Post Views 841
September 1, 2024
सीएम भजनलाल शर्मा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात के दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। मुलाकात में राइजिंग राजस्थान समिट के लिए समय मांगा, जिससे यह स्पष्ट होता है कि मुख्यमंत्री शर्मा इस समिट को लेकर गंभीर हैं और इसके आयोजन को लेकर पीएम मोदी से सहयोग प्राप्त करना चाहते हैं।
मुख्यमंत्री शर्मा ने इसके अतिरिक्त पीएम मोदी से बैठक में प्रदेश के राजनीतिक हालात और केंद्र तथा राज्य सरकार की योजनाओं पर भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री शर्मा ने पीएम मोदी से मंत्रिमंडल विस्तार के मुद्दे पर भी बातचीत किए जाने की बात भी सामने आ रही है। मंत्रिमंडल बनने के बाद मुख्यमंत्री शर्मा अभी तक मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हुआ है, जबकि मंत्रिमंडल विस्तार का मामला लंबित है। प्रदेश में नवंबर माह में संभावित 6 उपचुनावों और अन्य राजनीतिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए,मुख्यमंत्री शर्मा अपने मंत्रिमंडल में नए मंत्री शामिल करना चाहते हैं।
मुख्यमंत्री शर्मा राइजिंग राजस्थान समिट के लिए आगामी 8 सितंबर को पांच दिवसीय जापान और कोरिया के दौरे पर जा रहे हैं। ऐसे में यह माना जा रहा है कि इससे पहले मुख्यमंत्री शर्मा अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री शर्मा ने दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भीमुलाकात की है। इस मुलाकात में उन्होंने राजस्थान की राजनीति को लेकर भी विस्तार से चर्चा किए जाने की चर्चा है।फिलहाल चर्चा जोरों पर एक ही मुख्यमंत्री शर्मा शीघ्र अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved