Post Views 901
May 31, 2017
कश्मीर रिपोर्ट -कश्मीर में हिजबुल कमांडर सबजार भट के मारे जाने के बाद सेना की हिट लिस्ट में 12 कुख्यात आतंकी शामिल हैं, जिनकी सुरक्षाबलों को तलाश है। सुरक्षाबल इनको जिंदा या मुर्दा पकड़ने के लिए अभियान में लगे हुए हैं।
इस सूची में लश्कर ए तैयबा का कमांडर अबु दुजाना, हिजबुल मुजाहिदीन का यासीन यत्तू, जैश कमांडर अबु हमास और जाकिर मूसा टॉप पर है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सेना की हिट लिस्ट में हिजबुल के 5, लश्कर के 6 और जैश का एक आतंकी शामिल है। इन सब में केवल दुजाना और हमास को छोड़कर सभी आतंकी स्थानीय हैं।
जम्मू और कश्मीर पुलिस के रेकॉर्ड पर नजर डालें तो घाटी में 282 आतंकी सक्रिय हैं, जिनमें 112 दक्षिण कश्मीर से हैं। 112 में से 99 आतंकी स्थानीय हैं।
ये आतंकी युवाओं और महिलाओं को बरगलाते हैं, आतंकी संगठनों में युवकों को भर्ती कराने में भूमिका निभाते हैं। इन कुख्यात आतंकियों के मारे या पकड़े जाने के बाद आतंकियों की नई पौध को पनपने से रोके जाने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी।
जानें कौन कौन आतंकी हैं सेना के निशाने पर —
1. अबु दुजाना
2. यासीन यत्तू
3. अबु हमास
4. जाकिर मूसा
5. अल्ताफ अहमद उर्फ काचरू
6. रियाज अहमद नायकू उर्फ जुबैर उल-इस्लाम
7. सद्दाम पडर उर्फ जैद
8. वसीम अहमद
9. बशीर अहमद वानी
10. जीनत उल इस्लाम उर्फ अलकामा
11. जुनैद मट्टू उर्फ कांदरू
12. शौकत अहमद टाक उर्फ हुजैफा
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved