August 15, 2024
राष्ट्रीय न्यूज़: 15 अगस्त 2024 को भारत ने अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से 11वीं बार तिरंगा फहराया। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि आज हम जो स्वतंत्रता की सांस ले रहे हैं, वह इन महान लोगों के संघर्ष का परिणाम है। उन्होंने देशवासियों को माई-बाप कल्चर से मुक्ति दिलाने की बात कही और बताया कि कैसे उनकी सरकार ने गर्वनेंस के मॉडल को बदलकर जनता की जरूरतों को प्राथमिकता दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस की थीम 'विकसित भारत' का उल्लेख किया, जिसका उद्देश्य 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है। नई शिक्षा नीति पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि मातृ भाषा को महत्व दिया गया है और स्किल इंडिया प्रोग्राम के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने नालंदा विश्वविद्यालय के पुराने गौरव को पुनः स्थापित करने की दिशा में किए गए प्रयासों पर भी चर्चा की। मोदी ने समृद्धि और विकास को राष्ट्रीय स्वभाव बनाने की बात की और कहा कि नई शिक्षा नीति के कारण भारत में ऐसी शिक्षा व्यवस्था बनाने की कोशिश हो रही है कि विदेशी छात्र भी यहां पढ़ने आएं। उन्होंने गर्वनेंस को सुधारने की दिशा में किए गए प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में देश की अर्थव्यवस्था ने कोरोना काल के बावजूद तेज गति से विकास किया है। मोदी ने विभिन्न क्षेत्रों में किए गए सुधारों, जैसे बैंकिंग सेक्टर, इंफ्रास्ट्रक्चर, और कानूनों में सुधार की बातें भी साझा कीं। उन्होंने बताया कि कैसे देश में छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान करके हर नागरिक के जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने उन कानूनों को खत्म कर दिया है, जिनसे छोटी गलतियों पर भी जेल जाना पड़ता था। प्रधानमंत्री ने देश की सेना की ताकत का जिक्र करते हुए बताया कि आज भारत की सेना सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करने में सक्षम है, जिससे देशवासियों का मनोबल बढ़ा है। उन्होंने जल जीवन मिशन और अन्य योजनाओं के माध्यम से दलितों, शोषितों, और गरीबों के जीवन को बेहतर बनाने की बात भी कही। अंत में, प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका उद्देश्य देश को विकसित भारत बनाना है और इसके लिए उन्होंने विभिन्न सुधारों को जमीन पर उतारने की दिशा में काम किया है। उन्होंने देशवासियों से आग्रह किया कि वे देश के विकास में भागीदार बनें और भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं।
August 14, 2024
राष्ट्रीय न्यूज़: कांग्रेस के एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड, और जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी के प्रभारी और प्रदेश अध्यक्षों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक के दौरान खड़गे ने इन राज्यों के लिए स्क्रीनिंग कमेटी की भी घोषणा की, जो उम्मीदवारों के चयन और चुनावी रणनीतियों पर काम करेगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि पार्टी बेरोजगारी, किसान मुद्दों, अग्निवीर योजना, और जातिगत जनगणना जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर देशव्यापी आंदोलन करेगी। कांग्रेस ने इन मुद्दों को केंद्र में रखकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का फैसला किया है, ताकि जनता के बीच इन समस्याओं को लेकर जागरूकता बढ़ाई जा सके और सरकार पर दबाव डाला जा सके। इस बैठक में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, महासचिव जयराम रमेश और केसी वेणुगोपाल भी शामिल हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों और रणनीतियों पर चर्चा करना था, विशेषकर महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड, और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में, जहां इस साल चुनाव होने वाले हैं। बैठक में सहयोगी दलों के साथ सीट शेयरिंग, टिकट बंटवारा, और कैंपेन की रणनीतियों पर चर्चा की गई। खड़गे ने बाद में बताया कि पार्टी बेरोजगारी, अग्निवीर योजना, मुद्रास्फीति, किसान मुद्दों, और जातिगत जनगणना जैसे मुद्दों पर देशव्यापी अभियान शुरू करेगी
August 10, 2024
राष्ट्रीय न्यूज़: अजमेर। केंद सरकार देश मे वक़्फ़ बोर्ड संपत्ति को लेकर विशेष बदलाव कर रही है। ऐसे में अब अजमेर शरीफ दरग़ाह से भी वक़्फ़ बिल को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। दरग़ाह के गद्दीनशीन व राष्ट्रीय अहले सुन्नत वक़्फ़ प्रोटेक्शन कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैय्यद सुल्तानुल हसन मिस्बाही ने इस बिल को लेकर साफ कहा है कि वक़्फ़ बोर्ड में ऐसा कोई संशोधन बर्दाश नही किया जाएगा जिससे मुस्लिमो के हक़ पर फर्क पड़ता हो। उन्होंने कहा कि उनका एक डेलिगेशन 6 अप्रैल 2015 को पीएम मोदी से भी मिला था और वक़्फ़ संपत्तियों को लेकर चर्चा भी की थी। लेकिन अब वक़्फ़ बोर्ड में संशोधन से पहले देश के तमाम बड़े मुस्लिम संगठनों से राय मशवरा भी किया जाना चाहिए था। ऐसे में अगर वक़्फ़ बोर्ड में काबिले ऐतराज़ कोई बदलाव किया जाता है तो वो बर्दाश्त नही किया जाएगा।
August 10, 2024
राष्ट्रीय न्यूज़: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शुक्रवार, 9 अगस्त को 17 महीने के बाद तिहाड़ जेल से बाहर आ गए। सुप्रीम कोर्ट ने आज दोपहर उन्हें दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े सीबीआई और ईडी के मामलों में जमानत दी। जेल से बाहर आने के बाद, सिसोदिया ने आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, संविधान और लोकतंत्र की ताकत से जमानत मिली है। सुप्रीम कोर्ट का दिल से धन्यवाद है। यही ताकत हमारे नेता अरविंद केजरीवाल को भी जेल से रिहा कराएगी। उन्होंने आगे कहा, जब से सुप्रीम कोर्ट का आदेश आया, मेरा रोम-रोम बाबा साहेब का ऋणी महसूस कर रहा है। मुझे समझ नहीं आ रहा कि बाबासाहेब का ये ऋण कैसे चुकाऊंगा। तिहाड़ से रिहाई के बाद सिसोदिया सीधे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पहुंचे। वहां उन्होंने केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की। सिसोदिया ने घोषणा की कि वे शनिवार सुबह महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट जाएंगे।
August 9, 2024
राष्ट्रीय न्यूज़: दिल्ली के संसद भवन में गुरुवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता और केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव की उपस्थिति में आयोजित बैठक में राज्य के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री संजय शर्मा ने राज्य में वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा और उनसे जुड़ी हुई समस्याओं के समाधान पर विस्तार से अपना पक्ष रखा। इस बैठक में विशेष रूप से कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र के वन्य जीवन से संबंधित विभिन्न विषयों को लेकर वन विभाग व एनटीसीए के अधिकारियों के साथ विस्तार से विमर्श हुआ। वन राज्यमंत्री संजय शर्मा ने बताया कि बैठक में कोटा के मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व व बूंदी के रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में बाघ व बाघिन शिफ्ट करने का निर्णय हुआ साथ ही प्रदेश के अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में नए एनक्लोजर और आवश्यक सुविधाएं भी विकसित किए जाने पर भी निर्णय लिया गया। शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में हमारी सरकार वनों के विकास और वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
August 9, 2024
राष्ट्रीय न्यूज़: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री, जो पिछले 17 महीनों से आबकारी नीति के मामले में जेल में बंद थे, को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सर्वोच्च अदालत ने उन्हें इस मामले में जमानत दे दी है। बता दें कि तीन दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रखा था। आज अदालत ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा, जमानत के मामले में हाईकोर्ट और ट्रायल कोर्ट सेफ गेम खेल रहे हैं। सजा के तौर पर जमानत से इनकार नहीं किया जा सकता। अब समय आ गया है कि अदालतें समझें कि जमानत एक नियम है और जेल एक अपवाद है। सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया को चार शर्तों पर जमानत दी है। पहली शर्त के अनुसार, उन्हें 10 लाख रुपए का मुचलका भरना होगा। दूसरी शर्त के अनुसार, उन्हें दो जमानतदार पेश करने होंगे। तीसरी शर्त यह है कि सिसोदिया अपना पासपोर्ट सरेंडर करेंगे। इसके अलावा, चौथी शर्त के तहत, उन्हें सोमवार और गुरुवार को थाने में हाजिरी लगानी पड़ेगी।
August 9, 2024
राष्ट्रीय न्यूज़: अजमेर , 9 अगस्त। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी शुक्रवार को दिल्ली यात्रा पर रहे। श्री देवनानी ने दिल्ली में संसद में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की। श्री देवनानी ने श्री मोदी का उनके नेतृत्व में तीसरी बार बनी केंद्र सरकार के यशस्वी और स्वर्णिम कार्यकाल हेतु आत्मीय अभिनंदन किया। श्री देवनानी ने भारत की जनता द्वारा प्रधानमंत्री श्री मोदी पर किए गए भरोसे को ऐतिहासिक बताया। श्री देवनानी ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को पुष्प गुच्छ, भगवान झूलेलाल की तस्वीर, विभाजन विभिषिका पुस्तक की प्रति और चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2081 से आरंभ राजस्थान विधानसभा डायरी भेंट की। स्पीकर श्री देवनानी ने प्रधानमंत्री श्री मोदी की पहल पर वर्ष 2021 से 14 अगस्त को विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस मनाए जाने की शुरुआत करने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। श्री देवनानी ने प्रधानमंत्री को बताया कि उनके परिवार ने भी विभाजन का दंश झेला था।श्री देवनानी ने प्रधानमंत्री से सिंधी समाज के गौरवशाली इतिहास के बारे में भी चर्चा की। श्री देवनानी ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को 16वीं राजस्थान विधानसभा में किए गए नवाचारों की जानकारी दी। स्पीकर श्री देवनानी ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को विधानसभा में किए गए नवाचारों का फोल्डर भी भेंट किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने भारतीय नव वर्ष से प्रारंभ की गई राजस्थान विधानसभा की डायरी को देखा। प्रधानमंत्री ने श्री देवनानी को इस प्रकाशन के लिए बधाई देते हुए कहा कि डायरी में प्रत्येक महीने के आरंभ में प्रकाशित महापुरुषों के चित्र गौरवान्वित करते हैं। प्रधानमंत्री ने विधानसभा की डायरी के प्रत्येक महीने के प्रथम पृष्ठ को देखा। प्रधानमंत्री ने विधानसभा में किए गए नवाचारो की सराहना की। श्री देवनानी ने प्रधानमंत्री को बताया कि राजस्थान विधानसभा को गुजरात विधानसभा की तर्ज पर पेपरलेस बनाए जाने के लिए नेवा परियोजना का कार्य आरंभ कर दिया गया है। स्पीकर श्री देवनानी की प्रधानमंत्री श्री मोदी से इस शिष्टाचार मुलाकात में राजस्थान से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।
August 7, 2024
राष्ट्रीय न्यूज़: वेद माथुर की क्षमा याचना सहित प्रतिक्रिया: सर, केवल विचार के लिए एक सवाल आपके समक्ष रख रहा हूं। मैं अबोध और नादान हूं इसलिए मुझे यह भी नहीं पता कि मुझे पूछना चाहिए या नहीं ? खेत में कार्य करने वाला किसान जो हमारे लिए अन्न उपजाता है अथवा कारखाने में काम करने वाला मजदूर जो हमारे लिए बहुत कम मानदेय पर वस्तुओं का उत्पादन करता है,के बजाए किसी खिलाड़ी को स्वर्ण से तोलना क्यों जरूरी है? किसान और मजदूर फटेहाल और कभी-कभी भूखे रहकर भी अपनी मेहनत से देश के लाखों नेताओं,अफसरों,सरकारी बाबुओं,कवियों शेयर दलालों और अनुत्पादक कार्यों में लगे अरबों लोगों का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पेट पाल रहे हैं। इनमें से किसी को सोने में तोलने का विचार कविराज आपके मस्तिष्क में क्यों नहीं आया ? मुझे यह भी समझ में नहीं आता कि विनेश फोगाट या विराट कोहली कैसे भारत का नाम ऊंचा करते हैं? जबकि कई यूरोपीय देश जहां के किसी खिलाड़ी ने इस तरह से देश का 'नाम ऊंचा' नहीं किया लेकिन वहां के लोग स्वर्ग की तरह आनंदपूर्वक रह रहे हैं और उनके देश का नाम भी वास्तव में बिना सफल खिलाड़ियों के काफी ऊंचा है। मुझे लगता है कि एक वैज्ञानिक जिसके आविष्कार से कोई देश अरबों रुपए कमा कर अप्रत्यक्ष रूप से गरीबों का पेट पालता है, अथवा कोई मिस्त्री जो सर्दी गर्मी बरसात नीले गगन के तले प्रतिकूल स्थितियों में बड़े-बड़े भवनों का निर्माण करता है,का योगदान किसी महान संगीतकार जैसे ए आर रहमान, कवि अथवा खिलाड़ी जैसे विराट से लाख गुना अधिक है। ऐसे ही मुझे लगता है कि समाज के लिए बड़े-बड़े अफसर (जो यदि महीना दो महीना अवकाश पर चले जाए तो किसी नागरिक के जीवन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा) की तुलना में घरों में मामूली वेतन पर काम करने वाली वाले श्रमिकों और मोटरसाइकिल पर जोमैटो व अमेजॉन के लिए दौड़ते "लड़कों" से कम है, जो हमारे जीवन को सुगम और सुखद बना रहे हैं! कल्पित जी विनेश फोगाट के लिए 50 किलो 100 ग्राम सोना इकट्ठा करने की बात कर रहे हैं, लेकिन सरकारी नौकरी,मॉडलिंग और पुरस्कारों से उनकी नेटवर्थ कम से कम 20 से 30 करोड़ रुपए पहले ही होगी, ऐसे में क्या हम खेत में काम करने वाले किसी किसान उगमाराम या मजदूरी करने वाले किसी मिस्त्री भेरूलाल की बेटी के विवाह में एक-एक तोला सोना उपहार में नहीं दे सकते? एक बात और है मान लीजिए कल्पित जी के कहने पर नागरिकों ने 50 किलो 100 ग्राम सोना इकट्ठा कर दिया लेकिन तोलते समय उनका वजन बढ़ गया तो कौन जिम्मेदार होगा? विनेश जी का वजन एक दिन पहले 52 किलो 700 ग्राम था लेकिन उन्होंने 24 घंटे भूखे रह कर तथा बाल कटवा कर वजन कम करने का प्रयास किया, जिसमें वह असफल रही! सवाल यह है कि 24 घंटे भूखे रहकर क्या फाइनल में वह ठीक से लड़ पाती या मूर्छित हो जाती? विनेश जी की मजबूरी यह थी कि वह अपने से ज्यादा ताकतवर श्रेणी (60किलो से ज्यादा) में भाग लेती तो शायद क्वार्टर फाइनल तक भी नहीं पहुंच पाती। लेकिन विनेशजी ने देश का नाम ऊंचा करने के लिए हर संभव प्रयास किया।
July 31, 2024
राष्ट्रीय न्यूज़: कांग्रेस अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और राज्यसभा के सदस्य मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि संसद में किसी की जाति नहीं पूछी जाती। ऐसा जानबूझकर अपमान करने के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को भी ऐसी अशोभनीय बातों का समर्थन नहीं करना चाहिए। उन्हें पता होना चाहिए कि कब और किन बातों का बचाव करना है। कांग्रेस अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और राज्यसभा के सदस्य मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह अशोभनीय बातों का और उनके समर्थन में किए गए नरेंद्र मोदी के ट्वीट की घोर निंदा करता हूं।
July 31, 2024
राष्ट्रीय न्यूज़: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने 30 जुलाई मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की। मुलाकात के बाद प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ अपनी नई राजनीतिक जिम्मेदारियां को निभाने के लिए बेताब हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें पूरा आशीर्वाद देते हुए नई पारी को सफल बनाने के लिए शुभकामनाएं दी है। निश्चित तौर पर भाजपा की राजनीति में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के स्वेच्छा से पद छोड़ने के बाद मदन राठौड़ को यह नई जिम्मेदारी केंद्रीय नेतृत्व में प्रदान की है। 3 अगस्त को मदन राठौड़ भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर आयोजित होने वाले पद ग्रहण समारोह में नया कारोबार संभालेंगे। इस अवसर पर प्रदेश के कार्यकर्ता और नेता जयपुर पहुंचेंगे। मदन राठौड़ के सामने सत्ता और संगठन में बेहतर समन्वय स्थापित करना एक चुनौती का काम होगा। साफ सुथरी राजनीति करने वाले मदन राठौड़ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महामंत्री बीएल संतोष का भी आशीर्वाद मिला है। सीपी जोशी ने अपने कार्यकाल में नई सरकार बनाने का श्रेय प्राप्त किया। उन्होंने सभी वर्ग के नेताओं को साथ लेकर संगठन को सक्रिय और मजबूत बनाने का काम किया। उनकी कार्यशैली को लेकर किसी ने भी सवाल नहीं उठाए अल्पकाल में उन्होंने संगठन को आगे बढ़ने का काम किया। उन्होंने कुछ खट्टे मीठे अनुभव के साथ पार्टी केंद्रीय नेतृत्व निर्णय को लागू किया। भाजपा के अध्यक्ष मदन राठौड़ को सीपी जोशी ने यह आश्वासन भी दिया कि वे संगठन को सक्रिय और मजबूत बनाने में उनका पूरा सहयोग करेंगे।
July 29, 2024
राष्ट्रीय न्यूज़: केंद्रीय ऊर्जा एवं आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि यमुना जल समझौते के तहत राजस्थान को अतिरिक्त पानी ही मिलेगा। उन्होंने कहा कि पहले हरियाणा अपने हिस्से का पानी लेगा यदि उसके बाद अगर अतिरिक्त पानी बचता है तो उसे अन्य राज्यों को दिया जाएगा। जयपुर में केंद्रीय बजट को लेकर भाजपा की ओर से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंसमें केंद्रीय मंत्रीमनोहर लाल खट्टर ने रविवार को यह बात एक बार फिर दोहराई । जयपुर में केन्द्रीय बजट को लेकर प्रेस वार्ता के दौरान राजस्थान का पंछी डिजिटल वेबसाइट प्रमुख श्याम सुंदर शर्मा के प्रश्न के जवाब में केंद्रीय मंत्री खट्टर ने कहा कि पूरे हरियाणा को पानी की सप्लाई हथनी कुंड बैराज से ही होती हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के पास पानी का दूसरा स्रोत नहीं हैं। ऐसे में समझौते के तहत पहले हरियाणा अपने हिस्से का पानी लेगा। उसके बाद अगर अतिरिक्त पानी बचता है तो अन्य राज्यों को दिया जाएगा। उन्होंने कहा किजो समझौता हुआ है। उसके अनुसार दोनों राज्य चलेंगे। पहले उसकी डीपीआर बनेगी। उसके बाद उसका काम शुरू हो जाएगा। समझौते में हरियाणा, राजस्थान और अन्य राज्यों का शेयर है। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि समझौते में है कि पहले हरियाणा का शेयर 24 हज़ार क्यूसेक पानी पूरा होने के बाद अगर अतिरिक्त पानी है तो वह अन्य राज्यों को मिलेगा। गृह मंत्री खट्टर ने कहा कि बरसात के दिनों में अतिरिक्त पानी आता हैं। समझौते के अनुसार उस अतिरिक्त पानी को पाइप लाइन के जरिए लाया जाएगा। उसे अन्य राज्यों को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा भिवानी जिले कोपाइपलाइन के जरिए ही पानी देगा।
July 28, 2024
राष्ट्रीय न्यूज़: राजस्थान सहित 9 राज्यों में नए राज्यपाल की नियुक्त किए गए हैं। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र को हटा दिया है अब उनकी जगह हरिभाऊ किसनराव बागड़े राजस्थान का नया राज्यपाल बनाया गया है। राजस्थान के वरिष्ठ भाजपा नेता ओम प्रकाश माथुर को सिक्किम का और गुलाब चंद कटारिया को असम से पंजाब का राज्यपाल और चंडीगढ़ का प्रशासक बनाया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार देर रात राज्यपाल नियुक्त किए। इसके अलावाराष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू नेजिष्णु देव वर्मा को तेलंगाना का,संतोष कुमार गंगवार को झारखंड,रामेन डेका को छत्तीसगढ़ का, सीएच विजयशंकर को मेघालय का, सीपी राधाकृष्णन को महाराष्ट्र का और लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को असम का और मणिपुर के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। राजस्थान के नवनियुक्त राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े का जन्म 17 अगस्त 1945 को औरंगाबाद जिले के फुलंबरी कस्बे में एक मराठा परिवार में हुआ था। वे पहली बार 1985 में औरंगाबाद पूर्व सीट से महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुने गए थे। उन्होंने 2014 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) के कल्याण काले के खिलाफ फुलंबरी निर्वाचन क्षेत्र से विधायक का चुनाव जीता था। उसी निर्वाचन क्षेत्र से 2019 का विधानसभा चुनाव जीता था। जब भाजपा ने 2014 में महाराष्ट्र में अपनी पहली सरकार बनाई, तो उन्हें महाराष्ट्र विधानसभा का अध्यक्ष नियुक्त किया था। महाराष्ट्र सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved