Post Views 61
April 9, 2025
आज दिनांक 8 अप्रैल को शाम 4 बजे बजरंग गढ़ चौहराह पर युवा कांग्रेस द्वारा बीजेपी पूर्व विधायक ज्ञान देव आहूजा के द्वारा राजस्थान सरकार के नेता प्रतिपक्ष टिका राम जूली जी के लिए विवादित टिप्पणी करने के विरोध में प्रदर्शन किया ।
मोहित मलहोत्रा जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस अजमेर ने बताया कि अलवर में राम नवमी पर राम मंदिर के प्रतिष्ठान पूजा में नेता प्रतिपक्ष टिका राम जूली जी के पूजा अर्चना कर जाने के बाद जिस तरह बीजेपी के पूर्व विधायक ज्ञान देव आहूजा ने मंदिर में गंगाजल छिड़क कर विवादित बयान दिया कि नेता प्रतिपक्ष टिका राम जूली के आने से मंदिर अपवित्र हो गया, आज 21 वि सदी मे देश जी रहा हे, एक तरफ बीजेपी का पद अधिकारी ज्ञानदेव आहूजा छोटी मानसिकता रखते हुए आपसी भाई चारा प्रेम को धर्म, जाती से जोड़ कर मंदिर जैसी पवित्र स्थान पर भी ओछी और छोटी मानसिकता दर्शाते हे जिस से ये प्रतीत होता की इन में बुद्धि की कमी हे जिसके विरोध में आज युवा कांग्रेस ने आज बजरंग गढ़ चौहराह पर गधे रूपी ज्ञानदेव आहूजा का तस्वीर लगा कर गधे को बजरंग गढ़ चौहराह पर घुमा कर विरोध प्रदर्शन किया ।
सागर मीणा जिला सचिव कांग्रेस ने बताया कि ज्ञानदेव आहूजा मीडिया के समक्ष आ कर टीका राम जूली व समस्त दलित समाज से माफी मांगे अगर माफी नहीं मांगी गई तो युवा कांग्रेस व समस्त कांग्रेस जन मिल कर SC ST आयोग में ज्ञान देव आहूजा की शिकायत दर्ज कराएंगी।
प्रदर्शन करने वालों में लोकेश शर्मा जिला सचिव कांग्रेस, मोहित मल्होत्रा जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस अजमेर, सागर मीणा जिला सचिव कांग्रेस, शोएब अख्तर, अंकित पंवार, गर्व दत्त शर्मा, ओमप्रकाश मंडावरा, शब्बीर चीता, अम्बे शंकर, नरेंद्र मौर्य, नानदराम जात, प्रशांत कुमार, यश बुंदेल, पंकज बैरवा, सलीम खान, प्रिंस प्रजापत आदि युवा कांग्रेस का कार्यकर्ता मौजूद रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved