Post Views 861
May 31, 2017
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों विदेश दौरे पर हैं. मंगलवार को वो बर्लिन में मौजूद थे जहां उनकी मुलाकात बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा से हुई. प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी फिल्म बेवॉच के प्रमोशन के लिए बर्लिन पहुंची हुई हैं. ऐसे में जैसे ही प्रियंका चोपड़ा को प्रधानमंत्री से मिलने का मौका मिला वह उनके मिलने पहुंच गईं.प्रियंका ने ये जानकारी सोशल मीडिया के जरिये लोगों तक पहुंचाई. प्रियंका की शेयर की गई फोटो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. जहां कई लोगों ने उनकी तारीफ की है, वहीं कुछ ने इस मुलाकात के दौरान उनके कपड़ों को लेकर इंस्टाग्राम पर उन्हें ट्रोल किया है. प्रियंका की ड्रेस को ट्विटर पर लोगों ने संस्कार से जोड़ते हुए कहा कि पीएम से मिलने के दौरान प्रियंका को ऐसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए थे. प्रियंका ने ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है. देसी गर्ल ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने ऐसी ड्रेस पहनी है जिसमें उनकी टांगे साफ नजर आ रही है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved