March 10, 2018
March 12, 2018
March 11, 2018
March 6, 2018
February 2, 2018
January 15, 2018
January 7, 2018
क़लमकार: काफी लंबे समय से जब से अजमेर लोकसभा का उप चुनाव घोषित हुआ है, तब से ही कयास पर कयास लगाए जा रहे थे कि कौन भाजपा से और कौन कांग्रेस से चुनाव लड़ेगा? जहां तक भाजपा का सवाल है भाजपा के पास स्वर्गीय सांवरलाल जाट के पुत्र रामस्वरूप लांबा से बेहतर कोई और चेहरा इस उपचुनाव में दिखाई नहीं दे रहा था । समस्या यह भी थी कि सचिन पायलट जैसे मजबूत और कद्दावर कांग्रेस नेता का मुकाबला आखिर ऐसे किसी के भी हाथ में कैसे दे दिया जाए ? भारी मशक्कत के बाद कभी डॉक्टर पीके सारस्वत तो कभी डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी के नामों पर विचार होता रहा और पुनर्विचार करने के बाद भाजपा ने आज अपने पत्ते खोल कर दिवांगत जाट नेता सांवरलाल जाट के पुत्र रामस्वरूप लांबा के हाथ में लोकसभा उप चुनाव की कमान थमा दी है ।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved