May 30, 2017
May 30, 2017
May 30, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गाजीपुर के सैदपुर से समाजवादी पार्टी विधायक सुभाष पासी को 10 लाख 45 हजार रुपये की नकदी मिलने पर आयकर विभाग की टाम ने उनसे पूछताछ की। हालांकि विधायक सुभाष पासी के पास अपने पैसे का पूरा ब्योरा था जिसकी जानकारी आयकर विभाग ने ली और उन्हें छोड़ दिया। एसपी नेता ने इसके बाद बयान दिया कि उनके विरोधी ऐसी हरकतें करवा रहे हैं।
May 30, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: एक मां शॉपिंग के लिए इस कदर दीवानी थी कि अपने दो मासूमों को कार की डिक्की में ही बंद करके चली गई। उसे इस बात का जरा भी अहसास नहीं हुआ कि उसमें उनकी जान भी जा सकती थी। मामला अमेरिका के यूटा का है, जहां रहने वाली महिला टोरी ली कास्टिलो को बच्चों के साथ इस व्यवहार के लिए हिरासत में ले लिया गया है।
May 30, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: नोएडा सेक्टर-8 निवासी स्पेशल चाइल्ड मिन्नतुल्लाह ने 12वीं के नतीजों में 93.5 प्रतिशत लाकर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। मिन्नतुल्लाह सिर्फ पढ़ाई में ही नहीं, बल्कि संगीत में भी मास्टर हैं।वे सारेगामापा लिटिल चैंप और आवाज हिंदुस्तान कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुके हैं। मिन्नतुल्लाह को आवाज हिंदुस्तान में प्रथम स्थान मिला था। संगीत के बल पर ही उन्हें डीपीएस स्कूल में दाखिला मिला।
May 30, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: इटावा के भरथना इलाके में धारदार हथियारों से पहले युवती की हत्या की गई बाद में उसकी पहचान छुपाने के लिए शव को तेजाब से जला दिया गया। इतना क्रूरता से युवती की हत्या की गई है जिसे देखकर पुलिसकर्मी भी सोच में पड़ गए।तकरीबन 35 साल की इस युवती का शव सोमवार सुबह भरथना थाना क्षेत्र के गांव भैंसाई और पालीकला के बीच रेलवे लाइन से कुछ दूर एक खेत में मिला। माना जा रहा है कि युवती से पहले दुष्कर्म किया गया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्थिति साफ होगी
May 30, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शहरी नक्सलवाद के खिलाफ जंग छेड़ेगी। विश्वविद्यालयों में सरकार से मोटी तनख्वाह लेकर युवाओं को गुमराह कर नक्सलवाद की ओर धकेलने वालों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।अभाविप की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद के अध्यक्ष डॉ. नागेश ठाकुर ने सोमवार को यहां यह बात कही। वह बक्शी का तालाब स्थित एसआर कॉलेज में राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के उद्घाटन सत्र में बोल रहे थे।
May 30, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: यूपी -सरकार ने दिल्ली-सहारनपुर-यमुनोत्री फोर लेन सड़क निर्माण घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की है। उत्तर प्रदेश स्टेट हाइवे अथॉरिटी (उपशा) ने अगस्त 2011 में इस सड़क को दो लेन से चार लेन किए जाने का ठेका मेसर्स एसईडब्ल्यू-एलएसवाई हाईवेज लि. और प्रसाद एंड कंपनी को दिया था।इन कंपनियों ने महज 13 प्रतिशत काम करके बैंक अधिकारियों व सीए की मदद से 603 करोड़ रुपये का भुगतान करा लिया। जबकि कंपनी ने मात्र 148 करोड़ रुपये का ही काम किया गया था।
May 30, 2017
May 30, 2017
May 30, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: अयोध्या मामले में अदालत में पेश होने के लिए भाजपा के बड़े नेता लखनऊ पहुंचे। सभी नेता वीवीआईपी गेस्ट हाउस पहुंचें यहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी का स्वागत किया। आडवाणी के साथ उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी भी मौजूद रहीं।कोर्ट रूम में ट्रायल शुरू हो चुका है। सभी आरोपियों को सीबीआई की चार्जशीट में लगाए गए आरोप पढ़कर सुनाए गए। भाजपा नेताओं पर अयोध्या का विवादित ढांचा गिराने और षडयंत्र रचने का आरोप है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved