Post Views 781
May 31, 2017
नई दिल्ली -दिल्ली विधानसभा में आज वो हुआ है जिसने पूरे देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को शर्मसार कर दिया। दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा के साथ सदन के भीतर हाथापाई की गई। विधायकों ने मिश्रा को घेरकर उनका गला दबाने की कोशिश की। फुटेज में साफ दिख रहा है कि आप विधायक कपिल मिश्रा को पकड़ कर पीट रहे हैं। हंगामे के बाद कपिल मिश्रा को मार्शलों ने सदन से बाहर किया।हालात, उस वक्त और विचित्र बन गए जब विधानसभा स्पीकर यह चिल्लाते हुए दिखाई दिए कि इसे कपिल मिश्रा बाहर निकालो इसे बाहर निकालो कपिल मिश्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खाेल रखा है। इस पूरे घटनाक्रम के बाद विधानसभा से बाहर निकाले जाने के बाद कपिल ने मीडिया से कहा कि मैंने विधानसभा अध्यक्ष को चिट्ठी लिखी थी कि अरविंद केजरीवाल के घोटाले को लेकर जांच करें और मुझे बोलने का मौका दें।कपिल ने कहा कि मैंने मांग की थी कि रामलीला मैदान में जनता के सामने अरविंद केजरीवाल और सतेंद्र जैन के घोटाले के खिलाफ विशेष सत्र बुलाना चाहिए। यह कहते हुए जैसे ही मैं आगे बढ़ा तो आम आदमी पार्टी के चार-पांच विधायकों ने मुझे मारना शुरू कर दिया। कपिल मिश्रा ने यह भी कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल से नहीं डरता। उनके घोटाले सबके सामने आ चुके हैं। मेरी छाती में घूंसे मारे गए लातें मारी गईं। मुझे कुछ चोटें भी आई हैं। मैं शनिवार को अरविंद केजरीवाल के दवाइयों से जुड़े घोटाले के बारे में बताऊंगा। ऐसा पहली बार है जब एक विधायक की विधानसभा में पिटाई हुई हो। कपिल मिश्रा का कहना है कि विधानसभा में आम आदमी पार्टी AAP विधायकों अमानतुल्ला खान, मदन लाल और जरनैल सिंह ने उनके साथ मारपीट की। कपिल का कहना है कि मनीष सिसोदिया के इशारे पर उनसे मारपीट की गई।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved