Post Views 31
April 9, 2025
अजमेर नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा अजमेर के कराए गए परिसीमन ओर सीमांकन के विरोध में उतरी कांग्रेस
80 वार्डों के परिसीमन में भारी अनियमितताओ का आरोप लगाते हुए दर्ज कराई आपत्तियां, कलेक्टर की गैर मौजूदगी में एडीएम सिटी को सौंपा ज्ञापन
अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा अजमेर नगर निगम की ओर से हाल ही कराए गए वार्डों के परिसीमन ओर सीमांकन में कई प्रकार की अनियमितताओ के आरोप लगाते हुए अपना विरोध दर्ज कराया है। शहर कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन ने अजमेर नगर निगम के 80 वार्डों के परिसीमन पुनर्गठन को नियम विरुद्ध बताते हुए अनियमितताएं बताते हुए बुधवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन देना चाहा लेकिन कलेक्टर लोकबंधु कार्यालय में नहीं मिले जिसके बाद कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने एडीएम सिटी गजेंद्र सिंह राठौड़ को ज्ञापन देकर जिला प्रशासन से परिसीमन को पुनः करवाने की मांग की।
कांग्रेसी नेता महेन्द्र सिंह रलावता,हेमंत भाटी आदि ने बताया कि वर्ष 2025 में नगर निगम द्वारा वार्डों का परिसीमन प्रस्तावित है। जिला प्रशासन और नगर निगम ने शहर के 80 वार्डों का परिसीमन किया है। जिसमें नियम विरुद्ध जाकर अजमेर की भौगोलिक, सामाजिक, आर्थिक व ऐतिहासिक दृष्टि का ध्यान नहीं रखा गया एयर कंडीशन दफ्तरों में बैठे बैठे परिसीमन पुनर्गठन कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि अजमेर में नगर पालिका से लेकर नगर निगम बनने के बाद अभी हाल ही में नगर निगम का परिसीमन प्रथम बार किया जा रहा है। तकरीबन 40 वर्ष बाद भी नगर निगम की सीमाओं का विस्तार होने की संभावना राजनीति की भेंट चढ़ गई। अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व में भी जिला निर्वाचन अधिकारी व नगर निगम आयुक्त को इस मामले में ज्ञापन दिया गया था। जिसमें मांग की गई थी कि अजमेर की महत्वपूर्ण संस्थाओं को नगर निगम सीमा में शामिल कर अजमेर के कद को बढ़ाया जाए लेकिन उसके विपरीत नगर निगम व जिला प्रशासन द्वारा अनदेखी की गई जिसका परिणाम अजमेर की जनता अब पुनः 30-40 वर्ष तक भुगतेगी।
कांग्रेस के लीगल एडवाइजर एडवोकेट वैभव जैन ने कहा कि वार्डों के परिसीमन की प्रक्रिया को गंभीरता से लेते हुए अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने एक कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें शहर के कई वार्डों से जो आपत्तियां प्राप्त हुई है, जो कि नियम विरुद्ध नगर निगम प्रशासन द्वारा गलतियां जो की गई है। जांच व अध्ययन में पाया गया कि नगर निगम द्वारा विभिन्न वार्डों के परिसीमन में भारी विरोधाभास और अनियमितताओं के चलते अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी इसको सिरे से नकारती है। परिसीमन में बहुत भारी खामियां हैं।
उन्होंने कहा कि निगम प्रशासन द्वारा परिसीमन के कार्रवाई को पटल पर लाने के लिए ना तो कोई ऐसी टीम गठित की गई जिसने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर सर्वे करके इस परिसीमन कार्य को अंजाम दिया हो बल्कि एसी दफ्तर में बैठकर इसकी खानापूर्ति राजनीतिक दबाव में आकर की गई है, सरासर नियमों के अवहेलना की गई है, जो जांच का विषय है
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved