Post Views 1341
August 27, 2024
टाटा पावर अजमेर की "टीम निवारण" ने 17 वी CCQC क्वॉलिटी कॉन्सेप्ट दिल्ली चैप्टर में जीता गोल्ड मेडल अवॉर्ड्स
गौरतलब हैं की टाटा पावर अजमेर की फाइनेंस विभाग की टीम निवारण ने श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय कटरा जम्मू और कश्मीर में आयोजित 17 वी CCQC क्वॉलिटी कॉन्सेप्ट दिल्ली चैप्टर में जीता गोल्ड मेडल अवॉर्ड्स जीतकर इतिहास रच दिया, टाटा पावर अजमेर की फाइनेंस विभाग की टीम ने अपने 'प्रोजेक्ट निवारण' का नवाचार किया है, जिसका उद्देश्य वित्तीय लेनदेन में डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देना है इस प्रोजेक्ट के मुख्य मार्गदर्शक श्री भूपेंद्र शर्मा, चीफ़ फाइनेंस ऑफिसर टाटा पावर अजमेर के दिशानिर्देशन में फाइनेंस विभाग की सिमरन यादव, पूजा कारवानी, रेणु राठौर, गगन ठक्कर ने इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को इन हाउस वेब एप्लीकेशन के माध्यम से बनाया है जो वित्तीय कार्यप्रणाली को और अधिक डिजिटलाइज, पारदर्शी, समय उपयोगी, उपयोगी और आसान बनायेगा I
माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय कटरा जम्मू और कश्मीर में आयोजित 17 वी CCQC क्वॉलिटी कॉन्सेप्ट दिल्ली चैप्टर में देश की कई नामी सरकारी और प्राइवेट लिमिटेड कंपनीयो की टीमों ने अपना अपना प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया वही टाटा पावर अजमेर के फाइनेंस विभाग के प्रोजेक्ट निवारण की शानदार प्रस्तुति सिमरन यादव, पूजा करवानी और रेणु राठौड़ ने की ओर ' गोल्ड अवार्ड्स' जीतकर टाटा पावर अजमेर का नाम रोशन किया I
इस अवसर पर टाटा पावर अजमेर के सीईओ श्री सुनील कुमार शर्मा ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए अपनी टीम को शाबाशी देते हुए उत्साहवर्धन किया साथ ही बताया की टाटा पावर अजमेर के उपभोक्ताओ की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था और सुविधा को प्राथमिकता से सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इस प्रकार के कई नवाचार, तकनीकी कौशल प्रशिक्षण और क्वॉलिटी कॉन्सेप्ट जैसी प्रतियोगिताओं में ऑपरेशंस, कमर्शियल, फाइनेंस एवम आईटी की टीमों को भेजा जाता है I फाइनेंस विभाग का "प्रोजेक्ट निवारण" उसी कड़ी में एक है जो बेहद ख़ास है I टाटा पावर अजमेर प्रबंधन शहर के सभी उपभोक्ताओं को सभी प्रकार की विद्युत सेवाए प्रदान करने हेतु 24x7 सदैव प्रतिबद्ध है I
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved