June 19, 2024
राष्ट्रीय न्यूज़: प्रधानमंत्री के दो दिन के दौरे को लेकर स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप के आला अफ़सरों के साथ साथ उत्तर प्रदेश पुलिस के पुलिस महानिदेशक और तमाम आला अफ़सर सुरक्षा में लगाए गए थे। इसके बावजूद जानकारी मिल रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के क़ाफ़िले में बढ़ी सुरक्षा चूक हुई है। PM मोदी की सुरक्षा में चूक PM मोदी के कार में बैठे रहते सुरक्षा में चूक को लेकर UP पुलिस सवालों के घेरे में है। विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक़ बुधवार दिन बार इस घटना को लेकर पुलिस महकमें में हलचल रही है और बैठकों का दौर जारी रहा। बताया जा रहा है कि दिल्ली से भी इस घटना को लेकर पूछताछ की गई है मोहित अग्रवाल ने बताया कि घटना की सत्यता को लेकर जाँच की जा रही है। सत्यता प्रमाणित होने पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी दिल्ली से सवाल जवाब के बारे में पूछे जाने पर मोहित अग्रवाल ने कहा कि आधे घंटे पहली बात हुई है। वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने इससे ज़्यादा कुछ और जानकारी देने से मना कर दिया15 आईपीएस, 10 एडिशनल एसपी व 1700 पुलिसकर्मियों के भरोसे पीएम की सुरक्षा व्यवस्था थी। उत्तर प्रदेश प्रदेश पुलिस ने ये दावा किया था कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान परिंदा भी नहीं मार सकेगा। लेकिन PM की सुरक्षा में चूक की घटना की मिली जानकारी के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस की किरकिरी हो गई है। प्रधानमंत्री के आगमन पूर्व लालबहादुर शास्त्री अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक सड़क मार्ग से फ्लीट रिहल्सल कर परखी गईं थी। सुरक्षा व्यवस्थापीएम के काफिले में शामिल वाहन के माध्यम से सडक मार्ग के द्वारा कार्यक्रम स्थल से लेकर एयरपोर्ट तक डमी फ्लिट रिहर्सल किया गया ’ सीआईएसएफ के जवानो के द्वारा एक एक वाहनों की सघन जांच पड़ताल करने के बाद एयरपोर्ट के वीआईपी गेट से होते हुए एप्रन पर भेजा जाना था।
June 17, 2024
राष्ट्रीय न्यूज़: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस के संसदीय बोर्ड ने फैसला किया है कि राहुल गांधी रायबरेली से सांसद रहेंगे। ऐसे में वायनाड से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेंगी। यह जानकारी मल्लिकार्जुन खड़गे ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी के निवास पर बैठक हुई। उसमें फैसला किया गया है कि प्रियंका गांधी वायनाड से भी चुनाव लड़े, वहां के लोगों का प्यार भी उन्हें मिला है. इसलिए हमने यह तय किया है। अब राहुल गांधी मंगलवार को वायनाड से इस्तीफा दे देंगे।
June 17, 2024
राष्ट्रीय न्यूज़: महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड एवं जम्मू-कश्मीर में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं सह-प्रभारी की जिम्मेदारी दी है। भाजपा ने केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री मंत्री भूपेंद्र यादव और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर विश्वास जताया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं सह-प्रभारी नियुक्त किए। अलवर सांसद और वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को महाराष्ट्र में चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रेल मंत्रीअश्विनी वैष्णव को सह प्रभारी बनाया है।
June 17, 2024
राष्ट्रीय न्यूज़: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम से मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारे में सरकार में तेज हो गई है। आखिर मुख्यमंत्री शर्मा को दिल्ली में पीएम ने क्यों बुलाया ? भाजपा मुख्यालय में दो दिन तक लोकसभा की 11 सीटों की हार की समीक्षा हुई है। मुख्यमंत्री शर्मा पहले तो बैठक में मौजूद रहे और दूसरे दिन कुछ देर बैठने के बाद ब्यावर चले गए थे। राजनीतिक परिपेक्ष में मुख्यमंत्री शर्मा की पीएम मोदी से मुलाकात निश्चित तौर पर कोई नया राजनीतिक संदेश देने का काम हो सकता है ? मुख्यमंत्री शर्मा ने पहले से तय प्री बजट बैठक को स्थगित करके दिल्ली पहुंचे। यहां उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्रीशर्मा ने बैठक में पीएम मोदी को लोकसभा चुनावों की परफोर्मेंस को लेकर फीडबैक दिया। साथ ही प्रदेश के आगामी बजट और योजनाओं को लेकर भी पीएम मोदी से चर्चा हुई। लोकसभा चुनावों के बाद मुख्यमंत्री शर्मा पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे। लेकिन वहां दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हो पाई थी। ऐसे में सोमवार कोमुख्यमंत्री शर्मा और पीएम मोदी के बीच हुई मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है।
June 17, 2024
राष्ट्रीय न्यूज़: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में सोमवार सुबह करीब 9 बजे एक मालगाड़ी ट्रेन ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कंचनजंगा एक्सप्रेस के 3 डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। अब तक15 लोगों के शव बरामद हुए हैं, जबकि 60 लोग घायल हो गए। कंचनजंगा एक्सप्रेस अगरतला से पश्चिम बंगाल के सियालदह जा रही थी। एक्सप्रेस ट्रेन सिलीगुड़ी के रंगापानी स्टेशन के पास रुइधासा में रेड सिग्नल की वजह से रुकी हुई थी। इसी दौरान पीछे से आ रही मालगाड़ी ने टक्कर मार दी।आशंका है कि मालगाड़ी के पायलट ने सिग्नल को अनदेखा किया, जिसकी वजह से दुर्घटना हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मालगाड़ी के इंजन पर एक्सप्रेस ट्रेन का एक डिब्बा चढ़ गया। अन्य दो डिब्बे बेपटरी हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए नॉर्थ बंगाल राष्ट्रीय परिवहन निगम ने 10 बसें घटनास्थल पर भेज दी हैं। कंचनजंगा एक्सप्रेस डेली ट्रेन है। यह बंगाल को पूर्वोत्तर के शहरों सिलचर और अगरतला से जोड़ती है। यह मार्ग चिकन नेक कॉरिडोर में है, जो पूर्वोत्तर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ता है। एक्सीडेंट की वजह से कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।
June 16, 2024
राष्ट्रीय न्यूज़: घमण्ड में चूर ब्राह्मणों की आंख खोलने वाली जानकारी जो स्वयं केन्द्रिय मंत्री नितीन गडकरी जी ने ट्विटर पर पोस्ट की है पढ़े और महत्व को समझें गडकरी ने ट्वीट करके कहा है कि आज के जमाने में असली दलित ब्राह्मण हैं। उन्होंने अपनी बात को बल देने के लिए, फ्रांसीसी पत्रकार फ्रांसिस गुइटर की रिपोर्ट भी शेयर की है जिसके मुख्य बिंदु निम्नलिखित हैं : दिल्ली के 50 शुलभ शौचालयों में तकरीबन 325 सफाई कर्मचारी हैं। यह सभी ब्राह्मण वर्ग के हैं। दिल्ली और मुंबई के 50% रिक्शा चालक ब्राह्मण हैं। इनमें से अधिकतर पांडे, दुबे, मिश्रा, शुक्ला, तिवारी यानी पूर्वांचल और बिहार के ब्राह्मण हैं। दक्षिण भारत में ब्राह्मणों की कुछ जगहों पर स्थिति अछूत जैसी है । बाकी जगहों पर लोगों के घरों में काम करने वाले 70% बावर्ची और नौकर ब्राह्मण हैं। ब्राह्मणों में प्रति व्यक्ति आय मुसलमानों के बाद भारत में सबसे कम हैं। यहां और अधिक चिंता का विषय यह है कि 1991 की जनगणना के बाद से मुसलमानों की प्रति व्यक्ति आय सुधर रही है वहीं ब्राह्मणों की आय लगातार कम हो रही है। ब्राह्मण भारत का दूसरा सबसे बड़ा कृषक समुदाय है। पर इनके पास मौजूद खेती के साधन अभी 40 वर्ष पीछे हैं। इसका कारण ब्राह्मण होने की वजह से इन ब्राह्मण किसानों को सरकार से उचित मुआवजा, लोन और बाकी रियायतें न मिलना रहा है। अधिकतर ब्राह्मण किसान कम आय की वजह से आत्महत्या करने या जमीन बेचने को मजबूर हैं। ब्राह्मण छात्रों में ड्रॉप आउट यानी पढ़ाई अधूरी छोड़ने की दर अब भारत में सबसे अधिक है। वर्ष 2001 में ब्राह्मणों ने इस मामले में मुसलमानों को पीछे छोड़ दिया और तब से ये ड्रॉप आउट डर में टॉप पर हैं। ब्राह्मणों में बेरोजगारी की दर भी सबसे अधिक है। समय पर नौकरी/रोजगार न मिल पाने की वजह से 14% ब्राह्मण हर दशक में विवाह सुख से वंचित रह रहे हैं। यह दर भारत के किसी एक समुदाय में सबसे अधिक है। यह ब्राह्मणों की आबादी लगातार गिरने का बहुत बड़ा कारण है। आंध्र प्रदेश में बड़ी संख्या में ब्राह्मण परिवार 500 रुपये प्रति महीने और तमिलनाडु में 300 रुपए प्रति महीने पर जीवन यापन कर रहे हैं। इसका कारण बेरोजगारी और गरीबी है। इनके घरों में भुखमरी से मौतें अब आम बात है। भारत में ईसाई समुदाय की प्रति व्यक्ति आय तकरीबन 1600 रुपए, sc/st की 800 रुपए, मुसलमानों की 750 के आस पास है। पर ब्राह्मणों में यह आंकड़ा सिर्फ़ 537 रुपये है और यह लगातार गिर रहा है। ब्राह्मण युवकों के पास रोजगार की कमी, प्रॉपर्टी की कमी के कारण सबसे अधिक ब्राह्मण लड़कियों के अरेंज विवाह दूसरी जातियों में हो रहे हैं। उपरोक्त आकंड़े बता रहे हैं कि ब्राह्मण कुछ दशकों में वैसे ही खत्म हो जाऐंगे। जो बचे खुचे रहेंगे उन्हें वह जहर खत्म कर देगा जो सोशल मीडिया पर दिन रात ब्राह्मणों के खिलाफ गलत लिखकर नई पीढ़ी का ब्रेनवाश करके उनके मन में ब्राह्मणों के प्रति अंध नफरत से पैदा किया जा रहा है।
June 16, 2024
राष्ट्रीय न्यूज़: केंद्रीय कृषि कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी का अजमेर जिले में प्रवेश पर बान्दर सिन्दरी में किशनगढ़, सिलोरा, सुरसुरा तथा अरांई क्षेत्र के बड़ी संख्या में उपस्थित समर्थकों ने स्वागत किया। पाटन गांव में भी उनका जोरदार स्वागत हुआ। डींडवाड़ा के ग्रामीणों के द्वारा टोल प्लाजा से पहले स्वागत में पलक पांवडे बिछा दिए। टोल प्लाजा पर बड़ी संख्या में व्यक्तियों ने आतिशबाजी के साथ माल्यार्पण किया। केंद्रीय कृषि कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी के किशनगढ़ नगर में प्रवेश करने पर नगर परिषद सभापति दिनेश सिंह राठौड़ के नेतृत्व में शानदार स्वागत किया गया। इसमें कृषक कल्याण के कर्तव्य को सुचारू सम्पादित करवाने के प्रतीक स्वरूप हरियाली तथा जेई का उपहार प्रदान किया गया। चौधरी के नगर प्रवेश के समय सम्मान समारोह स्थल पर बारिश हुई। यह बारिश प्रतिकात्मक रूप से केवल समारोह स्थल पर ही हुई। केन्द्रीय मंत्री तथा उनके काफिले के गुजरते ही वर्षा रूक गई। उनका रोड़वेज बस स्टेण्ड, कृषि उपज मण्डी समिति, तिलक नगर, राधा कृष्ण विहार, पहाड़िया चैराहा, कृष्णपुरी, गेगल सहित अनेक स्थानों पर स्वागत हुआ। इसमें भारतीय जनता पार्टी, मदनगंज व्यापार मण्डल, गणगौर महोत्सव समिति, सायंकालीन मिलन ग्रुप, अग्रवाल समाज, दशहरा मेला कमेटी जैसे कई संगठनों के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि शामिल थे। जेसीबी के माध्यम से पुष्प वर्षा भी की गई।
June 16, 2024
राष्ट्रीय न्यूज़: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पीएम-किसान के तहत लगभग 20 हजार करोड़ रुपये की 17 वीं किस्त जारी करने के संबंध में जानकारी दी। प्रधानमंत्री किसानों को पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त जारी करने तथा कृषि सखियों के रूप में 30 हजार से अधिक स्वयं सहायता समूहों को प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए 18 जून, 2024 को वाराणसी का दौरा करेंगे। यह कार्यक्रम केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश सरकार के कई अन्य मंत्री सहित कई प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे। प्रेस वार्ता के दौरान अपने संबोधन में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कृषि जैसे महत्वपूर्ण विभाग का दायित्व सौंपने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि विकसित भारत का संकल्प पूरा करने के लिए कृषि सबसे महत्वपूर्ण आधार है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की नींव है। आज भी रोजगार के सबसे ज्यादा अवसर कृषि के माध्यम से ही सृजित होते हैं। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि आज किसान देश के अन्न के भंडार भर रहा है। उन्होंने कहा कि पहले भी कृषि और किसान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है जिसके चलते किसानों के कल्याण के लिए अनेकों कदम उठाए गये और अभी भी प्रधानमंत्री ने पद ग्रहण करने के बाद सबसे पहले किसान सम्मान निधि की 17वीं किश्त किसानों को जारी करने को लेकर हस्ताक्षर किए। चौहान ने कहा कि तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद अपने सबसे पहले कार्यक्रम में पीएम किसान की बहुप्रतीक्षित 17वीं किस्त 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि, 9.26 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों को प्रधानमंत्री द्वारा वाराणसी से बटन के एक क्लिक से वितरित की जाएगी।
June 14, 2024
राष्ट्रीय न्यूज़: राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने लोकसभा के नए अध्यक्ष के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। 26 जून को लोकसभा अध्यक्ष के लिए चुनाव होगा। 18 वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू हो रहा है। शुरुआत में 2 दिन नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद लोकसभा के नए अध्यक्ष के नाम पर विचार-विमर्श किया जाएगा। भाजपा पहले पार्टी के स्तर पर लोकसभा के भावी अध्यक्ष का नाम तय करेगी, इसके बाद सहयोगी दलों के साथ उस नाम पर विचार-विमर्श किया जाएगा। अगर सहयोगी दल की तरफ से कोई सुझाव या मांग आती है, तो भाजपा फिर नए फॉर्मूले पर विचार करेगी। 24 जून से शुरू होने जा रहे 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दौरान भाजपा अपनी पार्टी के किसी सांसद के नाम को लेकर विपक्षी दलों से भी संपर्क साधेगी, ताकि सदन में सर्वसम्मति से लोकसभा के नए अध्यक्ष का चयन हो सके। अगर सरकार के प्रस्ताव को विपक्षी दल स्वीकार कर लेते हैं, तो चुनाव की नौबत नहीं आएगी लेकिन अगर विपक्ष अपनी तरफ से भी उम्मीदवार खड़ा करता है, तो 26 जून को लोकसभा में नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए मतदान हो सकता है। 27 तारीख को संसद के दोनों सदनों को राष्ट्रपति संबोधित करेंगे। इसी दिन सुबह 11 बजे राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा। यानि इससे पहले सभी नवनिर्वाचित लोकसभा सांसदों को शपथ दिलाने के साथ ही नए स्पीकर को भी चुन लिया जाएगा. 24 और 25 जून को प्रोटेम स्पीकर नए सांसदों को शपथ दिलवाएंगे।
June 13, 2024
राष्ट्रीय न्यूज़: ओडिशा के पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर के चारों द्वार गुरुवार 13 जून को मंगला आरती के दौरान श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के साथ उनका मंत्रिमंडल, पुरी के सांसद संबित पात्रा और बालासोर के सांसद प्रताप चंद्र सारंगी मौजूद रहे और सभी ने द्वार खुलने के बाद मंदिर की परिक्रमा की। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने चुनावी घोषणा को पूरा करते हुए पहली कैबिनेट बैठक में जगन्नाथ मंदिर के चारों द्वार खोलने का प्रस्ताव रखा था। प्रस्ताव पारित हो गया और गुरुवार सुबह 6:30 बजे सभी द्वार खोले गए। मंदिर के विकास के लिए 500 करोड़ रुपए के कॉर्पस फंड की भी घोषणा की गई है। कोरोना काल में पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की सरकार ने मंदिर के अश्व द्वार, व्याघ्र द्वार और हस्ति द्वार को बंद करने के आदेश दिए थे। सिर्फ सिंह द्वार ही खुला था, जिससे श्रद्धालु मंदिर में आते-जाते थे। इस कारण मंदिर में भारी भीड़ और लंबी कतारें लगी रहती थीं। श्रद्धालु लंबे वक्त से सभी द्वार खोलने की मांग कर रहे थे।
June 12, 2024
राष्ट्रीय न्यूज़: 18वीं लोकसभा के गठन के बाद नई दिल्ली में मंगलवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों ने अपने-अपने मंत्रालयों में पदभार ग्रहण किये। केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल राजस्थान के चारों सांसदों ने भी संबंधित मंत्रालयों में पदभार ग्रहण किया। जोधपुर से नवनिर्वाचित सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय में पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि देश में संस्कृति के क्षेत्र में पिछले दस वर्ष अभूतपूर्व रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन अनुसार नए सोपान तय करने के लिए हमारी टीम शानदार काम करती रहेगी। केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने आज ही केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय का पदभार भी ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दोनों ही विभागों के समन्वय की विकसित भारत के निर्माण में महती भूमिका है। उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकता रहेगी कि इन क्षेत्रों के विकास का समाज के हर वर्ग को लाभ मिले और इनके माध्यम से अंतिम कतार के नागरिक को भी प्रधानमंत्री मोदी के विजन से जुड़ाव महसूस हो। अलवर से नवनिर्वाचित सांसद भूपेंद्र यादव ने भी आज केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री का पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं कि मुझे फिर से इस मंत्रालय की जिम्मेदारी दी है। इस मंत्रालय द्वारा कई अहम कदम प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लिए गए हैं और हम पर्यावरण व विकास को साथ लेकर आगे बढ़ रहे है। उन्होंने कहा कि देश में जो ग्रीन इकोनॉमी है, उसे आगे बढ़ाने का काम हो रहा है, इसके साथ ही हम कई महत्वपूर्ण काम आगे भी करेंगे। बीकानेर से नवनिर्वाचित सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने भी आज नई दिल्ली में विधि एवं न्याय मंत्रालय में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ जनसेवा के लिए कृत संकल्पित हूँ।
June 12, 2024
राष्ट्रीय न्यूज़: तेलगु देशम पार्टी सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर चौथी बार शपथ ली। उनके बाद जनसेना प्रमुख और एक्टर पवन कल्याण ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। विजयवाड़ा में केसरपल्ली IT पार्क में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह सहित एनडीए के मंत्री और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद हैं। नई सरकार में मुख्यमंत्री नायडू और डिप्टी सीएम वन कल्याण सहित 25 मंत्रियों ने शपथ ली। टीडीपी के 20, पवन कल्याण सहित जनसेना के 3 और भाजपा के एक मंत्री शामिल होंगे। एक पद खाली रखा गया है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह सहित एनडीए के मंत्री और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved