Post Views 381
June 19, 2024
प्रधानमंत्री के दो दिन के दौरे को लेकर स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप के आला अफ़सरों के साथ साथ उत्तर प्रदेश पुलिस के पुलिस महानिदेशक और तमाम आला अफ़सर सुरक्षा में लगाए गए थे। इसके बावजूद जानकारी मिल रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के क़ाफ़िले में बढ़ी सुरक्षा चूक हुई है। PM मोदी की सुरक्षा में चूक PM मोदी के कार में बैठे रहते सुरक्षा में चूक को लेकर UP पुलिस सवालों के घेरे में है। विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक़ बुधवार दिन बार इस घटना को लेकर पुलिस महकमें में हलचल रही है और बैठकों का दौर जारी रहा। बताया जा रहा है कि दिल्ली से भी इस घटना को लेकर पूछताछ की गई है
मोहित अग्रवाल ने बताया कि घटना की सत्यता को लेकर जाँच की जा रही है। सत्यता प्रमाणित होने पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी दिल्ली से सवाल जवाब के बारे में पूछे जाने पर मोहित अग्रवाल ने कहा कि आधे घंटे पहली बात हुई है। वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने इससे ज़्यादा कुछ और जानकारी देने से मना कर दिया15 आईपीएस, 10 एडिशनल एसपी व 1700 पुलिसकर्मियों के भरोसे पीएम की सुरक्षा व्यवस्था थी। उत्तर प्रदेश प्रदेश पुलिस ने ये दावा किया था कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान परिंदा भी नहीं मार सकेगा। लेकिन PM की सुरक्षा में चूक की घटना की मिली जानकारी के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस की किरकिरी हो गई है।
इसके अलावा गैर जनपद से 10 एडिशनल एसपी, 27 डिप्टी एसपी, 15 इंस्पेक्टर, 200 सब इंस्पेक्टर और 1500 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल भी तैनात किए गए थे।
प्रधानमंत्री के आगमन पूर्व लालबहादुर शास्त्री अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक सड़क मार्ग से फ्लीट रिहल्सल कर परखी गईं थी। सुरक्षा व्यवस्थापीएम के काफिले में शामिल वाहन के माध्यम से सडक मार्ग के द्वारा कार्यक्रम स्थल से लेकर एयरपोर्ट तक डमी फ्लिट रिहर्सल किया गया ’ सीआईएसएफ के जवानो के द्वारा एक एक वाहनों की सघन जांच पड़ताल करने के बाद एयरपोर्ट के वीआईपी गेट से होते हुए एप्रन पर भेजा जाना था।
एयरपोर्ट से शाम 4:45 बजे पीएम का डमी फ्लीट सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुआ। डमी फ्लीट के माध्यम से अधिकारियों ने एयरपोर्ट और कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा का जायजा लिया।इससे पहले पिछले साल वाराणसी में रुद्राक्ष सेंटर के बाहर सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा एक युवक प्रधानमंत्री मोदी के क़ाफ़िले के सामने कूद गया था। प्रधानमंत्री एयरपोर्ट के लिए रवाना ही हुए थे। इसी दौरान एक युवा उनके काफिले के आगे कूद गया। वह पीएम की गाड़ी से बमुश्किल 10 फीट की दूरी पर था। पुलिसकर्मियों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved