September 1, 2024
राष्ट्रीय न्यूज़: सीएम भजनलाल शर्मा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात के दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। मुलाकात में राइजिंग राजस्थान समिट के लिए समय मांगा, जिससे यह स्पष्ट होता है कि मुख्यमंत्री शर्मा इस समिट को लेकर गंभीर हैं और इसके आयोजन को लेकर पीएम मोदी से सहयोग प्राप्त करना चाहते हैं। मुख्यमंत्री शर्मा ने इसके अतिरिक्त पीएम मोदी से बैठक में प्रदेश के राजनीतिक हालात और केंद्र तथा राज्य सरकार की योजनाओं पर भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री शर्मा ने पीएम मोदी से मंत्रिमंडल विस्तार के मुद्दे पर भी बातचीत किए जाने की बात भी सामने आ रही है। मंत्रिमंडल बनने के बाद मुख्यमंत्री शर्मा अभी तक मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हुआ है, जबकि मंत्रिमंडल विस्तार का मामला लंबित है। प्रदेश में नवंबर माह में संभावित 6 उपचुनावों और अन्य राजनीतिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए,मुख्यमंत्री शर्मा अपने मंत्रिमंडल में नए मंत्री शामिल करना चाहते हैं। मुख्यमंत्री शर्मा राइजिंग राजस्थान समिट के लिए आगामी 8 सितंबर को पांच दिवसीय जापान और कोरिया के दौरे पर जा रहे हैं। ऐसे में यह माना जा रहा है कि इससे पहले मुख्यमंत्री शर्मा अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं। मुख्यमंत्री शर्मा ने दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भीमुलाकात की है। इस मुलाकात में उन्होंनेराजस्थान की राजनीति को लेकर भी विस्तार से चर्चा किए जाने की चर्चा है।फिलहाल चर्चा जोरों पर एक ही मुख्यमंत्री शर्मा शीघ्र अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं।
August 30, 2024
राष्ट्रीय न्यूज़: ‘राजस्थान राइजिंग’ ग्लोबल समिट 2024 के पहले घरेलू ‘इन्वेस्टर मीट’ में भाग लेने वाले प्रमुख व्यापारिक नेताओं में अदानी सीमेंट्स और अदानी पोर्ट्स, एसईज़ेड और लॉजिस्टिक्स के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री करण अदानी, टाटा केमिकल्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओआर. मुकुंदन, टाटा पावर के प्रबंध निदेशक और सीईओ डॉ. प्रवीर सिन्हा, हिंदुस्तान जिंक के सीईओ और वेदांता लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक श्री अरुण मिश्रा, जेके सीमेंट के उप प्रबंध निदेशक और सीईओ माधव सिंघानिया, जेएसडब्लू एनर्जी के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ शरद महेंद्रा, सेरेंटिका रिन्यूएबल्स के सीईओ अक्षय हीरानंदानी और कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) के पश्चिमी क्षेत्र की अध्यक्ष सुश्री स्वाति सालगांवकर वगैरह शामिल थे। इस दौरान मुख्यमंत्री और उद्योग मंत्री के अलावा, राजस्थान सरकार के कई शीर्ष अधिकारी भी उपस्थित थे, जिनमें मुख्य सचिव सुधांश पंत, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) शिखर अग्रवाल, उद्योग विभाग के प्रमुख शासन सचिव और रीको के अध्यक्ष अजिताभ शर्मा, उद्योग विभाग और ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन के आयुक्त रोहित गुप्ता भी थे। ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के बारे में: ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आयोजन इस साल 9, 10 और 11 दिसंबर को राजधानी जयपुर होगा। इसका आयोजन राजस्थान सरकार के तत्वाधान में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, बीआईपी और राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (रीको) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है, जिसका नोडल विभाग बीआईपी है। इस त्रि-दिवसीय मेगा समिट का उद्देश्य देश-विदेश की बड़ी-छोटी कंपनियों, अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं और निवेशकों को राज्य में आ कर काम करने के लिए आकर्षित करना, प्रदेश में विभिन्न तरह के उद्योग-धंधे लगाने में मदद करना और सुविधाएँ मुहैय्या कराना है। इस ग्लोबल समिट के दौरान कृषि, अक्षय ऊर्जा, शिक्षा और कौशल, ऑटो और ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल्स), इंफ्रास्ट्रक्चर, केमिकल और पेट्रो-केमिकल, पर्यटन, स्टार्टअप, खनन और ईएसडीएम/आईटी और आईटीईएस (ESDM/IT and ITeS) सहित विभिन्न क्षेत्रों पर विशेष सत्र का आयोजन होगा।
August 29, 2024
राष्ट्रीय न्यूज़: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत को अब एडवांस सिक्योरिटी लाइजन (एएसएल) सुरक्षा प्रदान की जाएगी, जो एक उच्च स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था है। यह वही सुरक्षा है जो गृह मंत्री अमित शाह को मिलती है। इस निर्णय के पीछे इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) द्वारा गृह मंत्रालय को सौंपी गई एक रिपोर्ट है, जिसमें भागवत को संभावित खतरों का आकलन किया गया है। इससे पहले एएस एल प्रोटोकॉल का उपयोग केवल उन मामलों में किया जाता था जब भागवत संवेदनशील स्थानों की यात्रा करते थे। वर्तमान में भागवत 'Z+' सुरक्षा कवर के तहत केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की सुरक्षा में हैं। नए सुरक्षा अपडेट के बाद उनकी सुरक्षा को और अधिक मजबूत किया जाएगा, जिसमें केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ स्थानीय एजेंसियों को भी शामिल किया जाएगा। आईबी की रिपोर्ट में उन राज्यों का विशेष रूप से उल्लेख किया गया है जहां भाजपा की सरकार नहीं है और भागवत को कट्टरपंथी इस्लामी समूहों और अन्य संगठनों से खतरा बताया गया है। इस सुरक्षा व्यवस्था का उद्देश्य भागवत की सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ करना है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां खतरे की संभावना अधिक है।
August 27, 2024
राष्ट्रीय न्यूज़: टाटा पावर अजमेर की फाइनेंस विभाग की टीम निवारण ने श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय कटरा जम्मू और कश्मीर में आयोजित 17 वी CCQC क्वॉलिटी कॉन्सेप्ट दिल्ली चैप्टर में जीता गोल्ड मेडल अवॉर्ड्स जीतकर इतिहास रच दिया, टाटा पावर अजमेर की फाइनेंस विभाग की टीम ने अपने 'प्रोजेक्ट निवारण' का नवाचार किया है, जिसका उद्देश्य वित्तीय लेनदेन में डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देना है इस प्रोजेक्ट के मुख्य मार्गदर्शक श्री भूपेंद्र शर्मा, चीफ़ फाइनेंस ऑफिसर टाटा पावर अजमेर के दिशानिर्देशन में फाइनेंस विभाग की सिमरन यादव, पूजा कारवानी, रेणु राठौर, गगन ठक्कर ने इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को इन हाउस वेब एप्लीकेशन के माध्यम से बनाया है जो वित्तीय कार्यप्रणाली को और अधिक डिजिटलाइज, पारदर्शी, समय उपयोगी, उपयोगी और आसान बनायेगा I माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय कटरा जम्मू और कश्मीर में आयोजित 17 वी CCQC क्वॉलिटी कॉन्सेप्ट दिल्ली चैप्टर में देश की कई नामी सरकारी और प्राइवेट लिमिटेड कंपनीयो की टीमों ने अपना अपना प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया वही टाटा पावर अजमेर के फाइनेंस विभाग के प्रोजेक्ट निवारण की शानदार प्रस्तुति सिमरन यादव, पूजा करवानी और रेणु राठौड़ ने की ओर ' गोल्ड अवार्ड्स' जीतकर टाटा पावर अजमेर का नाम रोशन किया I
August 27, 2024
राष्ट्रीय न्यूज़: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता चंपई सोरेन ने सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। इस मुलाकात की जानकारी असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने दी है। असम के मुख्यमंत्री शर्मा ने बताया कि चंपई सोरेन 30 अगस्त को रांची में आधिकारिक तौर पर भाजपा में शामिल होंगे।इस घटनाक्रम को झारखंड की राजनीति में एक महत्वपूर्ण बदलाव के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि चंपई सोरेन झामुमो के प्रमुख नेताओं में से एक रहे हैं। उनके भाजपा में शामिल होने से राज्य में राजनीतिक समीकरणों में बदलाव आ सकता है।
August 27, 2024
राष्ट्रीय न्यूज़: सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर ने 26 अगस्त को उदयपुर में पंजाब के राज्यपाल गुलाब सिंह कटारिया से मुलाकात की, जो हाल ही में अस्वस्थ हो गए थे। सिक्किम के राज्यपाल माथुर ने पंजाब के राज्यपाल कटारिया के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उनकी कुशलक्षेम जानी। इस मुलाकात के दौरान माथुर ने कटारिया के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की ,सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर का 26 अगस्त को सुखाड़िया सभागार में किया नागरिक अभिनंदन सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर का 26 अगस्त को सुखाड़िया सभागार में नागरिक अभिनंदन किया गया। इस समारोह में उन्हें सम्मानित किया गया और उनकी सेवाओं और योगदान की सराहना की गई। इस अवसर पर विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों और स्थानीय नागरिकों ने उनकी प्रशंसा की और उनके नेतृत्व की सराहना की। सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर ने बांसवाड़ा में माँ त्रिपुरा सुन्दरी के दर्शन किए और पूजा अर्चना की, सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर ने 26 अगस्त को बांसवाड़ा में माँ त्रिपुरा सुन्दरी के दर्शन किए और पूजा अर्चना की। उन्होंने मंदिर में माता के प्रति श्रद्धा व्यक्त की और विशेष पूजा करते हुए प्रदेश और देश की सुख-समृद्धि की कामना की।
August 26, 2024
राष्ट्रीय न्यूज़: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 26 अगस्त जन्माष्टमी के मौके पर उज्जैन में महाकाल के दर्शन किए और उन्होंने मथुरा से सांदीपनि आश्रम तक जाने वाले मार्ग को राजस्थान एवं मध्यप्रदेश की सरकार संयुक्त रूप से विकसित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी के मौके पर मैंने पहले गोवर्धन में पूजा अर्चना की और उसके बाद महाकाल उज्जैन आया हूं। मुख्यमंत्री शर्मा ने उज्जैन स्थित संदीपनी आश्रम में दर्शन किए जहां कृष्ण भगवान ने शिक्षा ग्रहण की थी। मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने महर्षि सांदीपनि के आश्रम (उज्जैन) में शिक्षा ग्रहण की थी। मथुरा से सांदीपनि आश्रम तक जाने वाले मार्ग को राजस्थान एवं मध्यप्रदेश की सरकार संयुक्त रूप से विकसित करेंगी। इस ‘श्रीकृष्ण गमन पथ’ पर श्री कृष्ण के जीवन काल से जुड़े तथा पौराणिक आस्था के स्थानों को चिन्हित कर उनका विकास किया जाएगा। इससे पहले मुख्यमंत्री शर्मा का उज्जैन हेलीपैड पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान मध्यप्रदेश सरकार में कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री गौतम टेटवाल, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा सहित बड़ी संख्या में स्थानीयजन उपस्थित रहे।
August 23, 2024
राष्ट्रीय न्यूज़: भिवाड़ी से आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़े 6 संदिग्धों को हथियारों के साथ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और भिवाड़ी पुलिस की संयुक्त टीम ने संदिग्ध आतंकियों को चौपान की थाना क्षेत्र के सारेकलां गांव के जंगलों से 22 अगस्त गुरुवार को गिरफ्तार किया। पकड़े गए संदिग्ध भिवाड़ी जिले में हथियार चलाने की ट्रेनिंग ले रहे थे। आतंकी संगठन कायदा के मॉड्यूल से जुड़ाव एवं राष्ट्र विरोधी गतिविधि में शामिल होने की वजह से जुलाई 2021 में एटीएस ने तिजारा के बैंगनहेड़ी निवासी असरुद्दीन को गिरफ्तार किया था। उसके द्वारा एक धर्म के प्रति नफरत और दूसरे से जुड़ने संबंधी सामग्री का प्रचार प्रसार किया जाता था। चह पाकिस्तान में लगातार बातचीत करता था। एटीएस ने एक बार उसे हिदायत देकर छोड़ दिया था, लेकिन कुछ समय बाद उसने दोबारा संदिग्ध गतिविधि करना शुरू कर दिया। सारेकलां गांव का स्थान दुर्गम जंगल और पहाड़ी क्षेत्रों से घिरा हुआ है, जिससे बाहरी लोगों और सुरक्षा बलों का मूवमेंट यहां बहुत कम होता है। यह आतंकियों के लिए सुरक्षित स्थान हो सकता है जहां वे बिना किसी हस्तक्षेप के अपनी गतिविधियों को अंजाम दे सकते हैं। राजस्थान और हरियाणा की सीमा पर स्थित है, जो आतंकियों को किसी भी आपात स्थिति में जल्दी से सीमा पार करके भाग निकलने की सुविधा प्रदान करता है। यह सीमा का फायदा उठाकर अपराधियों और आतंकियों के लिए सुरक्षित ठिकाना बन सकता है। आतंकियों का ट्रेनिंग सेंटर इस क्षेत्र में बिना स्थानीय लोगों के सहयोग के चलाना मुश्किल होता। स्थानीय लोगों का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष सहयोग आतंकियों को अपने नेटवर्क को विस्तारित करने और सुरक्षित रूप से संचालन करने में मदद करता है।
August 19, 2024
राष्ट्रीय न्यूज़: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ एक गंभीर भ्रष्टाचार मामले में कानूनी कार्रवाई की अनुमति राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने दे दी है। यह मामला मैसुरु शहरी विकास प्राधिकरण की जमीन से जुड़ा हुआ है, जिसमें मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर फर्जी दस्तावेज लगाकर जमीन के मुआवजे को हासिल करने का आरोप है। इस मामले में सिद्धारमैया के अलावा उनकी पत्नी, साले, और कुछ अधिकारियों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है।राज्यपाल ने 26 जुलाई को मुख्यमंत्री को नोटिस जारी कर इस मामले में 7 दिनों के भीतर जवाब मांगा था। 1 अगस्त को कर्नाटक सरकार ने राज्यपाल को यह नोटिस वापस लेने की सलाह दी थी और उन पर संवैधानिक शक्तियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया था। इसके बावजूद, राज्यपाल ने 17 अगस्त को इस मामले में कानूनी कार्रवाई के लिए आधिकारिक अनुमति प्रदान कर दी।
August 18, 2024
August 17, 2024
राष्ट्रीय न्यूज़: पार्वती-काली सिंध-चंबल पूर्वी राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (पीकेसी-ईआरसीपी) को लेकर दिल्ली में जल शक्ति मंत्रालय की केंद्रीय जल आयोग के अधिकारियों की मौजूदगी में शुक्रवार को दिल्ली में मध्य प्रदेश-राजस्थान की बैठक हुई। इस बैठक में दोनों प्रदेशों की ओर से संयुक्त डीपीआर बनाने पर विचार किया गया। कि विवादित स्थिति को कोई स्पष्ट नहीं कर पा रहा हैयही कारण है कि अब परियोजना को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं लेकिन जवाब देने को कोई तैयार नहीं है। पीकेसी-ईआरसीपी की दिल्ली में शुक्रवार की महत्वपूर्ण बैठक में यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि मध्य प्रदेश की ओर से डीपीआर बना कर दी गई है या नहीं। इस बैठक में राजस्थान की ओर से जल संसाधन मंत्रालय के अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार शामिल हुए। उन्होंने इस मामले में कुछ बोलने से इनकार कर दिया। अब यही कहा जा रहा है कि बातचीत सकारात्मक हुई है, लेकिन समझौते में क्या कुछ है यह बताने को कोई तैयार नहीं है। पहले यह दावा किया जा रहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शीघ्र ही पीकेसी-ईआरसीपी परियोजना का शिलान्यास कर देंगे। अब मौजूदा स्थिति में कोई भी बताने को तैयार नहीं है कि इस परियोजना में क्या कुछ है और राजस्थान को किस प्रकार से 21 जिलों को पेयजल और सिंचाई का पानी मिलेगा। जन संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत भी यही कहते नजर आ रहे हैं कि उन्हें अभी तकअधिकारियों ने इस बैठक के बारे में कोई जानकारी नहीं दिए ऐसे में वह स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं बता सकते। कांग्रेस इस परियोजना को लेकर केवल बयानबाजी कर रही है। व्यापक पैमाने पर आंदोलन करने का कोई निर्णय कर पा रही है।
August 17, 2024
राष्ट्रीय न्यूज़: शुक्रवार रात करीब 2:30 बजे कानपुर के गोविंदपुरी स्टेशन के पास बड़ा ट्रेन हादसा हुआ, जब गाड़ी संख्या 19168 साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह ट्रेन वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी। घटना भीमसेन खंड में हुई, जहां ट्रेन का इंजन बोल्डर से टकरा गया, जिससे इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। प्रथम दृष्टया कारण: ट्रेन के ड्राइवर के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह पाया गया है कि इंजन के सामने एक बड़ा बोल्डर आ गया था, जिससे यह दुर्घटना हुई। नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ने भी पुष्टि की है कि हादसा बोल्डर से टकराने के कारण हुआ है। कोई हताहत नहीं: राहत की बात यह है कि इस हादसे में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ है। रेलवे स्टाफ मौके पर पहुंच चुका है और बचाव कार्य जारी है। रेलवे मंत्री का बयान: रेलवे मंत्री ने हादसे के बाद जानकारी देते हुए कहा, "साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी से अमदावाद) का इंजन आज सुबह 02:35 बजे कानपुर के पास ट्रैक पर रखी किसी वस्तु से टकराकर पटरी से उतर गया। तीव्र प्रहार के निशान देखे गए हैं। साक्ष्य सुरक्षित हैं, और आईबी तथा यूपी पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं। यात्रियों या कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई है। यात्रियों के लिए अमदावाद की आगे की यात्रा के लिए ट्रेन की व्यवस्था की गई है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved