Post Views 51
April 9, 2025
नसीराबाद सदर थाना अंतर्गत राजोसी मार्ग पर एक युवक की खून से लथपथ लाश मिलने से पहले सनसनी
मृतक की पहचान नाड़ी का बाड़िया- राजोसी निवासी 42 वर्षीय मस्तान पुत्र दिलावर चीता के तौर पर हुई, पुलिस को घटनास्थल के पास मृतक की मोटरसाइकिल और एक चाकू भी हुआ बरामद
नसीराबाद सदर थाना अंतर्गत राजोसी मार्ग पर मंगलवार सुबह सड़क किनारे एक युवक का खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई।
मृतक के गले को किसी धारदार हथियार से रेत कर हत्या की गई है। सूचना के बाद नसीराबाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को बुला कर साक्ष्य जुटाए गए। आज सुबह करीब सात बजे वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने राजोसी नसीराबाद रोड पर लाश पड़ी होने की सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई। पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए प्रयास शुरू किए। मृतक की पहचान नाड़ी का बाड़िया- राजोसी निवासी 42 वर्षीय मस्तान पुत्र दिलावर चीता के रूप में हुई है। वह मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता था। पुलिस ने लाश को नसीराबाद राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। मृतक के शव के पास उसकी मोटर साइकिल भी मिली है। घटना स्थल का पुलिस अधीक्षक श्रीमती वंदिता राणा ने भी मौका मुआयना किया साथ ही एडिशनल एसपी श्योजी मल, सीओ जरनैल सिंह, थाना प्रभारी अशोक बिशु भी मौके पर पहुंचे। शव से करीब 20 मीटर दूरी पर एक छुरी भी मिली है।पुलिस घटनास्थल से जुटाए गए साक्ष्य और सबूत की बिना पर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है मामले का अनुसंधान जारी है।
Satyam Diagnostic Centre
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved