Post Views 91
June 17, 2024
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस के संसदीय बोर्ड ने फैसला किया है कि राहुल गांधी रायबरेली से सांसद रहेंगे। ऐसे में वायनाड से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेंगी। यह जानकारी मल्लिकार्जुन खड़गे ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी के निवास पर बैठक हुई। उसमें फैसला किया गया है कि प्रियंका गांधी वायनाड से भी चुनाव लड़े, वहां के लोगों का प्यार भी उन्हें मिला है. इसलिए हमने यह तय किया है। अब राहुल गांधी मंगलवार को वायनाड से इस्तीफा दे देंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved