For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 102173226
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: विशाल नगर,चंद्रप्रभु नगर,सिद्धार्थ नगर 1, हनुमान नगर, विजयराजे सिंधिया नगर, आदि कॉलोनीयो को अजमेर नगर निगम की सीमा में शामिल करने की मांग  |  Ajmer Breaking News: नसीराबाद सदर थाना अंतर्गत राजोसी मार्ग पर एक युवक की खून से लथपथ लाश मिलने से पहले सनसनी |  Ajmer Breaking News: सदर कोतवाली थाना अंतर्गत खाईलैंड मार्केट स्थित कन्हैया कबाड़ी की दुकान में लगी आग, |  Ajmer Breaking News: डॉक्टर अनिल कुमार सामारिया की अध्यक्षता में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा एमबीबीएस विधार्थीयो में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गयाl |  Ajmer Breaking News: राजकीय जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GNM) ट्रेनिंग सेंटर जे एल एन अजमेर में विश्व स्वास्थ्य दिवस का आयोजन  |  Ajmer Breaking News: अग्रवाल महिला समिति की मीटिंग बचपन के खेल की थीम पर सम्पन्न |  Ajmer Breaking News: विभागों में आपसी समन्वय को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी की अध्यक्षता में साप्ताहिक समन्वय बैठक आयोजित की गई। |  Ajmer Breaking News: पुष्कर से रामदेवरा तक अनोखी यात्रा, संत ताराचंद पेट के बल चलकर 80 दिन में करेंगे 257 किमी की यात्रा, नशामुक्ति का संकल्प |  Ajmer Breaking News: दिगंबर जैन महासमिति से संबंध जैन समाज के प्रबुद्ध लोगों ने जिला कलेक्टर से मिलकर हाल ही में राज्य सरकार द्वारा नीलगाय के वध वाले विधायक को निरस्त करने की रखी मांग, |  Ajmer Breaking News: अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के फायसागर रोड से 45 कॉलोनी के लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, | 

राष्ट्रीय न्यूज़: पुलिस पर फायरिंग कर खुदकुशी की,प्‍यार में अपमान का बदला लेने को बना रहा था बम

Post Views 891

June 1, 2017

पटियाला-प्रेमिका के परिजनों द्वारा किए गए अपमान का बदला लेने के लिए इंजीनियरिंग का छात्र बम बना रहा था। पुलिस को इस बारे में जानकारी मिली तो वहां छापा मारने पहुंची। युवक ने पुलिस टीम को देखा तो उस पर फायरिंग कर दी। इससे एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। इस दौरान छात्र ने खुदकुशी कर ली।घटना पटियाला के सरहिंद रोड पर राजपुरा बाईपास के नजदीक दर्शन नगर कॉलोनी की है। जानकारी के अनुसार इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा युवक रजतदीप सिंह चंडीगढ़ की एक युवती से एकतरफा प्यार करता था। वह युवती का प्‍यार पाने को उसका पीछा करता था। इससे परेशान हाेकर युवती ने अपने परिजनों को इस बारे में बताया। -बताया जाता है कि इसके बाद युवती के परिजनों ने युवक की जमकर पिटाई की। अपनी पिटाई व अपमान का बदला लेने के लिए युवक ने बम बनाना शुरू कर दिया। बताया जाता है कि उसने कई बम बनाकर उनका ट्रायल लिया और पंजाबी यूनिवर्सिटी के पीछे खाली मैदान में कई बार बम विस्फोट किया। इस बारे में आसपास के लोगों ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी। बताया जाता है कि पुलिस पिछले दो दिन से युवक का पीछा कर रही थी। पुलिस ने पूछताछ के लिए युवक के पिता को हिरासत में ले लिया। थाने में पूछताछ करने के बाद जब पुलिस टीम युवक के पिता के साथ उसके निवास स्थान पर अाज दर्शन नगर कॉलोनी पहुंची। युवक ने पुलिस टीम को आता देख उस पर फायरिंग कर दी। इससे एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। कुछ देर के बाद फायरिंग रुकने पर पुलिस ने घर में गई तो युवक मृत मिला। उसने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली।  घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर पटियला रेंज के आइजी ने कहा कि फिलहाल इस मामले में बम स्क्वायड चंडीगढ़ से की टीम को बुलाया गया है। घायल पुलिसकर्मी को राजिंदरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved