Post Views 921
May 31, 2017
रिपोर्ट -भारतीय नौसेना ने 12वीं पास युवाओं से सेलर पद के लिए आवेदन मंगाए हैं। फिलहाल, पदों की संख्या घोषित नहीं की गई है। इन पदों के लिए अविवाहित पुरुष अभ्यर्थी आवेदन के योग्य हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तारीख 4 जून 2017 है। पद, योग्यता, चयन और आवेदन से संबंधित अन्य सभी जानकारियां विस्तार से आगे पढ़ें
सेलर
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 12वीं पास की हो। इस स्तर पर मैथ्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री/ बायोलॉजी/ कंप्यूटर साइंस का अध्ययन किया हो।
आयु सीमा : 1 फरवरी 1997 से 31 जनवरी 2001 के बीच में होना चाहिए।
स्टाइपेंड/ वेतनमान : ट्र्रेंनग के दौरान प्रतिमाह 5700 रुपये स्टाइपेंड के रूप में मिलेंगे। ट्र्रेंनग पूरी करने वाले उम्मीदवारों को प्रतिमाह 5200 से 20,200 रुपये वेतन और 2000 रुपये ग्रेड पे के साथ अन्य भत्ते भी मिलेंगे।
न्यूनतम शारीरिक मानदंड
कद : 157 सेंटीमीटर
वजन : सही अनुपात में हो।
सीना : कद के हिसाब से सही अनुपात में हो। फुलाने पर 5 सेमी अधिक हो।
दृष्टि क्षमता
बिना चश्मे के एक आंख की 6/6 और दूसरी आंख की 6/9 हो।
चश्मे के साथ दोनों आंखों की दृष्टि क्षमता 6/6 हो।
चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा, फिजिकल फिटनेस टेस्ट (पीएफटी) और मेडिकल परीक्षण का आयोजन किया जाएगा।
लिखित परीक्षा का स्वरूप
परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी। प्रश्नपत्र हिंदी और इंग्लिश, दोनों माध्यमों में होगा। इसमें 12वीं स्तर के सवाल होंगे। उम्मीदवारों को इंग्लिश, साइंस, मैथ्स और जनरल नॉलेज से संबंधित प्रश्नों का जवाब देना होगा। परीक्षा के लिए एक घंटे का समय निर्धारित है।
पीएफटी में शामिल चीजें
दौड़ : 1.6 किलोमीटर की दौड़ 7 मिनट में पूरी करनी होगी।
उठक-बैठक : 20
पुश-अप्स : 10
प्रशिक्षण चयनित उम्मीदवारों को शुरुआती ट्र्रेंनग के लिए आईएनएस चिलका (ओडिशा) भेजा जाएगा। इसकी शुरुआत फरवरी 2018 में होगी। यहां 22 सप्ताह की बेसिक ट्र्रेंनग होगी।
इसके बाद उम्मीदवारों को प्रोफेशनल ट्र्रेंनग के लिए विभिन्न नौसेना प्रशिक्षण संस्थान में भेजा जाएगा।
आवेदन शुल्क : पद के लिए उम्मीदवारों को किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved