Post Views 821
May 31, 2017
नई दिल्ली - आतंकियों की पनाहगाह बने पाकिस्तान में सरकार और वहां की खुफिया एजेंसी आईएसआई के सरंक्षण में आतंकी किस तरह से अपनी कार्रवाई को अंजाम देते हैं यह किसी से छिपा नहीं है। लेकिन अब वहां के ही एक अखबार डॉन ने दावा किया है कि पाकिस्तान में प्रतिबंधित आतंकी समूह सोशल मीडिया के तहत लगातार आम जनता के अंदर अपनी पेंठ बनाने में न सिर्फ लगे हैं बल्कि सफल भी हो रहे हैं। अखबार ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि यह आतंकी संगठन यूं तो कागजों में पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं, लेकिन फेसबुक पर लगातार एक्टिव बने हुए हैं। फेसबुक से जुड़कर यह आतंकी संगठन लोगों में अपनी पेंठ बना रहे हैं। इतना ही नहीं इनके फॉलोवर भी लगातार बढ़ रहे हैं और उनके पेज भी बढ़ते जा रहे हैं प्रतिबंधित आतंकी समूह खुलेआम फेसबुक का इस्तेमाल कर रहे हैं। सरकार की ओर से प्रतिबंधित किए गए 64 आतंकी संगठनों में से 41 इस सोशल नेटवर्किंग साइट पर सक्रिय हैं। वे इसके जरिये धड़ल्ले से अपना प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। पाकिस्तान में करीब ढाई करोड़ फेसबुक यूजर हैं जो महज एक क्लिक में इन तक पहुंच सकते हैं। फेसबुक पर मौजूद संगठनों का नेटवर्क शिया और सुन्नी समूहों से लेकर अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों और बलूचिस्तान व सिंध प्रांतों के अलगाववादियों तक है। इन संगठनों को सोशल मीडिया पर खोजना काफी आसान हैफेसबुक पर सभी प्रतिबंधित संगठनों को संक्षिप्त नाम या स्पेलिंग डालने भर से खोज लिया गया। इनके पेज ग्रुप और यूजर प्रोफाइल्स को बड़ी संख्या में लोगों ने लाइक भी किया हुआ है फेसबुक पर प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के सैकड़ों पेज और ग्रुप मौजूद हैं। सोशल मीडिया पर अहले सुन्नत वल जमात एएसडब्ल्यूजे सबसे ज्यादा 200 पेज और ग्रुप के साथ मौजूद है। जीय सिंध मुत्तहिदा महज जेएसएमएम 160 पेज सिपाह ए सहाबा एसएसपी 148 और बलूचिस्तान स्टुडेंट्स आर्गेनाइजेशन आजाद बीएसओ ए 54 और सिपाह-ए-मुहम्मद 45 पेज के साथ सक्रिय है
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved