Post Views 821
March 11, 2018
मोदीजी क्या ऐसे होगा भ्रष्टाचार मुक्त भारत ?
राजेन्द्र सिंह हीरा
अजमेर
मोदीजी राजस्थान सरकार को रोड़ी , डस्ट व पत्थरों की ओवरलोडिंग से NH 8 पर प्रतिदिन 7.5 करोड़ यानि कि महीने के 225 करोड़ रुपयों का नुकसान हो रहा है।
यह रकम जाती तो राजस्थान और हरियाणा के अफसरों की ज़ेब में है पर इसकी मार आम जनता पर पड़ती है।
मोदीजी राजस्थान सरकार छोटे छोटे कामों के लिये बजट की कमी से जूझ रही है , ऐसे में राजस्थान सरकार ओवरलोडिंग वाहनों पर सख्ती करके भ्रष्टाचार रोक कर सालाना 2700 करोड़ की कमाई कर सकती है।
मुझे नहीं पता कि सरकार की भी इस भ्रष्टाचार में लिप्तता है या नहीं लेकिन वसुन्धरा जी चाहें तो यह भ्रष्टाचार रुक सकता है और सरकार की आमदनी भी हो सकती है।
वो ऐसे कि हाईवे पर आने से पहले ही वाहनों की विभिन्न पॉइंट्स पर चेकिंग व वज़न होकर डिजिटल तरीके से चालान कट जाये उसके बाद ही वाहन हाईवे पर आए।
इससे जाम भी नहीं लगेगा और वसूली भी हो जाएगी।
एक और तरीका है एकबार अगर किसी वाहन का ओवरलोड का चालान कटा है और दूसरी बार वह वाहन ओवरलोडेड पाया जाता है तो उसे ज़ब्त कर लिया जाये।
लेकिन यह सब मोदीजी राजस्थान सरकार की इच्छाशक्ति पर निर्भर करता है।
मोदीजी उम्मीद करता हूँ आपके मार्गदर्शन में वसुन्धरा सरकार ओवरलोडिंग के इस भ्रष्टाचार को समाप्त कर अपने ख़ज़ाने के लिये सालाना 2700 करोड़ की आय अर्जित करेगी।
जयहिन्द।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved