Post Views 801
May 31, 2017
रिपोर्ट -तम्बाकू की लत युवाओं में तेजी से बढ़ रही है। तम्बाकू सेवन से देश भर में 2200 लोगों की रोज मौत हो रही है। तम्बाकू व इससे बने उत्पादों से 40 प्रकार के कैंसर होते हैं। यह बातें मंगलवार को नशा मुक्ति आन्दोलन की ओर से आईएमए सभागार में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में केजीएमयू पल्मोनरी एवं क्रिटिकल केयर विभाग के डॉ. अजय वर्मा ने कहीं।
उन्होंने बताया कि धूम्रपान करने से दमा और टीबी होने की सम्भावना भी काफी बढ़ जाती है। करीब 95 प्रतिशत तक मुंह का कैंसर तम्बाकू सेवन से ही होता है। पायरियोडेन्टिस्ट विभाग के डॉ. उमेश प्रताप ने बताया कि धूम्रपान करने से पायरिया का खतरा बढ़ जाता है जो आगे चलकर कैंसर का रूप लेलेता है। तम्बाकू का सेवन पूरे शरीर को नुकसान पहुंचाता है।
बृजनन्दन यादव ने कहा कि नशे की चपेट में आए लोगों को इससे मुक्ति दिलाना सबसे बड़ी चुनौती है। उन्होंने तम्बाकू से बने उत्पादों पर रोक लगाए जाने की मांग उठाई। केन्द्रीय होम्योपैथिक चिकित्सा परिषद के सदस्य डॉ. अनिरुद्ध वर्मा ने लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किए जाने की मांग उठाई। प्रेस क्लब में डॉ. अनंत चौधरी ने कहा कि एक सिगरेट पीने से पांच मिनट की उम्र कम होती है।
मुंह के कैंसर से हर साल 40 हजार लोगों की मौत देश में हर साल कैंसर के 11 लाख नए मरीज पैदा हो रहे हैं। इसमें अकेले ढाई से तीन लाख मुंह-गले के कैंसर से पीड़ित होते हैं। एम्स के कैंसर रोग विशेषज्ञ (मुंह-गला) डॉ. आलोक ठक्कर ने बताया कि तंबाकू सेवन करने वाले 80 प्रतिशत लोगों में कैंसर होने की संभावना होती है, जबकि हर साल 40 हजार लोग मुंह के कैंसर से मर जाते हैं। पांच साल पहले तंबाकू से होने वाले कैंसर के मरीजों का आंकड़ा एक से डेढ़ लाख तक था, जबकि वर्ष 2012-13 की रिपोर्ट में इसकी संख्या बढ़कर ढाई से तीन लाख हो गई। विशेषज्ञों ने तंबाकू-सिगरेट की बिक्री के लिए अनिवार्य रूप से लाइसेंस जारी करने की बात कही है। टाटा मेमोरियल कैंसर रिसर्च सेंटर के डॉ. अनिल डीकॉज बताते हैं कि तंबाकू बिक्री पर सिर्फ प्रतिबंध लगाना कारगर नहीं है। तंबाकू के किसी भी तरह के उत्पाद की बिक्री का लाइसेंस अनिवार्य किया जाना चाहिए। इस बाबत विशेषज्ञों के एक समूह ने प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रलय को भेजा जाएगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved