट नंबर बदले एक बैंक से दूसरे बैंक में खाता ट्रांसफर करने की सुविधा दें। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक आरबीआई जल्द ही ग्राहकों की सुरक्षा के मद्देनजर कुछ दिशानिर्देश जारी करेगा ताकि इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग लेनदेन में धोखाधड़ी के मामले में उनकी देयता को सीमित किया जा सके। मुंद्रा ने बैंकों को सेवाओं पर अधिक शुल्क वसूले जाने का भी विरोध किया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved