Post Views 131
June 17, 2024
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम से मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारे में सरकार में तेज हो गई है।
आखिर मुख्यमंत्री शर्मा को दिल्ली में पीएम ने क्यों बुलाया ? भाजपा मुख्यालय में दो दिन तक लोकसभा की 11 सीटों की हार की समीक्षा हुई है। मुख्यमंत्री शर्मा पहले तो बैठक में मौजूद रहे और दूसरे दिन कुछ देर बैठने के बाद ब्यावर चले गए थे। राजनीतिक परिपेक्ष में मुख्यमंत्री शर्मा की पीएम मोदी से मुलाकात निश्चित तौर पर कोई नया राजनीतिक संदेश देने का काम हो सकता है ?
मुख्यमंत्री शर्मा ने पहले से तय प्री बजट बैठक को स्थगित करके दिल्ली पहुंचे। यहां उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्रीशर्मा ने बैठक में पीएम मोदी को लोकसभा चुनावों की परफोर्मेंस को लेकर फीडबैक दिया। साथ ही प्रदेश के आगामी बजट और योजनाओं को लेकर भी पीएम मोदी से चर्चा हुई।
लोकसभा चुनावों के बाद मुख्यमंत्री शर्मा पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे। लेकिन वहां दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हो पाई थी। ऐसे में सोमवार कोमुख्यमंत्री शर्मा और पीएम मोदी के बीच हुई मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है।
मुख्यमंत्री शर्मा शर्मा देर शाम तक जयपुर लौट सकते हैं। हालांकि उनका दिल्ली में ही रात्रि विश्राम का कार्यक्रम भी बन रहा हैं। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री शर्मा केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित कई केन्द्रीय नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved