Post Views 141
August 9, 2024
दिल्ली के संसद भवन में गुरुवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता और केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव की उपस्थिति में आयोजित बैठक में राज्य के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री संजय शर्मा ने राज्य में वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा और उनसे जुड़ी हुई समस्याओं के समाधान पर विस्तार से अपना पक्ष रखा। इस बैठक में विशेष रूप से कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र के वन्य जीवन से संबंधित विभिन्न विषयों को लेकर वन विभाग व एनटीसीए के अधिकारियों के साथ विस्तार से विमर्श हुआ।
वन राज्यमंत्री संजय शर्मा ने बताया कि बैठक में कोटा के मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व व बूंदी के रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में बाघ व बाघिन शिफ्ट करने का निर्णय हुआ साथ ही प्रदेश के अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में नए एनक्लोजर और आवश्यक सुविधाएं भी विकसित किए जाने पर भी निर्णय लिया गया।
शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में हमारी सरकार वनों के विकास और वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved