For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 102408911
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: वर्ल्ड हेरिटेज डे की पूर्व संध्या पर सजाई गई मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय की इमारत और भाप इंजन |  Ajmer Breaking News: केंद्र  सरकार दूध पर लागू करें समर्थन मूल्य चौधरी- अजमेर,एक माह में नहीं मिला बकाया अनुदान तो करेंगे धरना प्रदर्शन |  Ajmer Breaking News: कचहरी रोड पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा में कार्यरत कर्मचारी ने नोटों की गिनती के दौरान की हेरा फेरी, लगभग 6 लाख 45 हजार 800 रुपए किए चोरी, |  Ajmer Breaking News: अजमेर जीआरपी थाना  द्वारा 28.240 किग्रा0 डोडा चूरा जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। |  Ajmer Breaking News: केंद्र द्वारा राजनीतिक विद्वेष के कारण अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर लोकतांत्रिक मूल्यों को ताक पर रख कर विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए ईडी द्वारा चार्ज शीट पेश |  Ajmer Breaking News: सिविल डिफेंस टीम,एनडीआरफ एवं एसडीआरएफ ने 100 फीट ऊंचाई पर अटकी रोप वे ट्रॉली में फंसे तीन युवकों को किया सुरक्षित रेस्क्यू |  Ajmer Breaking News: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण. योग, जागरूकता तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित |  Ajmer Breaking News: 44 करोड़ से होगा नालों का निर्माण , जल निकासी व्यवस्था होगी सुदृढ़ ,गुलाब बाड़ी एवं आसपास के निचले क्षेत्रों को जलभराव से मिलेगी निजात  , |  Ajmer Breaking News: 16 अप्रैल को राजस्थान पुलिस ने मनाया अपना स्थापना दिवस,  |  Ajmer Breaking News: मंगलवार रात जॉन्सगंज स्थित रेलवे के समपार फाटक के टूटने से फाटक के दोनों और लगा जाम, | 

अजमेर न्यूज़: अटल जन सेवा शिविर आयोजित, 65 प्रकरण हुए निस्तारित

Post Views 71

April 9, 2025

जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने की भिनाय में जनसुनवाई

अटल जन सेवा शिविर आयोजित, 65 प्रकरण हुए निस्तारित
जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने की भिनाय में जनसुनवाई
          अजमेर, 9 अप्रैल। माह के द्वितीय गुरूवार को आयोजित ब्लॉक स्तरीय अटल जन सेवा शिविर में 65 प्रकरण निस्तारित कर आमजन को राहत प्रदान की गई। जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने पंचायत समिति भिनाय में जनसुनवाई कर आमजन को राहत प्रदान की।
          अटल जन सेवा शिविर की जिला नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी ने बताया कि अटल जन सेवा शिविर के माध्यम से अप्रैल माह के द्वितीय गुरूवार को समस्त उपखण्डों एवं ब्लॉकों पर जनसुनवाई आयोजित हुई। इस जनसुनवाई के दौरान प्राप्त 230 प्रकरणों में से 65 का मौके पर ही निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की गई। पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण में 20, उपखण्ड कार्यालय पुष्कर में 6, पंचायत समिति अरांई में 11, पंचायत समिति सिलोरा किशनगढ़ में 11, पंचायत समिति श्रीनगर में 2, पंचायत समिति पीसांगन में 6, उपखण्ड कार्यालय सरवाड़ में 6 तथा उपखण्ड कार्यालय सावर में 3 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष प्रकरणों के निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
          जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने भिनाय उपखण्ड कार्यालय में जनसुनवाई की। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी श्री सुनील कुमार जिंगोनिया के साथ जनसुनवाई में उपस्थित व्यक्तियों के साथ वार्तालाप किया। जनसुनवाई में प्राप्त परिवेदनाओं के निस्तारण के सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए।
          उन्होंने कहा कि समस्त प्रकरणों को समयबद्ध रूप से निस्तारित करते हुए परिवादियों को संतुष्टि और राहत मिल सके, ऐसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। विभागीय अधिकारी संपर्क पोर्टल पर औसत निस्तारण दिवस, राहत प्रतिशत एवं राहत संतुष्टि प्रतिशत में सुधार के लिये गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करें। जनसुनवाई के साथ-साथ संपर्क पोर्टल पर आने वाले सभी प्रकरणों में संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करते हुए परिवादी को राहत पहुंचाई जाए।
          जनसुनवाई के दौरान परिवादियों द्वारा किसान सम्मन निधि की केवाईसी, आम रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराने, जनाधार में नाम संशोधन में तकनीकी समस्या, पीएम आवास योजना की राशि का भुगतान करवाने, सामाजिक पेंशन सत्यापन, भिनाय में सेवकों के मोहल्ले में पेयजल की समस्या, जलापूर्ति निश्चित समय पर करवाने, पानी के प्रेशर की समस्या, भिनाय बस स्टैंड पर बीच सड़क पर लगे विद्युत पोल को अन्य स्थान पर लगाने, भिनाय से बांदनवाड़ा सड़क के क्षतिग्रस्त होने, छछूंदरा राजकीय विद्यालय के ऊपर से गुजर रही 11 केवी विद्युत लाइन को हटाने, बिजली के ढीले झूलते तारों को दुरुस्त करने, नियमित विद्युत आपूर्ति सहित अन्य परिवाद प्राप्त हुए।  
          जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को पानी के प्रेशर की समस्या के समाधान के लिए क्षेत्र में बूस्टर एवं अवैध कनेक्शन की जांच करने एवं अवैध पाए जाने पर  कार्रवाई करने को निर्देशित किया। पानी के टैंकर से सप्लाई किए जाने पर सप्लाई व्यवस्था पर निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने एवीवीएनएल के अधिकारियों को नियमित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने, कृषि कनेक्शन प्राथमिकता से देने एवं जीएसएस की मेंटिनेंस करने के निर्देश दिए। आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए दुर्घटना संभावित लटकते झूलते तारो की मरम्मत करने एवं विद्युत संचरण लाइन का स्थानांतरण करने को निर्देशित किया। 
          उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत एवं पेच वर्क करने तथा आवश्यकतानुसार नवनिर्माण के प्रस्ताव बनाने को निर्देशित किया। साथ ही दुर्घटना संभावित क्षेत्रों पर बोर्ड लगाने, झाड़ियों की छटाई करने एवं अन्य सुरक्षा प्रावधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
          जनसुनवाई के पश्चात समस्त प्रकरणों की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि आमजन की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए और संपर्क पोर्टल पर ज्यादा अवधि तक प्रकरण लम्बित नहीं रहें। प्राप्त प्रकरणों का आगामी जनसुनवाई से पूर्व निस्तारण किया जाए। राज्य सरकार की मंशा के अनुसार समस्त जिला स्तरीय और उपखण्ड स्तरीय अधिकारी आमजन की परिवेदनाओं का समुचित निस्तारण करना सुनिश्चित करें। नियमित रूप से जनसुनवाई करते हुए संपर्क पोर्टल पर आने वाले प्रकरणों का भी निर्धारित समयावधि में निस्तारण करें।
          उन्होंने समस्त विभागीय अधिकारियों को हीट वेव के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार तैयारी रखने के निर्देश दिए। इसमें हिट वेव की एडवाइजरी आमजन तक पहुंचाने, नरेगा श्रमिकों के लिए छाया पानी की व्यवस्था एवं आवश्यक दवाइयां को नरेगा स्थल पर पर्याप्त मात्रा में रखने, गौशाला में पशुओं के लिए चारे पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रैपिड रिस्पांस टीम का गठन कर कार्मिकों का सेंसिटाइजेशन करने, हीट स्ट्रोक के लिए बेड आरक्षित रखने, आइस पैक्स, दवाइयों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 
          इस अवसर पर उपखंड अधिकारी श्री सुनील कुमार जिंगोनिया, तहसीलदार नीलम राठौड, ब्लॉक विकास अधिकारी श्री अर्जुन सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ज्योजना रंगा, जिला रसद अधिकारी श्री नीरज जैन, सहित अन्य अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे। इसके साथ ही समस्त उपखंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved