Post Views 71
April 9, 2025
विशाल नगर, चंद्रप्रभु नगर, सिद्धार्थ नगर 1, हनुमान नगर, वृद्धावास गृह निर्माण योजना नगर, विजयराजे सिंधिया नगर, सिद्धार्थ नगर 2 (अरोडा रेस्टोरेन्ट के पीछे, आदि कॉलोनीयो (माकडवाली रोड) को अजमेर नगर निगम की सीमा में शामिल करने की मांग
क्षेत्रवासियों ने जिला कलेक्टर को राज्य सरकार के नाम सोपे ज्ञापन, नगर निगम के परिसीमन में नगर निगम सीमा में शामिल करने की रखी मांग
मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे अजमेर उत्तर के अंतर्गत रहने वाले क्षेत्र वासियों ने काफी वर्षों से बसी हुई कॉलोनी को नगर निगम द्वारा कराए जा रहे परिसीमन में नगर निगम सीमा में शामिल करने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
क्षेत्रवासियों ने बताया कि सभी कॉलोनियां वार्ड 78 के भेरुवाड़ा चौराहा के निकट 200 मीटर की परिधि क्षेत्र में स्थित अजमेर शहर के अभिन्न अंग हैं। हमारे परिवार कई पीढ़ियों से इस शहर में निवास करते आ रहे हैं और इसकी प्रगति एवं विकास में सक्रिय योगदान दे रहे हैं। वर्तमान में जब अजमेर नगर निगम की सीमाओं का विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार किया जा रहा है। हम एक गंभीर मुद्दे की ओर आपका च्यान आकर्षित करना चाहते हैं। लंबे समय से माकडवाली क्षेत्र व् उक्त कॉलोनियां को नगर निगम की सीमा में शामिल करने की प्रक्रिया चल रही थी। इस संदर्भ में अधिसूचना कमाक डी एल. बी. /25/6016 दिनांक 25.03.2025 जो राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 (2009 का अधिनियम संख्या 18) की धारा 3 की उपधारा (1) के खण्ड क (1) एवं उपधारा (8) के खण्ड (ग) सपठित धारा 329 के अंतर्गत जारी की गई थी के अनुसार राजस्व ग्राम हाथीखेड़ा बोराज काजीपुरा माकडवाली और लोहागल के संपूर्ण सीमा क्षेत्र को नगर निगम अजमेर की सीमा में सम्मिलित करने की स्वीकृति दे दी गयी थी। किंतु दिनांक 1 अप्रैल 2025 को पुन अस्वीकृत कर दिया गया यह अत्यंत खेद का विषय है कि अधिसूचना में उल्लिखित माकडवाली क्षेत्र का सीमांकन नगर निगम परिधि में शामिल नहीं किया गया। उक्त कॉलोनियां वार्ड 78 में स्थित भैरुवाडा चौराहे से मात्र 200 मीटर की दूरी में स्थित है. साथ ही उक्त सभी कॉलोनियां अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा अनुमोदित है. व सभी मकानों के पट्टे अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत है। इन सभी क्षेत्रों की आबादी तक़रीबन 1000 व्यक्तियों से ऊपर है जिसमे 230.250 मकान मौजूद है. एंवम यह क्षेत्र नवनिर्मित नगर निगम भवन से मात्र कुछ मीटर की दूरी पर है,
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved