July 28, 2024
राष्ट्रीय न्यूज़: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की नौवीं बैठक में शिरकत करते हुए विकसित राजस्थान 2047 का रोड मैप काउंसिल के सामने रखा। मुख्यमंत्री शर्मा ने बैठक में कहा कि विकसित राजस्थान 2047 की संकल्पना को साकार करने के लिए हमारी सरकार ने वर्ष 2024-25 के बजट में 10 संकल्प लिए हैं जिसमें आगामी 5 वर्षों में प्रदेश की इकोनॉमी को 350 बिलियन डॉलर बनाने, बुनियादी सुविधाओं, शहरी ग्रामीण एवं क्षेत्रीय तथा मानव संसाधनों का विकास करना, किसानों का सशक्तिकरण, एमएसएमई को प्रोत्साहन देना तथा विरासत संरक्षण के साथ-साथ सबके लिए स्वास्थ्य, सुशासन जैसे महत्वपूर्ण घटकों को शामिल किया गया हैमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार ने कार्यभार संभालते ही बिजली के क्षेत्र में अनेक महत्वपूर्ण एवं निर्णायक कदम उठाए हैं। हमनें एनटीपीसी, एनटीपीसी ग्रीन, कोल इंडिया, एन.एल.सी और आरईसी जैसे केंद्रीय उपक्रमों के साथ 1 लाख 50 हजार करोड़ के एमओयू संपादित किए हैं। जिसके तहत 32 हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा सकेगा, जो कि राजस्थान को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 2950 मेगावाट की सोलर परियोजना हेतु भूमि आवंटित कर दी है तथा पीएम कुसुम योजना के तहत 7 महीने की अल्पावधि में 4386 मेगावाट क्षमता के प्रोडक्ट्स हेतु एलओआई जारी किए। इसी के साथ पीएम सूर्य घर योजना के तहत 4 लाख पंजीकरण हो चुके हैं तथा एक लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिन्हें जल्द ही पूर्ण किया जा सकेगा। ईआरसीपी परियोजना की लंबी मांग को किया पूरा बैठक में मुख्यमंत्री शर्मा ने ईआरसीपी परियोजना तथा यमुना जल समझौते के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी की पहल से केंद्र सरकार द्वारा ईआरसीपी परियोजना को रिवर लिंकिंग प्रोजेक्ट में सम्मिलित कर राज्य के 21 जिलों के 3 करोड़ 25 लाख लोगों के सपने को साकार किया है तथा चूरू, झुंझुनू एवं सीकर जिले के निवासियों को यमुना से पानी उपलब्ध करवाने की लंबी मांग को पूरा किया गया है। इसी के साथ राजस्थान में जल सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जल जीवन मिशन के तहत इस वर्ष 15 हजार करोड़ रुपए व्यय करके 25 लाख घरों में जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। राज्य बजट का 8.26 प्रतिशत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पर खर्च मुख्यमंत्री शर्मा ने राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को सम्मिलित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार हेतु बजट में 27 हजार 660 करोड रुपए का प्रावधान किया है जो राज्य बजट का 8.26 प्रतिशत है। इसी तरह राज्य में फरवरी, 2024 से ‘मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना’ प्रारंभ कर दी गई है। जन औषधि केंद्र की संख्या में भी काफी इजाफा किया है ताकि आम आदमी तक दवाईयां सुलभ हो सके। राजस्थान में विकास की गति को बढ़ाने के लिए किया जा रहे सरकार के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने स्कूली शिक्षा को मजबूत बनाने के लिए 134 राजकीय स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूलों में प्राईमरी कक्षाओं का संचालन प्रारंभ कर दिया है तथा 402 पीएम श्री विद्यालयों में वर्चुअल ऑनलाइन लैब स्थापित किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकसित राजस्थान 2047 की दिशा में कदम उठाते हुए राज्य सरकार द्वारा पिछले 7 माह में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। जिसमें 2,750 किलोमीटर लंबाई के नौ ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे का निर्माण, राज्य के हर जिले में मातृ वन बनाने, किसान सम्मान निधि की राशि को ₹6,000 से बढ़कर ₹8,000 करने तथा इस समयावधि में 20 हजार युवाओं को नियुक्ति प्रदान करने के साथ-साथ राज्य में वन स्टेट-वन इलेक्शन व्यवस्था लागू करने हेतु आवश्यक कार्यवाही शामिल है।
July 25, 2024
राष्ट्रीय न्यूज़: मुंबई 5 सितंबर, 2025 को इस्लाम को मानने वालों के लिए एक बहुत ही खुशी की खबर है। इस दिन हमारे आका के जन्म के 15 साल पूरे हो जाएंगे। ऐसे में ऑल इंडिया मिलाद काउंसिल और अंतर्राष्ट्रीय संस्था रज़ा एकेडमी ने दुनिया को पैगम्बर (सल्ल.) की जीवन से अवगत कराने का ऐलान किया है। इस दौरान धर्मार्थ कार्यों के अलावा पैगंबर (सल्ल.) के चाहने वालों में जुनून पैदा करने के लिए सुलेखकों और चित्रकारों ने दुरूद शरीफ से युक्त अनोखे और अनूठे डिजाइन तैयार किए हैं, जिन्हें आने वाली पीढ़ियां सदियों तक याद रखेंगी। इस संबंध में रजा एकेडमी के संस्थापक और प्रमुख और ऑल इंडिया मिलाद काउंसिल के अध्यक्ष कायदे मिल्लत अल्हाज मुहम्मद सईद नूरी ने कहा कि 5 सितंबर 2025 को मुस्तफा (सल्लल्लाहु अलैही वस्सलम) के जन्म की 1500वीं वर्षगांठ एक ऐतिहासिक क्षण होगी जब हमारे नबी (सल्लल्लाहु अलैही वस्सलम) के आगमन को 1500 साल हो जाएंगे। निस्संदेह, यह तारीख न केवल दुनिया भर के मुसलमानों के लिए दया का स्रोत है, बल्कि पूरी मानवता के लिए शांति और न्याय, प्रगति का कारण है। ये जश्न हम सभी के लिए अधिक खुशी और खुशी व्यक्त करने का एक अवसर है। ऑल इंडिया मिलाद काउंसिल के अध्यक्ष हजरत नूरी साहब ने कहा कि दुरूद शरीफ जहां सभी दुखों और गरीबी से छुटकारा पाने का जरिया है, वहीं दुरूद शरीफ वाली तुघरे दिल और जिगर को तसल्ली देने का जरिया भी है, जिसके लिए मशहूर लोग देश-विदेश के सुलेखकों और चित्रकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया है और इसे लेखन की विभिन्न शैलियों से सजाया है और एक तुगरा तैयार किया है जो 27 जुलाई 2024 को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक इस्लाम जिमखाना मरीन लाइन मुंबई में आयोजित किया जाएगा। हज़रत मोइन अल-मुशाइख अल्लामा सैयद मोइनुद्दीन अशरफी अल जिलानी के सम्मान में इसे प्रसिद्ध सुलेखक श्री महमूद अहमद शेख के संरक्षण में प्रदर्शनी के लिए प्रस्तुत किया जाएगा, जो सुलेख केंद्र के अभियान का हिस्सा बनेंगे। पैगंबर (सल्लल्लाहु अलैही वस्सलाम) की 1500वीं जयंती पर, विशेष रूप से मस्जिदों के इमाम, 27 जुलाई को इस्लाम जिमखाना, मुंबई में नूरी साहिब किबला होने वाले दरूद शरीफ प्रदर्शनी कार्यक्रम में अपनी भागीदारी की घोषणा करते हैं।
July 23, 2024
राष्ट्रीय न्यूज़: वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में इनकम टैक्स बजट में बड़े बदलाव का ऐलान किया है। स्टैंडर्ड डिडक्शन को 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 75 हजार रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा इनकम टैक्स स्लैब में भी बदलाव किया गया है। 3 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। 3 लाख रुपये 7 लाख रुपये तक की कमाई पर 5 फीसदी, 7-10 लाख रुपये तक की कमाई पर 10 फीसदी, 10-12 लाख रुपये तक की कमाई पर 15 फीसदी की दर से टैक्स लगेगा। हालांकि वित्तमंत्री ने ओल्ड टैक्स में बेसिक एग्जेमप्शन लिमिट नहीं बढ़ाई, टैक्स रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं किया। उन्हें स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ने का भी फायदा नहीं मिलेगा।
July 22, 2024
राष्ट्रीय न्यूज़: संसद के बजट से पहले संसद भवन में सर्व दलीय बैठक 21 जुलाईरविवार को बुलाई गई। बैठक में भाजपा सहित 44 पार्टियों ने हिस्सा लिया। बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की। बैठक में केंद्रीय चिकित्सा मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्षजेपी नड्डा,केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू ,केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल सहित कई मंत्री शामिल थे। विपक्ष की तरफ से कांग्रेस, आप पार्टी, एआईएम आई एम, वाईएसआरसीपी और अन्य पार्टियों ने हिस्सा लिया। कांग्रेस ने लोकसभा के उपाध्यक्ष का पद मांगा। साथ ही कहा- नीट मामले में लोकसभा में चर्चा हो। सपा नेता रामगोपाल यादव ने यूपी कांवड़ यात्रा रूट की दुकानों पर नेम प्लेट लगाने का मुद्दा उठाया। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि बैठक में जेडीयू ने बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा मांगा, वाईएसआरसीपी ने आंध्र प्रदेश को भी विशेष दर्जा देने की मांग की। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और सांसद हनुमान बेनीवाल ने सेना में संविदा आधारित ली जाने वाली अग्निवीरों की भर्ती को बंद करके पूर्व की भांति नियमित सेना भर्ती शुरू करने, छोटे दलों और निर्दलीय सांसदों को भी बोलने का अधिक समय सदन में दिया जाए नियम 377, शून्य काल में जो मुद्दे उठाते है, उनका जवाब संबंधित मंत्री जी तत्काल दे ऐसी व्यवस्था हो अन्यथा एक सप्ताह में उसका जवाब सदस्यों को मिले इसकी सुनिश्चितता की जाए, पैरा मिलट्री सहित केंद्रीय कार्मिकों हेतु पुन:ओल्ड पैंशन स्कीम प्रारंभ (OPS ) की जाए,नीट यूजी परीक्षा में हुई गड़बड़ी के विषय को भी रखा, देश में बेरोजगारी और महंगाई और बढ़ते नशे के मामले पर सदन में विशेष चर्चा करवाने की मांग रखी,मणिपुर के हालातों पर सदन में चर्चा करवाई जाए ताकि सदन में सार्थक संवाद से वहां शांति स्थापित हो सके केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई इस बैठक में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी नहीं आई। पार्टी के नेता डेरेक ओ’ब्रायन ने संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजीजू को पत्र लिखकर बताया कि उनकी पार्टी का कोलकाता में कार्यक्रम है, इसलिए बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे।
July 20, 2024
राष्ट्रीय न्यूज़: नई दिल्ली: अहमदाबाद. गुजरात राज्य में भारी बरसात से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नदियों के उफान से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। सौराष्ट्र में बाढ़ से जनजीवन ठप सा हो गया है। राज्य के 16 बांध हाई अलर्ट पर आ गए हैं। बीते 36 घंटे में पोरबंदर में 22 इंच से अधिक पानी बरसने से हालात बिगड़ गए हैं। प्रशासन व बचाव-राहत दल हाई-अलर्ट पर काम कर रहे हैं। नदियों में पानी की आवक तेजी से बढऩे से बांध लबालब हो गए हैं। पानी की आवक लगातार बनी हुई है। बांधों के डाउन स्ट्रीम में आने वाले क्षेत्रों की चिन्ता बढ़ी हुई हैं। भारी बारिश के चलते सौराष्ट्र के 141 बांध में 42 फीसदी से ज्यादा जल संग्रह हो चुका है। सरदार सरोवर बांध में पानी की आवक लगातार बनी हुई है। अब तक 55 फीसदी से ज्यादा जल संग्रह हो चुका है। राज्य के 206 जलाशयों में 37 फीसदी से ज्यादा पानी भर चुका है। सौराष्ट्र के पोरबंदर में मूसलाधार बारिश हुई। गुरुवार से लेकर शुक्रवार शाम तक यहां 36 घंटे में 22 इंच से ज्यादा पानी बरसा। इससे पोरबंदर पानी-पानी हो गया। गुरुवार को पूरे दिन 350 मिमी और शुक्रवार शाम छह बजे तक 215 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस तरह 36 घंटे में 565 मिमी पानी गिरा। बारिश ने पूरे इलाके में तबाही मचा दी। घरों-दुकानों में पानी भर गया। वहीं वाहन डूब गए और पशु पानी में बह गए। लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बताया जाता है कि पोरबंदर शहर को 26 साल बाद बाढ़ से हालात देखे गए।
July 19, 2024
राष्ट्रीय न्यूज़: हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर लिखा- चार साल साथ रहने के बाद, नताशा और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है। हमने अपनी पूरी कोशिश की और इस रिश्ते को बचाने के लिए अपना सब कुछ लगा दिया। लेकिन अब हमें लगता है कि हम दोनों के लिए यही सही फैसला है। ये हमारे लिए बेहद मुश्किल फैसला था, साथ में बिताए खुशी के पल, आपस की रिस्पेक्ट और एक दूसरे का साथ, जो भी हमने साथ में बिताया और एंजॉय किया, एक फैमिली के तौर पर आगे बढ़े।
July 17, 2024
राष्ट्रीय न्यूज़: जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हुए राजस्थान के विजेंद्र सिंह और अजय सिंह की पार्थिव देह जयपुर पहुंची, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और कांग्रेस अध्यक्ष विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने जयपुर एयरपोर्ट पहुंचकर प्रदेश के जांबाज शहीदों को सलामी देते हुए पुष्पचक्र अर्पित कर संवेदना और शोक प्रकट किया। प्रतिपक्ष के नेता जूली बोले आतंकी हमले में देश के पांच सपूत शहीद हो गए,भारतीय सैनिको ने आतंकियों का डटकर मुकाबला कियाऔर उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि हम सभी को सामूहिक रूप से मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ना होगा। उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर के डोडा के उत्तरी क्षेत्र में आतंकियों से मुठभेड़ में झुंझुनूं जिले के दो जवान शहीद हो गए। मुठभेड़ में भैसावता कलां निवासी अजय सिंह नरूका और डुमोली निवासी बिजेन्द्र सिंह दौराता ने अपनी जान की कुर्बानी दी है। दोनों राष्ट्रीय रायफल में तैनात थे। उनकी पार्थिव देह बुधवार को जयपुर एयरपोर्ट पहुंचीऔर पार्थिव देह गांव के लिए रवाना किया, जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
July 15, 2024
राष्ट्रीय न्यूज़: मुंबई: दिल्ली में बनने वाले केदारनाथ मंदिर पर ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने आरोप लगाया, केदारनाथ में सोना घोटाला हुआ है, उस मुद्दे को क्यों नहीं उठाया जाता? वहां घोटाला करने के बाद अब दिल्ली में केदारनाथ बनेगा? और फिर एक और घोटाला होगा। उन्होंने मुंबई में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि केदारनाथ से 228 किलो सोना गायब है... कोई जांच शुरू नहीं हुई है। इसके लिए कौन जिम्मेदार है?... अब वे कह रहे हैं कि दिल्ली में केदारनाथ बनाएंगे, ऐसा नहीं हो सकता।
July 9, 2024
राष्ट्रीय न्यूज़: हाथरस हादसे के 7 दिन बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एसडीम, पुलिस के सीओ सहित से अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। निलंबित होने वालों में एसडीम रविंद्र कुमार,सीओ आनंद कुमार के अलावा इंस्पेक्टर आशीष कुमार, तहसीलदार सुशील कुमार और चौकी इंचार्ज कचौरा मनवीर सिंह और पारा चौकी इंचार्ज बृजेश पांडे शामिल हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसआईटी की रिपोर्ट के बाद यह कार्रवाई की। एसआईटी की रिपोर्ट के बाद सरकार ने 9 पॉइंट पर बयान जारी किया। जिसमें आयोजकों और प्रशासनिक अधिकारियों को लापरवाह बताया गया। लेकिन कहीं भी भोले बाबा का जिक्र नहीं है। इस तरह जिला प्रशासन के बाद सरकार से भी भोले बाबा को क्लीन चिट मिल गई है। उसका नाम FIR में भी नहीं था।
July 8, 2024
राष्ट्रीय न्यूज़: मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंत्रिमंडल का दूसरा विस्तार सोमवार को होने जा रहा है। इसमें कांग्रेस से भाजपा में आए विधायक रामनिवास रावत कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेंगे। राजभवन में सोमवार सुबह 9 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार शाम को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल मंगु भाई पटेल से मुलाकात की। उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर राज्यपाल को जानकारी दी। रामनिवास रावत मंत्री पद की शपथ लेने के तत्काल बाद विधायक पद से इस्तीफा देंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved