May 31, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: रिपोर्ट -नोएडा के सेक्टर 62 के रेल विहार अपार्टमेंट में एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यमुना नगर (हरियाणा) की रहने वाली मृतका का नाम अंजली राठौर है जो एक निजी कंपनी में काम करती थी। उसने यही गर्ल्स हॉस्टल में एक कमरा लिया हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 25 साल का युवक सुबह 6 बजे सोसाइटी में घुसकर गोली मारकर चला गया। साथ रहने वाली सहेलियों ने अंजली को फोर्टिस अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
May 31, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: नई दिल्ली- विवादित ढांचा विध्वंस मामले में भारतीय जनता पार्टी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं पर आरोप तय होने के अगले दिन योगी आदित्यनाथ भगवान राम के जन्मस्थान अयोध्या पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ का यह पहला अयोध्या दौरान है।अयोध्या पहुंचने के बाद सीएम अादित्यनाथ सबसे पहले हनुमानगढ़ी गए और दर्शन किए। उन्होंने यहां करीब 30 मिनट बिताए। इसके बाद, वह रामलला के दर्शन के लिए गए। योगी आदित्यनाथ साल 1992 में हुए बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद ऐसे दूसरे मुख्यमंत्री हैं जो रामलला के दर्शन के लिए गए
May 31, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: अयोध्या रिपोर्ट -यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या दौरे पर हैं। सीएम बनने के बाद आज पहली बार वे अयोध्या आए हैं। उनके दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया है। मुख्यमंत्री फैज़ाबाद हवाई पट्टी से सुबह 9 बजे अयोध्या आए और फिर वहां से सीधे हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचे। वहां 10 मिनट तक पूजा अर्चना करने के बाद रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे। संतों के साथ पूजा-अर्चना की और फिर सरयू घाट पहुंचे। सरयू मां की आरती की और पूजा के बाद राम की पैड़ी का निरीक्षण किया।
May 31, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों विदेश दौरे पर हैं. मंगलवार को वो बर्लिन में मौजूद थे जहां उनकी मुलाकात बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा से हुई. प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी फिल्म बेवॉच के प्रमोशन के लिए बर्लिन पहुंची हुई हैं. ऐसे में जैसे ही प्रियंका चोपड़ा को प्रधानमंत्री से मिलने का मौका मिला वह उनके मिलने पहुंच गईं.प्रियंका ने ये जानकारी सोशल मीडिया के जरिये लोगों तक पहुंचाई. प्रियंका की शेयर की गई फोटो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. जहां कई लोगों ने उनकी तारीफ की है, वहीं कुछ ने इस मुलाकात के दौरान उनके कपड़ों को लेकर इंस्टाग्राम पर उन्हें ट्रोल किया है. प्रियंका की ड्रेस को ट्विटर पर लोगों ने संस्कार से जोड़ते हुए कहा कि पीएम से मिलने के दौरान प्रियंका को ऐसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए थे. प्रियंका ने ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है. देसी गर्ल ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने ऐसी ड्रेस पहनी है जिसमें उनकी टांगे साफ नजर आ रही है.
May 31, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: आतंकवाद के आरोपों में वांछित विवादास्पद इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक ने मलेशिया की नागरिकता के लिए आवेदन किया है. यह जानकारी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दी है. एनआईए ने कहा कि जब से एजेंसी ने जाकिर के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने को लेकर इंटरपोल से संपर्क किया है तब वे वह लगातार अपने ठिकाने बदल रहा है. सूत्रों ने कहा कि समझा जाता है कि प्रचारक का मलेशिया में स्थायी आवास है और अब उसने वहां की नागरिकता की मांग की है लेकिन उसके आवेदन पर अभी तक कोई निर्णय नहीं किया गया है.
May 31, 2017
May 31, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: रिपोर्ट -आरजेडी नेता और पूर्व सांसद शहाबुद्दीन से सीबीआई अधिकारियों ने दूसरे दिन पूछताछ जारी रखी। सूत्रों का कहना है कि पूछताछ के दौरान शहाबुद्दीन ने तफ्तीश कर रहे अधिकारियों को ज्यादा सहयोग नहीं किया। इसलिए सीबीआई इस हत्याकांड में शामिल दो आरोपी मोहम्मद कैफ तथा जावेद का शहाबुद्दीन से आमना-सामना करा सकती है। ये दोनों आरोपी जमानत पर बाहर बताए गए हैं
May 31, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने जम्मू कश्मीर में सक्रिय आतंकवादी और अलगाववादी गुटों को पाकिस्तान से मिल रही वित्तीय मदद के पुख्ता सबूतों के हवाले से इस तंत्र के मूल में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के होने का दावा किया है. राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) को इस सिलसिले में कश्मीर के अलगाववादी गुटों के सक्रिय कार्यकर्ताओं से पूछताछ में इसकी पुष्टि हुई है. सूत्रों के मुताबिक कश्मीर में सक्रिय आतंकवादी और अलगाववादी गुटों को मिल रही वित्तीय मदद का पाकिस्तान से ईमेल के जरिये भेजा जा रहा ब्योरा एनआईए के हाथ लगा है.
May 31, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: रिपोर्ट -भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने दावा किया कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और अलगाववादियों को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से वित्तीय मदद मिलने के पुख्ता सबूत मिले हैं। एनआईए को अलगाववादी गुटों के कार्यकर्ताओं पूछताछ में इसकी पुष्टि हुई है। सूत्रों के मुताबिक कश्मीर में आतंकी और अलगाववादी गुटों को मिल रही वित्तीय मदद का पाकिस्तान से ई-मेल के जरिये भेजा जा रहा ब्योरा राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) के हाथ लगा है। ई-मेल संदेशों से साफ है कि कश्मीर में पाकिस्तान द्वारा हवाला के जरिये आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन को वित्तीय मदद मिल रही है। हवाला का पूरा हिसाब
May 31, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: रिपोर्ट -मद्रास उच्च न्यायालय ने वध के लिए पशुओं की खरीद-फरोख्त पर पाबंदी लगाने वाली केंद्र की अधिसूचना पर आज चार हफ्तों के लिए रोक लगा दी और इस सिलसिले में दायर जनहित याचिकाओं पर उसका जवाब मांगा। दरअसल, जनहित याचिकाओं (पीआईएल) में यह दलील दी गई है कि इन नये नियमों के लिए सर्वप्रथम संसद की मंजूरी लेनी चाहिए थी। न्यायमूर्ति एम वी मुरलीधरन और न्यायमूर्ति सी वी कार्तिकेयन की मदुरै पीठ ने दो याचिकाओं पर अंतरिम आदेश जारी किया
May 31, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह बूथ स्तर के पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए बुधवार को गुजरात की यात्रा करेंगे. भाजपा ने एक बयान में कहा कि पार्टी अध्यक्ष 110 दिनों की अपनी देशव्यापी यात्रा के तहत गुजरात की एक-दिवसीय यात्रा पर होंगे. वह आदिवासी बहुल छोटा उदेपुर जिले से अपनी यात्रा शुरू करेंगे.
May 31, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: रिपोर्ट -बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में आपराधिक साजिश के आरोपों का सामना कर रहे भाजपा नेता विनय कटियार ने आज जोर देकर कहा कि इसमें कोई साजिश नहीं थी क्योंकि ढांचा खुले में भारी भीड़ के सामने ढहाया गया। समाजवादी पार्टी (एसपी) के नेता मुलायम सिंह यादव पर हमला करते हुये उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यख्मंत्री मुलायम सिंह यादव ने खुद माना कि पुलिस ने 1990 में जब कारसेवकों पर फायरिंग की तो 16 लोगों की मौत हुई थी
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved