Post Views 851
May 30, 2017
एक मां शॉपिंग के लिए इस कदर दीवानी थी कि अपने दो मासूमों को कार की डिक्की में ही बंद करके चली गई। उसे इस बात का जरा भी अहसास नहीं हुआ कि उसमें उनकी जान भी जा सकती थी। मामला अमेरिका के यूटा का है, जहां रहने वाली महिला टोरी ली कास्टिलो को बच्चों के साथ इस व्यवहार के लिए हिरासत में ले लिया गया है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला अपने बच्चों को शॉपिंग के लिए वॉलमार्ट साथ ही ले आई थी, लेकिन उसे महसूस हुआ कि दोनों को कार की डिक्की में छोड़ देना ही बेहतर होगा। थोड़ी देर में मासूमों ने जोर-जोर से चीखना शुरू कर दिया, पार्किंग से गुजर महिला ने कार से चीख और रोने की आवाजे सुनी।
महिला ने तुरंत मदद के लिए पुलिस को बुला लिया और मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मासूमों को किसी तरह निकाला। आरोपी मां जब घटनास्थल पर पहुंची तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
मासूमों की मदद करने वाली महिला ने बताया कि वो पल बेहद खौफनाक था, वो दोनों बुरी तरह रो रहे थे। महिला कहती कि वो पल देखकर मैं काफी डर गई थी। अंग्रेज न्यूज चैनल सीएनएन की खबर के मुताबिक मासूमों को सुरक्षित हाथों में सौंप दिया गया और आरोपी मां खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved