Post Views 291
July 9, 2024
हाथरस हादसे के 7 दिन बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एसडीम, पुलिस के सीओ सहित से अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।
निलंबित होने वालों में एसडीम रविंद्र कुमार,सीओ आनंद कुमार के अलावा इंस्पेक्टर आशीष कुमार, तहसीलदार सुशील कुमार और चौकी इंचार्ज कचौरा मनवीर सिंह और पारा चौकी इंचार्ज बृजेश पांडे शामिल हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसआईटी की रिपोर्ट के बाद यह कार्रवाई की।
एसआईटी की रिपोर्ट के बाद सरकार ने 9 पॉइंट पर बयान जारी किया। जिसमें आयोजकों और प्रशासनिक अधिकारियों को लापरवाह बताया गया। लेकिन कहीं भी भोले बाबा का जिक्र नहीं है। इस तरह जिला प्रशासन के बाद सरकार से भी भोले बाबा को क्लीन चिट मिल गई है। उसका नाम FIR में भी नहीं था।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved