Post Views 951
May 30, 2017
योगी सरकार में महिला कल्याण राज्यमंत्री स्वाति सिंह राजधानी में एक बीयर बार का उद्घाटन करके विवादों में फंस गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में उनसे जवाब-तलब किया है।हालांकि उन्होंने बीयर बार का फीता 20 मई को काटा था लेकिन सोमवार को इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वह लोगों के निशाने पर आ गई हैं। वायरल हो रही तस्वीरों में रायबरेली के एसपी गौरव सिंह व उन्नाव की एसपी नेहा पांडेय भी दिख रही हैं। गौरव व नेहा पति-पत्नी हैं।
दिलचस्प यह है कि स्वाति सिंह ने जिस बीयर बार का उद्घाटन किया उसके पास बीयर सर्व करने का स्थायी लाइसेंस तक नहीं है। सिर्फ तीन दिन का अस्थायी लाइसेंस ही लिया गया था।
मुख्यमंत्री ने इसका संज्ञान लेते हुए स्वाति सिंह से पूरे मामले पर स्थिति स्पष्ट करने को कहा है। साथ ही उन्होंने बीयर बार के उद्घाटन में शामिल अफसरों से भी स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved