For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 101966941
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: अजमेर डेयरी अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चौधरी को इण्डियन डेयरी एसोसिएशन फैलोशिप अवार्ड मिलने पर सम्मान के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया गया । |  Ajmer Breaking News: रसद विभाग द्वारा घरेलू एलपीजी सिलेण्डरों के अवैध उपयोग की सूचना पर श्रीनगर  क्षेत्र में घरेलू गैस सिलेण्डरों की धरपकड़ का अभियान चलाया गया। |  Ajmer Breaking News: जिला स्तरीय एनसीओआरडी समिति की बैठक आयोजित |  Ajmer Breaking News: भूमि संसाधन विभाग भारत सरकार के संयुक्त सचिव श्री कुणाल सत्यार्थी ने गुरूवार को विभिन्न स्थानों का निरीक्षण कर सर्वे रिसर्वे के संबंध में जानकारी ली। |  Ajmer Breaking News: पुष्कर में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन, भक्तिभाव में डूबी पवित्र नगरी |  Ajmer Breaking News: भैरव धाम राजगढ़ पर श्रद्धा और उल्लास के साथ भरा छठ मेला |  Ajmer Breaking News: सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाकर भावना भड़काने और अभद्र कमेंट और पोस्ट डालने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की मांग, |  Ajmer Breaking News: भारत सरकार द्वारा पारित वित्त विधेयक 2025 के भाग 4 में पेंशन संशोधित कानून के विरोध मे पेशनर्स एसोसिएशन राजस्थान के कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन, |  Ajmer Breaking News: जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने परिपक्व हुई राज्य बीमा पॉलिसी का किया पेमेंट इनिशिएट |  Ajmer Breaking News: ब्यावर में गैस रिसाव की दुखान्तिका, मंत्री श्री अविनाश गहलोत ने घायलों की जानी कुशलक्षेम | 

क़लमकार: जाट सहानुभूति  लहर से निपटने के लिए रघु नहीं पायलेट को होना चाहिए मैदान में

Post Views 921

January 9, 2018

??? ?????????  ??? ?? ?????? ?? ??? ??? ???? ?????? ?? ???? ????? ????? ???

*जाट सहानुभूति  लहर से निपटने के लिए रघु नहीं पायलेट को होना चाहिए मैदान में* 


काफी लंबे समय से जब से अजमेर लोकसभा का उप चुनाव घोषित हुआ है, तब से ही कयास पर कयास लगाए जा रहे थे कि कौन भाजपा से और कौन कांग्रेस से चुनाव लड़ेगा?


 जहां तक भाजपा का सवाल है भाजपा के पास स्वर्गीय सांवरलाल जाट के पुत्र रामस्वरूप लांबा से बेहतर कोई और चेहरा इस उपचुनाव में दिखाई नहीं दे रहा था । समस्या यह भी थी कि सचिन पायलट जैसे मजबूत और कद्दावर कांग्रेस नेता का मुकाबला आखिर ऐसे किसी के भी हाथ में कैसे दे दिया जाए ? भारी मशक्कत के बाद कभी डॉक्टर पीके सारस्वत तो कभी डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी के नामों पर विचार होता रहा और पुनर्विचार करने के बाद भाजपा ने आज अपने पत्ते खोल कर दिवांगत जाट नेता सांवरलाल जाट के पुत्र रामस्वरूप लांबा के हाथ में लोकसभा उप चुनाव की कमान थमा दी है । 

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने अभी तक अपने पत्ते जगजाहिर नहीं किए हैं। परंतु अघोषित रूप से यह माना जा रहा है कि अजमेर लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ रघु शर्मा होंगे ।

 रघु शर्मा अपने आप में कांग्रेस का एक बड़ा चेहरा है और कई सालों से जमीनी राजनीति से जुड़े रहे हैं केकड़ी विधायक रहे  रघु शर्मा के पास लगभग राजस्थान के हर कस्बे में अपनी टीम है । फिर भी जहां तक इस उपचुनाव में मुकाबले को देखा जा रहा है, तो यह मुकाबला सिर्फ कांग्रेस और बीजेपी या जाट और गैर जाट के बीच में नहीं है। मुकाबला सीधा-सीधा सांवरलाल जाट के निधन से उपजी सहानुभूति लहार और भावनाओं से जुड़े वोट बैंक के सामने मजबूती से पैर जमा कर खड़े होने वाले प्रत्याशी के बीच का है । बल्कि  मुकाबला है ही भावनाओं से जुड़ा हुआ ऐसे भावनात्मक माहौल में  जाट समाज और भाजपा के कार्यकर्ताओं में व दूरदराज गांव में जो सहानुभूति लहर उत्पन्न हुई है उस का मुकाबला कर पाना कांग्रेस के लिए इतना आसान नहीं होगा। डॉक्टर रघु शर्मा भी  बहुत ही कुशल रणनीतिकार है और बड़े ही अनुभवी राजनेता  भी  है ।  टीम भी अच्छी है परंतु फिर भी इस घटा घनघोर की तरह छाई हुई सहानुभूति लहर को चीरकर कांग्रेस को विजयश्री दिलाना डॉक्टर शर्मा के बस का नहीं दिखाई दे रहा है । ऐसे माहौल में यदि कांग्रेस को अपनी जीत दर्ज करानी है तो प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट को आने वाले समय में खुद के मुख्यमंत्री पद का मोह छोड़कर मैदान में आना चाहिए ताकि इस लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत निश्चित हो।यह बात और है कि पायलट को शायद यह लगता होगा कि इससे पायलट की मुख्यमंत्री पद की दावेदारी पर कोई असर पड़ेगा। जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है यदि पायलट जीत दर्ज कराते हैं तो उनका दावा और मजबूत हो जाएगा और अगर नहीं भी करा पाते हैं तो भी बड़ी आसानी से हाईकमान को यह समझाना संभव होगा की सहानुभूति लहर थी । जो भी हो यदि फिर भी  डॉ रघु शर्मा को यदि कांग्रेस अपना उम्मीदवार बनाती है तो यह डॉ रघु शर्मा के लिए एक बहुत बड़ा अवसर होगा कि वह अपने आप को एक बार फिर सिद्ध कर सके।

परंतु फिर भी यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि यदि कांग्रेस को जीत चाहिए तो प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट फीवर जीत इस उपचुनाव में दिलवा सकते हैं और रघु शर्मा नहीं।


नरेश राघानी

प्रधान संपादक


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved