Post Views 871
May 30, 2017
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शहरी नक्सलवाद के खिलाफ जंग छेड़ेगी। विश्वविद्यालयों में सरकार से मोटी तनख्वाह लेकर युवाओं को गुमराह कर नक्सलवाद की ओर धकेलने वालों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।अभाविप की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद के अध्यक्ष डॉ. नागेश ठाकुर ने सोमवार को यहां यह बात कही। वह बक्शी का तालाब स्थित एसआर कॉलेज में राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के उद्घाटन सत्र में बोल रहे थे।
डॉ. ठाकुर ने कहा, देश में फिलहाल सबसे ज्यादा खतरा शहरी नक्सलवाद से है। दिल्ली सहित अन्य स्थानों पर बड़े विश्वविद्यालयों में बैठे लोग युवाओं को भ्रमित कर नक्सलवाद की तरफ धकेल रहे हैं। सुकमा हमले के आरोप में छत्तीसगढ़ में गिरफ्तार नक्सली पोडियन पांडा ने दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रोफेसर नंदिता सुंदर और टीआईएसएस के पूर्व प्रोफेसर बेला भाटिया का नक्सलियों से संबंध उजागर किया है।
पांडा ने पुलिस को बताया है कि नंदिता और बेला ने बस्तर में बैठकर नक्सलवाद के विचार को किस तरह पुनर्स्थापित किया। उन्होंने कहा, विद्यार्थी परिषद नंदिता सुंदर को डीयू से निष्कासित करने की मांग कर रही है। हम सब नक्सलवाद को उखाड़ फेंकने के लिए काम करेंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved