Post Views 241
July 22, 2024
संसद के बजट से पहले संसद भवन में सर्व दलीय बैठक 21 जुलाई रविवार को बुलाई गई। बैठक में भाजपा सहित 44 पार्टियों ने हिस्सा लिया। बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की। बैठक में केंद्रीय चिकित्सा मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्षजेपी नड्डा,केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू ,केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल सहित कई मंत्री शामिल थे। विपक्ष की तरफ से कांग्रेस, आप पार्टी, एआईएम आई एम, वाईएसआरसीपी और अन्य पार्टियों ने हिस्सा लिया।
कांग्रेस ने लोकसभा के उपाध्यक्ष का पद मांगा। साथ ही कहा- नीट मामले में लोकसभा में चर्चा हो। सपा नेता रामगोपाल यादव ने यूपी कांवड़ यात्रा रूट की दुकानों पर नेम प्लेट लगाने का मुद्दा उठाया।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि बैठक में जेडीयू ने बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा मांगा, वाईएसआरसीपी ने आंध्र प्रदेश को भी विशेष दर्जा देने की मांग की।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और सांसद हनुमान बेनीवाल ने सेना में संविदा आधारित ली जाने वाली अग्निवीरों की भर्ती को बंद करके पूर्व की भांति नियमित सेना भर्ती शुरू करने, छोटे दलों और निर्दलीय सांसदों को भी बोलने का अधिक समय सदन में दिया जाए
नियम 377, शून्य काल में जो मुद्दे उठाते है, उनका जवाब संबंधित मंत्री जी तत्काल दे ऐसी व्यवस्था हो अन्यथा एक सप्ताह में उसका जवाब सदस्यों को मिले इसकी सुनिश्चितता की जाए, पैरा मिलट्री सहित केंद्रीय कार्मिकों हेतु पुन:ओल्ड पैंशन स्कीम प्रारंभ (OPS ) की जाए,नीट यूजी परीक्षा में हुई गड़बड़ी के विषय को भी रखा, देश में बेरोजगारी और महंगाई और बढ़ते नशे के मामले पर सदन में विशेष चर्चा करवाने की मांग रखी,मणिपुर के हालातों पर सदन में चर्चा करवाई जाए ताकि सदन में सार्थक संवाद से वहां शांति स्थापित हो सके
केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई इस बैठक में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी नहीं आई। पार्टी के नेता डेरेक ओ’ब्रायन ने संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजीजू को पत्र लिखकर बताया कि उनकी पार्टी का कोलकाता में कार्यक्रम है, इसलिए बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved