Post Views 21
April 9, 2025
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली पर की गई जाति सूचक टिप्पणी के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा और पर्ची सरकार का फूंका पुतला जताया विरोध, भाजपा ने पूर्व विधायक ज्ञान देव आहूजा को किया निलंबित
अलवर के पूर्व भाजपा विधायक ज्ञानदेव आहूजा द्वारा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के खिलाफ की गई असम्मानजनक टिप्पणी के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर मंगलवार को केसरगंज स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर शहर कांग्रेस के निवर्तमान जिला अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने पूर्व विधायक ज्ञान देव आहूजा और राज्य की पर्ची सरकार का पुतला जलाकर विरोध दर्ज कराया। विजय जैन ने बताया कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी के नेता दलित के खिलाफ असंमानजनक टिप्पणी कर रहे हैं उससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा की कथनी और करनी में कितना फर्क है। जिस तरह से पूर्व में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉक्टर अंबेडकर पर दिए गए बयान हो चाहे उनके पूर्व विधायक ज्ञान देव आहूजा द्वारा की गई टिप्पणी हो इसके साथ ही राम मंदिर में दलितों के दर्शन के बाद गंगाजल से जिस तरह मंदिर को धोया गया हो,यह सब कृत्य भाजपा नेताओं द्वारा दलित और शोषितों के खिलाफ किया जा रहे हैं। इसके विरोध में आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर शहर कांग्रेस द्वारा ज्ञान देव आहूजा और राज्य की पर्ची सरकार का पुतला दहन किया गया है ।उन्होंने कहा कि हालांकि पार्टी ने ज्ञान देव आहूजा को पार्टी से निलंबित कर दिया है लेकिन इतना काफी नहीं है।उनके खिलाफ कानून संवत कार्रवाई की जानी चाहिए जब तक कार्रवाई नहीं होगी तब तक कांग्रेस अपना आंदोलन जारी रखेगी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved