Post Views 791
May 30, 2017
इटावा के भरथना इलाके में धारदार हथियारों से पहले युवती की हत्या की गई बाद में उसकी पहचान छुपाने के लिए शव को तेजाब से जला दिया गया। इतना क्रूरता से युवती की हत्या की गई है जिसे देखकर पुलिसकर्मी भी सोच में पड़ गए।तकरीबन 35 साल की इस युवती का शव सोमवार सुबह भरथना थाना क्षेत्र के गांव भैंसाई और पालीकला के बीच रेलवे लाइन से कुछ दूर एक खेत में मिला। माना जा रहा है कि युवती से पहले दुष्कर्म किया गया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्थिति साफ होगी।
गांवों के लोगों को सोमवार सुबह युवती का शव एक खेत की मेड़ के किनारे पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर एसएसपी वैभव कृष्ण, सीओ शिवराज सिंह, थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, पर कोई भी युवती को पहचान नहीं सका।
फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड ने भी घटनास्थल पर छानबीन की, पर हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस को आशंका है कि महिला कहीं बाहर की है। उसकी हत्या कर शव यहां फेंका गया है।
पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मरने वाली महिला गरीब तबके की लग रही है। उसके पैरों में गिलट की तोड़ियां और शरीर पर काली छींट वाली हरी साड़ी थी। शरीर पर धारदार हथियार से हमले के निशान मिले हैं। शव की पहचान मिटाने के लिए तेजाब डाला गया था।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved