Post Views 931
May 31, 2017
पटना- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मंगलवार को जारी किए गए रिजल्ट के बाद अनुतीर्ण हुए छात्र हंगामा-प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार को काफी संख्या में इंटर काउंसिल के कार्यालय के बाहर पहुंचे छात्र हंगामा कर रहे हैं।छात्र आक्रोशित हो गए हैं और पुलिस से भिड़ गए हैं। पुलिस को छात्रों को नियंत्रित करने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा है। पुलिस छात्रों को खदेड़-खदेड़कर भगा रही है। इससे कई छात्र घायल हो गए हैं। आठ छात्र घायल बताए जा रहे हैं।पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर छात्रों को पीटा है, पुलिस ने आस-पास की दुकानें में खड़े छात्रों पर भी जमकर लाठियां बरसायी हैं। इंटर काउंसिल कार्यालय के पास प्रदर्शन कर रहे छात्रों आक्रोशित छात्रों को पुलिस ने खदेड़कर पिटायी की। बताया जा रहा है छात्रों की ओर से पत्थर भी फेंके गये हैं। पुलिस ने कई छात्रों को हिरासत में लिया है। छात्रों का आरोप है कि इंटर काउंसिल ने जान-बूझकर उनके रिजल्ट में गड़बड़ी की है। सौ से दो सौ की संख्या में छात्र इंटर के रिजल्ट में हुए गड़बड़ी को लेकर काउंसिल के गेट पर जमा हैं और हंगामा मचा रहे हैं। छात्र शिक्षा मंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए दोबारा परीक्षा लेने की मांग कर रहे हैं।छात्रों ने रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर आक्रोश मार्च का आयोजन किया है। आज वे करगिल चौक से पटना विवि गेट तक आक्रोश मार्च करेंगे। वहीं दूसरी ओर छात्रों की संख्या और उनके आक्रोश को देखते हुए इंटर काउंसिल कार्यालय के पास काफी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।छात्रों ने गुस्से में तोड़फोड़ मचाया है। उन्होंने आस-पास रखे हुए निगम के डस्टबीन को तोड़ दिया है। छात्रों का कहना है कि सभी विषयों में पास होने के बाद भी फेल बता दिया गया है। छात्रों का आरोप है कि कहीं थ्यूरी में एक नंबर दिया गया है ऐसा कहीं होता है क्याछात्र काफी गुस्से में हैं और सड़क पर पूरी तरह अफरा-तफरी मची हुई है। दूसरी ओर 12वीं की रिजल्ट के बाद कैमूर में एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि जिले के रामगढ़ के लबेदहा गांव की घटना है, जहां रिजल्ट निकलने के बाद छात्रा ने खुदकुशी कर ली।जबकि भोजपुर जिले की रहने वाली एक युवती ने इंटर में फेल होने पर ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी है।इंटर काउंसिल के पास भारी संख्या में अभिभावक भी पहुंच गये हैं। उनका आरोप है कि छात्रों की कॉपियों की सही तरीके से जांची नहीं गयी हैं।वहीं दूसरी ओर छात्र संगठन आईसा और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भी फेल छात्रों के समर्थन में उतर गये हैं। छात्र संगठनों ने बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर और बिहार सरकार का पुतला फूंका और सरकार विरोधी नारे लगाये। आक्रोशित छात्र सड़क पर हंगामा कर रहे हैं।पटना के साथ ही सासाराम में भी छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया है। इंटरमीडिएट में फेल छात्रों का कहना है कि रिजल्ट में गड़बड़ी की गई है इसीलिए रिजल्ट इतना खराब रहा है। छात्र पुनर्मूल्यांकन की बात कर रहे हैं।सुपौल जिले मे भी इंटर साइंस के खराब नतीजे पर त्रिवेणीगंज में छात्र जमकर हंगामा मचा रहे हैं। काफी संख्या में छात्र सडक पर उतर आए हैं और लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved