June 1, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: पटियाला-प्रेमिका के परिजनों द्वारा किए गए अपमान का बदला लेने के लिए इंजीनियरिंग का छात्र बम बना रहा था। पुलिस को इस बारे में जानकारी मिली तो वहां छापा मारने पहुंची। युवक ने पुलिस टीम को देखा तो उस पर फायरिंग कर दी। इससे एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। इस दौरान छात्र ने खुदकुशी कर ली।घटना पटियाला के सरहिंद रोड पर राजपुरा बाईपास के नजदीक दर्शन नगर कॉलोनी की है। जानकारी के अनुसार इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा युवक रजतदीप सिंह चंडीगढ़ की एक युवती से एकतरफा प्यार करता था।
June 1, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: सीमा पर पाकिस्तान की हिमाकत का सुरक्षा बल मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। पाकिस्तान ने गुरुवार को नियंत्रण रेखा पर रजौरी और पुंछ में भारतीय चौकियों पर भारी गोलाबारी की जिसका भारतीय जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। पुंछ में पाकिस्तानी गोलीबारी में जनरल रिजर्व इंजिनियरिंग फोर्स के एक कर्मचारी की मौत हो गई। 2 सिविलियन भी घायल हुए हैं। भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को भी काफी नुकसान पहुंचा है। हालांकि पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसके 3 सिविलियन मारे गए हैं।
May 31, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: नई दिल्ली -बुधवार को जारी हुए जीडीपी आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2017 के दौरान देश की जीडीपी ग्रोथ घटकर 7.1 फीसदी रही वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही (जनवरी से मार्च) में जीडीपी ग्रोथ 6.1 फीसदी रही है। वित्त वर्ष 2016 में जीडीपी ग्रोथ 8 फीसदी रही थी। ये आंकड़े केंद्रीय सांख्यिकी विभाग की ओर से जारी किए गए हैं।वित्त वर्ष 2015 की जीडीपी ग्रोथ 7.2 फीसदी से संशोधित होकर 7.5 फीसदी हो गई। वित्त वर्ष 2014 की जीडीपी ग्रोथ 6.5 फीसदी से संशोधित होकर 6.4 फीसदी हो गई। वित्त वर्ष 2013 की जीडीपी ग्रोथ बिना बदलाव के 5.5 फीसदी पर बरकरार रही
May 31, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: मधुपुर -शहर के लखना मोहल्ला स्थित मधुपुर गिरिडीह सड़क किनारे स्थित करोड़ों की सिल्वर ऑक कोठी को तोड़फोड़ व खाली कराने की धमकी देने के मामले में न्यायालय ने संज्ञान ले लिया है। रहमतुल्ला अंसारी ने 27 अगस्त 2016 को अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में परिवाद दायर कर पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी समेत छह लोगों को आरोपित बनाया था। परिवाद पर न्यायिक दंडाधिकारी अनिल कुमार की अदालत ने घटना का संज्ञान लेते हुए पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी समेत छह लोगों के विरूद्ध सम्मन जारी किया है। परिवादी रहमतुल्ला का आरोप है कि सिल्वर ऑक कोठी में जेसीबी मशीन लगाकर तोड़फोड़ व पेड़ काटने का विरोध करने पर मारपीट व कोठी खाली कराने की धमकी दी गई
May 31, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: नई दिल्ली - आतंकियों की पनाहगाह बने पाकिस्तान में सरकार और वहां की खुफिया एजेंसी आईएसआई के सरंक्षण में आतंकी किस तरह से अपनी कार्रवाई को अंजाम देते हैं यह किसी से छिपा नहीं है। लेकिन अब वहां के ही एक अखबार डॉन ने दावा किया है कि पाकिस्तान में प्रतिबंधित आतंकी समूह सोशल मीडिया के तहत लगातार आम जनता के अंदर अपनी पेंठ बनाने में न सिर्फ लगे हैं बल्कि सफल भी हो रहे हैं। अखबार ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि यह आतंकी संगठन यूं तो कागजों में पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं, लेकिन फेसबुक पर लगातार एक्टिव बने हुए हैं।
May 31, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: जयपुर - हिंगोनिया मामले पर राजस्थान हाईकोर्ट ने बुधवार को केंद्र को सलाह देते हुए कहा कि गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए और गोहत्या करने वालों के लिए सजा और सख्त की जाए। कोर्ट ने सलाह दी कि ऐसे अपराधियों को उम्र कैद की सजा दी जाए। फिलहाल यह सजा तीन साल की हैकोर्ट में आज हिंगोनिया गोशाला मामले पर सुनवाई की गयी। जिसमें कोर्ट की ओर से वन विभाग को हर साल गोशाला में 5000 पौधे लगाने का आदेश दिया गया। जज महेश चंद्र शर्मा ने वन विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि हर साल गोशाला में 5000 पौधे लगाए जाएं।
May 31, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: पटना- राजद सुप्रीमो लालू यादव के पुत्र और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव के नाम पर पटना के बेउर में पास न्यू बाइपास रोड पर आवंटित भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप के लाइसेंस को रद किया जायेगा। इसके लिए नोटिस जारी हो चुका है।बिहार के भाजपा नेता सुशील मोदी ने आरोप लगाया था कि तेज प्रताप को 2011 में यहां बेउर के पास न्यू बाइपास रोड पर भारत पेट्रोलियम का एक पेट्रोल पंप आवंटित किया गया।
May 31, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: नई दिल्ली -उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार का दिन गहमागहमी से भरा रहा। मामला भी कुछ खास था। अयोध्या में विवादित ढांचा ध्वंस मामले में भाजपा के कद्दावर नेताओं लालकृष्ण आडवाणी, मुुरली मनोहर जोशी, उमा भारती समेत कई नेताओं पर आरोप तय किए जाने थे। पूरे देश की निगाह जज के फैसले पर टिकी थी कि आखिर वो भाजपा के कद्दावर नेताओं पर कौन सी धारा मुकर्रर करते हैं।
May 31, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: नई दिल्ली -1 जुलाई से लागू होने वाले जीएसटी कानून में एक नया प्रावधान किया गया है। इस प्रावधान के मुताबिक हर पंजीकृत करदाता को अपनी दुकान कार्यालय फैक्ट्री और ऑफिस में लगाए गए नाम के बोर्ड पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर यानी कि जीएसटीआईएन नंबर लिखना भी अब जरूरी होगा। जिस-जिस जगह से करदाता व्यापार करता है उन सभी जगह पर फर्म और कंपनी के नाम के साथ जीएसटीआईएन नंबर भी अब लिखा जाएगा। इस नियम के लागू होने पर सभी दुकानों कार्यालयों के नाम के बोर्ड पर बदलाव देखने को मिलेगा।
May 31, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: नई दिल्ली -दिल्ली विधानसभा में आज वो हुआ है जिसने पूरे देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को शर्मसार कर दिया। दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा के साथ सदन के भीतर हाथापाई की गई। विधायकों ने मिश्रा को घेरकर उनका गला दबाने की कोशिश की। फुटेज में साफ दिख रहा है कि आप विधायक कपिल मिश्रा को पकड़ कर पीट रहे हैं। हंगामे के बाद कपिल मिश्रा को मार्शलों ने सदन से बाहर किया।हालात, उस वक्त और विचित्र बन गए जब विधानसभा स्पीकर यह चिल्लाते हुए दिखाई दिए कि इसे कपिल मिश्रा बाहर निकालो इसे बाहर निकालो
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved